Thursday, 17 April 2025

आजमगढ़ बूढनपुर 10 हजार घूस लेते तहसीलदार के पेशकार को एंटी करप्शन ने दबोचा किसी कार्य के एवज में 50 हजार की मांगी थी रिश्वत


 आजमगढ़ बूढनपुर 10 हजार घूस लेते तहसीलदार के पेशकार को एंटी करप्शन ने दबोचा



किसी कार्य के एवज में 50 हजार की मांगी थी रिश्वत



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बूढनपुर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के पेशकार राजवंश उर्फ चंदन बाबू को ₹10,000 की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कप्तानगंज थाने के अंतर्गत की गई, जहां मामले की जांच और कार्यवाही जारी है।


जानकारी के अनुसार, चंदन बाबू ने पीड़ित से किसी कार्य के एवज में ₹50,000 की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर चंदन बाबू को ₹10,000 की घूस लेते मौके पर दबोच लिया। इस मामले में तहसीलदार और उनके स्टेनो राजबहादुर का नाम भी सामने आया है, जिनके खिलाफ जांच चल रही है।


एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई और आरोप सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। चंदन बाबू को गिरफ्तार कर कंधरापुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस और विजिलेंस टीम अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। इस घटना से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है, और कर्मचारियों में खलबली का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment