Thursday, 17 April 2025

आजमगढ़ अतरौलिया बहू ने 10 वर्ष पुराने आशिक को बुलाया ससुराल रंगेहाथ पकड़े जाने पर पुलिस और गांव वालों की सहमति से मंदिर में करायी गयी अनोखी शादी


 आजमगढ़ अतरौलिया बहू ने 10 वर्ष पुराने आशिक को बुलाया ससुराल



रंगेहाथ पकड़े जाने पर पुलिस और गांव वालों की सहमति से मंदिर में करायी गयी अनोखी शादी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया। एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी को अपनी ससुराल बुलाया, जब महिला के ससुर और अन्य परिवार के लोग गेहूं काट के घर लौटे, तो उन्होंने अपनी बहू और उसके आशिक को घर में एक साथ देखा। इसके बाद ससुर ने तुरंत गांववालों और पुलिस को सूचना दे दी।


मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर गांववालों से पूछताछ की। फिर पुलिस और गांव वालों की आपसी सहमति से मामला शांत कराने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनी। गांववालों और पुलिस के सहमति से दोनों की शादी का फैसला लिया गया और शाम होते-होते दोनों को स्थानीय सम्मो माता मंदिर में एक-दूसरे से शादी के बंधन में बांध दिया गया।


 मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के चत्तुरपुर मधई पट्टी गांव का है, जहां गांव निवासी अमित कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद की शादी अभी 6 माह पूर्व ही 2024 में अंबेडकर नगर जनपद के जैतपुर थाना अंतर्गत प्रतापपुर कला गांव निवासी शिवपाल निषाद की पुत्री मंजू के साथ हुई थी। कुछ दिन पहले ही पति अमित कुमार के चाचा का देहांत हो गया तो इसी बीच बहू भी अपनी ससुराल चत्तुरपुर मधईपट्टी आई थी। सुनसान मौका देख बहु मंजू ने अपने 10 वर्ष पुराने आशिक संजय निषाद पुत्र रामानंद जो इसके मायके का ही रहने वाला था उसे अपने घर बुला लिया। गेहूं की कटाई कर परिजन जब घर वापस आए तो दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। 


मंजू और उसके आशिक संजय ने बताया कि दोनों पिछले 10 वर्षों से हमेशा एक-दूसरे से संपर्क में थे, और अब उन्होंने एक साथ अपना नया जीवन शुरू करने का निर्णय भी ले लिया था। पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाया और फिर सभी पक्षों की सहमति से मंदिर में उनकी शादी करवा दी गयी।

आजमगढ़ कार से खतरनाक स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो वायरल 4 कार में से 2 का पुलिस ने लगाया पता, 2 की तलाश जारी


 आजमगढ़ कार से खतरनाक स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो वायरल



4 कार में से 2 का पुलिस ने लगाया पता, 2 की तलाश जारी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में खतरनाक स्टंटबाजी का मामला सामने आया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और एक कस्बे में तेज रफ्तार कार में सवार युवकों का स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक कार की खिड़कियों से बाहर लटककर और हाथ लहराकर खतरनाक तरीके से स्टंट करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया है। पुलिस युवकी की तलाश कर रही है। चार कार में से दो का पुलिस ने पता लगा लिया है। दो की तलाश जारी है।


 वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद और कई काली रंग की कार तेज गति से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फरार्टा भर रही है। कार की खिड़कियों से युवक बाहर निकलकर बैठे हैं, जबकि एक अन्य युवक कार की छत पर बैठकर हुड़दंग मचा रहा है। कार चालक भी तेज गति से गाड़ी को खतरनाक तरीके से चला रहा है, जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। पीछे से आ रहे उनके साथी की ओर से इसका रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। 


वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी यातायात विवेक त्रिपाठी ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने वीडियो में दिख रही कार के नंबर के आधार पर वाहन को ट्रेस करना शुरू कर दिया। चार कार में दो कार को ट्रेस कर लिया गया है। बाकी की तलाश जारी है। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की ओर से वीडियो डाला गया है। उनमे तीन चार वीडियो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की है। एक जनपद के किसी कस्बे का वीडियो है। दो वाहनों की पहचान हो चुकी है। एक इस जनपद का पंजीकरण है। दूसरा अन्य जनपद का पंजीकरण है।


इस मामले में कार्रवाई करने के लिए यातायात उपनिरीक्षक को सौंपा गया है। सभी वाहनों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। इस प्रदर्शन में शामिल वाहनों पर भारी जुमार्ना लगाया जाएगा। काफिला बनाकर स्टंट करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।- विवेक त्रिपाठी, एसपी यातायात आजमगढ़

आजमगढ़ शहर कोतवाली/मुबारकपुर प्रेम ने तोड़ी धर्म की दीवार, मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी संग रचाई शादी राजा बाबू को वरमाला पहनाकर सदमा नूरी बनी रानी


 आजमगढ़ शहर कोतवाली/मुबारकपुर प्रेम ने तोड़ी धर्म की दीवार, मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी संग रचाई शादी




राजा बाबू को वरमाला पहनाकर  सदमा नूरी बनी रानी



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ प्यार में न मजहब की दीवारें टिकती हैं, न सामाजिक बंधन। ऐसा ही एक नजारा आजमगढ़ में देखने को मिला, जहां मुस्लिम युवती सदमा नूरी ने अपने हिंदू प्रेमी राजा बाबू प्रजापति के साथ सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की। शादी के बाद सदमा ने अपना नाम बदलकर रानी रख लिया। यह विवाह शहर के पुरानी कोतवाली स्थित शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ, जिसमें विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने साक्षी की भूमिका निभाई और नवदंपति को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।


मुबारकपुर थाना क्षेत्र के निवासी राजा बाबू और सदमा नूरी का प्रेम फरवरी 2025 में परवान चढ़ा। तीन महीने के प्रेम के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया, लेकिन धर्म आड़े आ गया। राजा बाबू, जो विहिप के कार्यकर्ता हैं, ने अपने संगठन से मदद मांगी। गुरुवार को पहले कोर्ट मैरिज हुई और फिर शिव मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से शादी संपन्न हुई। राजा बाबू ने रानी की मांग में सिंदूर भरा, दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और एक-दूसरे को जयमाला पहनाई।


शादी में राजा बाबू के परिजन मौजूद थे, लेकिन रानी के परिवार वाले शामिल नहीं हुए। नवदंपति शादी के बाद बेहद खुश नजर आए। विहिप के प्रांत संयोजक (गोरखपुर क्षेत्र) गौरव रघुवंशी ने बताया, "राजा बाबू हमारे कार्यकर्ता हैं। उन्होंने सदमा से प्रेम और शादी की इच्छा जताई थी। धर्म की अड़चन को दूर कर आज कोर्ट और मंदिर में उनकी शादी संपन्न हुई।"

आजमगढ़ बूढनपुर 10 हजार घूस लेते तहसीलदार के पेशकार को एंटी करप्शन ने दबोचा किसी कार्य के एवज में 50 हजार की मांगी थी रिश्वत


 आजमगढ़ बूढनपुर 10 हजार घूस लेते तहसीलदार के पेशकार को एंटी करप्शन ने दबोचा



किसी कार्य के एवज में 50 हजार की मांगी थी रिश्वत



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बूढनपुर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के पेशकार राजवंश उर्फ चंदन बाबू को ₹10,000 की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कप्तानगंज थाने के अंतर्गत की गई, जहां मामले की जांच और कार्यवाही जारी है।


जानकारी के अनुसार, चंदन बाबू ने पीड़ित से किसी कार्य के एवज में ₹50,000 की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर चंदन बाबू को ₹10,000 की घूस लेते मौके पर दबोच लिया। इस मामले में तहसीलदार और उनके स्टेनो राजबहादुर का नाम भी सामने आया है, जिनके खिलाफ जांच चल रही है।


एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई और आरोप सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। चंदन बाबू को गिरफ्तार कर कंधरापुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस और विजिलेंस टीम अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। इस घटना से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है, और कर्मचारियों में खलबली का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।