Tuesday, 8 July 2025

आजमगढ़ बिजली निजीकरण के खिलाफ 9 जुलाई को पूरे दिन देशव्यापी सांकेतिक हड़ताल 10 राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों ने भी इस निर्णय को निरस्त करने की मांग की


 आजमगढ़ बिजली निजीकरण के खिलाफ 9 जुलाई को पूरे दिन देशव्यापी सांकेतिक हड़ताल



10 राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों ने भी इस निर्णय को निरस्त करने की मांग की



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर 9 जुलाई 2025 को देश भर के लगभग 27 लाख बिजली कर्मचारी उत्तर प्रदेश में बिजली निजीकरण के विरोध में एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। इस हड़ताल में उत्तर प्रदेश के एक लाख से अधिक बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता कार्यालयों व कार्यस्थलों के बाहर व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, आजमगढ़ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह हड़ताल मुख्य रूप से भारत सरकार और राज्य सरकार की निजीकरण नीति के खिलाफ है।


संघर्ष समिति ने बताया कि 9 जुलाई 2025 की हड़ताल में बिजली क्षेत्र के अलावा रेल, बैंक, बीमा, बीएसएनएल, डाक, केंद्र व राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों और निजी कारखानों के लगभग 25 करोड़ कर्मचारी व मजदूर शामिल होंगे। यह हड़ताल निजीकरण के विरोध में ऐतिहासिक होगी। समिति ने मांग की है कि भारत सरकार हस्तक्षेप कर उत्तर प्रदेश सरकार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का फैसला वापस लेने का निर्देश दे। 10 राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों ने भी इस निर्णय को निरस्त करने की मांग की है।


आजमगढ़, मऊ और बलिया में बिजली कर्मचारी पूरे दिन कार्यस्थलों के बाहर निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उपभोक्ताओं को असुविधा न हो, इसके लिए प्रत्येक जनपद में एक टीम गठित की गई है। समिति ने जनता, किसानों, युवाओं, बेरोजगारों और सभी विभागों के कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की। 


आज लालगंज खंड में आयोजित विरोध सभा में प्रभु नारायण पांडेय, अशेष, शशिकांत, अजय, संतोष, जय प्रकाश यादव, वेद प्रकाश यादव, रवि शंकर गुप्ता, रोशन यादव, काशी नाथ गुप्ता, नीरज त्रिपाठी, धीरज पटेल, रमाकांत यादव, चन्द्रशेखर यादव, तुषार श्रीवास्तव, संदीप चंद्र, अजय यादव, आकाश, अम्बर यादव आदि मौजूद रहे।

आजमगढ़ कंधरापुर महिला की हत्या मामले में तांत्रिक चंदू और पत्नी शबनम गिरफ्तार 2 अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें कर रही छापेमारी


 आजमगढ़ कंधरापुर महिला की हत्या मामले में तांत्रिक चंदू और पत्नी शबनम गिरफ्तार



2 अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें कर रही छापेमारी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में तांत्रिक चंदू और उसकी पत्नी शबनम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतक महिला के पिता बलिराम यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 6 जुलाई 2025 की रात लगभग 8 बजे चंदू, उसकी पत्नी शबनम और दो अन्य अज्ञात सहयोगियों ने उनकी बेटी को तंत्र-मंत्र के बहाने घर से बुलाया। इसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर तंत्र विद्या का हवाला देकर उसका गला घोट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।



घटना की जानकारी मिलते ही कंधरापुर थाने की पुलिस ने चंदू, शबनम और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने अवती पहलवानपुर गांव से चंदू और शबनम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया है, जबकि दो अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है, और ग्रामीणों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


https://www.news9up.com/2025/07/1.html

एटा काट दिया लड़की का गला, प्रेमी ने गुस्से में खोया आपा, 2 KM पैदल चलकर पहुंचा घर प्रेमिका का फोन बिजी होने से भड़का गुस्सा, काजल की हरकत बनी हत्या की वजह


 एटा काट दिया लड़की का गला, प्रेमी ने गुस्से में खोया आपा, 2 KM पैदल चलकर पहुंचा घर


प्रेमिका का फोन बिजी होने से भड़का गुस्सा, काजल की हरकत बनी हत्या की वजह



उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सभी को स्तब्ध कर दिया। थाना सकरौली के गांव बारा समसपुर में एक युवती की बेरहम हत्या का मामला सामने आया, जिसमें आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को कैंची से ताबड़तोड़ प्रहार कर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया।


अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के अनुसार, 4 जून 2025 की सुबह गांव बारा समसपुर में एक युवती का शव उसके बेड के पास मिला। युवती की गर्दन पर किसी नुकीली वस्तु से कई बार प्रहार किए गए थे, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना सकरौली पुलिस, जलेसर और अवागढ़ थाना प्रभारी के साथ ही एसएसपी श्याम नारायण सिंह मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।


पुलिस ने थाना सकरौली, सर्विलांस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई से रविवार तड़के 3 बजे आरोपी रोहित उर्फ अर्जुन कुमार, निवासी गांव तखावन, को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रोहित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और हत्या की चौंकाने वाली वजह बताई।


रोहित ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से मृतका काजल के साथ प्रेम संबंध में था। हाल ही में काजल की शादी तय होने के बाद उसने रोहित से दूरी बनानी शुरू कर दी थी और उसका फोन अक्सर व्यस्त रहता था। 4 जून की रात करीब 10 बजे तक दोनों के बीच फोन पर बात हुई, लेकिन इसके बाद काजल ने कॉल काट दिया और बार-बार कॉल करने पर फोन व्यस्त रहा। गुस्से में रोहित रात में करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर काजल के घर पहुंच गया।


वह चुपके से काजल के कमरे में घुसा और बात करने की कोशिश की। लेकिन काजल ने उसकी बात अनसुनी कर अपने मंगेतर से फोन पर बात शुरू कर दी और रोहित को धक्का मारकर अनदेखा किया। इससे नाराज रोहित ने पास रखी कैंची उठाई, काजल का मुंह दबाया और उसे जमीन पर गिराकर गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी।


रोहित ने पुलिस को बताया कि पिछले तीन वर्षों में काजल के परिजनों ने पांच बार उसकी शादी तय की थी, लेकिन हर बार रोहित के कहने पर काजल ने शादी से इनकार कर दिया। एक बार तो शादी पक्की हो गई थी और सावन में सामान भी भेजा जा चुका था, लेकिन तब भी काजल ने रोहित के कहने पर शादी तोड़ दी थी। इस बार, हालांकि, काजल शादी के लिए राजी थी, जिससे रोहित नाराज था और सिर्फ बात करना चाहता था।


पुलिस ने आरोपी रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है और प्रेम संबंधों में विश्वासघात और हिंसा के खतरों को फिर से उजागर किया है।

आजमगढ़ कंधरापुर तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान महिला की मौत, सोखा पर हत्या का आरोप संतान प्राप्ति के लिए सोखा ने लिया था 1 लाख रुपये का ठेका


 आजमगढ़ कंधरापुर तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान महिला की मौत, सोखा पर हत्या का आरोप



संतान प्राप्ति के लिए सोखा ने लिया था 1 लाख रुपये का ठेका


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव निवासी 35 वर्षीय अनुराधा यादव की रविवार शाम तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अनुराधा की शादी 2014 में तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव में हुई थी, लेकिन 10 साल बाद भी उसे संतान नहीं हुई थी। संतान प्राप्ति के लिए वह अपनी मां के साथ गांव की हरिजन बस्ती में तांत्रिक सोखा के पास गई थी।


परिजनों के अनुसार, रविवार शाम करीब 6 बजे अनुराधा अपनी मां के साथ सोखा के घर पहुंची। आरोप है कि सोखा और उसके चार-पांच सहयोगियों ने अनुष्ठान के नाम पर अनुराधा के बाल खींचे, गला और मुंह जोर से दबाया। परिजनों का दावा है कि उसे नाले और लैट्रिन का गंदा पानी भी पिलाया गया। अनुराधा की मां ने विरोध किया, लेकिन सोखा ने दावा किया कि यह अनुष्ठान अनुराधा पर किसी "छाया" के प्रभाव को दूर करने के लिए जरूरी है। कुछ देर बाद अनुराधा की तबीयत बिगड़ गई। सोखा और उसके सहयोगी उसे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां रात 9 बजे के करीब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


अनुराधा की मौत के बाद तांत्रिक सोखा शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को मौके पर लाकर सोखा की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलते ही कंधरापुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। बाद में सोखा खुद थाने पहुंच गया, जबकि उसके सहयोगियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।


परिजनों ने आरोप लगाया कि सोखा ने संतान प्राप्ति के लिए 1 लाख रुपये का ठेका लिया था, जिसमें से 22,000 रुपये एडवांस के रूप में ले चुका था। ग्रामीणों का कहना है कि सोखा ने अपने घर पर कई मंदिर और मूर्तियां स्थापित कर तंत्र-मंत्र का धंधा चला रखा था। उसका पूरा परिवार इस गैंग में शामिल था और दूर-दूर से लोग उसके पास आते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अनुराधा अपने परिवार में दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सोखा के सहयोगियों की तलाश में जुटी है।


https://www.news9up.com/2025/07/2.html