Monday, 29 September 2025

आजमगढ़ सिधारी बच्चों के झगड़े से शुरू हुए बवाल ने लिया हिंसक रूप सूचना पर पहुंचे पुलिस पर पत्थरबाजी, महिला सिपाही घायल, 4 हिरासत में


 आजमगढ़ सिधारी बच्चों के झगड़े से शुरू हुए बवाल ने लिया हिंसक रूप


सूचना पर पहुंचे पुलिस पर पत्थरबाजी, महिला सिपाही घायल, 4 हिरासत में



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में रविवार रात एक मामूली चोरी का विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। रात करीब आठ बजे दो बच्चों के बीच चोरी के आरोप को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गया। एक पक्ष के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया।


सूचना मिलने पर डायल 112 की पीआरवी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन हालात बेकाबू हो गए। दलित बस्ती के कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसमें पीआरवी वाहन का शीशा टूट गया और एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई। बताया गया कि ग्रामीणों ने चोरी के शक में एक युवक को पकड़ा था, जिसके बाद उसके परिजनों ने ग्रामीणों और पुलिस पर हमला बोल दिया। अतिरिक्त पुलिस बल की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया गया।


पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया। थाना प्रभारी हिमेंद्र सिंह ने बताया कि पत्थरबाजी करने वालों की वीडियोग्राफी के आधार पर चिन्हित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

आजमगढ़ शहर कोतवाली पूजा सिंह सहित 3 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा भगदड़ की अफवाह फैलाने पर आयोजक की तहरीर पर हुई कार्रवाई


 आजमगढ़ शहर कोतवाली पूजा सिंह सहित 3 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा


भगदड़ की अफवाह फैलाने पर आयोजक की तहरीर पर हुई कार्रवाई


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के डीएवी इंटर कॉलेज में 27 सितंबर को आयोजित गरबा महोत्सव के आयोजक प्रवीण सोनकर ने पथराव की अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई है। प्रवीण ने बताया कि उनका कार्यक्रम अनुमति के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस प्रशासन भी मौजूद था।


प्रवीण सोनकर ने पूजा सिंह, सान्वी मौर्या और अभिषेक यादव उर्फ अभि पर प्रतिस्पर्धा और जलन के चलते उनके कार्यक्रम को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि इन लोगों ने पहले भी उनके कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी दी थी और अब भ्रामक सूचनाएं फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।


प्रवीण ने थाना प्रभारी कोतवाली, आजमगढ़ को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने और उचित कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने पूजा सिंह, सान्वी मौर्या और अभिषेक यादव उर्फ अभि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


आजमगढ़ के काशीराम आवास निवासी प्रवीण सोनकर ने डीएवी इंटर कॉलेज में 27 सितंबर 2025 को गरबा महोत्सव का आयोजन किया था, जिसके लिए उपजिला मजिस्ट्रेट सदर से अनुमति ली गई थी। कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रवीण का दावा है कि उनके कार्यक्रम की सफलता से जलन के कारण पूजा सिंह, सान्वी मौर्या और अभिषेक यादव ने पथराव की झूठी अफवाह फैलाई। प्रवीण ने पुलिस से इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।