आजमगढ़ रौनापार घर में घुसा विशाल घड़ियाल, परिवार में मचा हड़कंप
ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव में एक व्यक्ति के घर में घड़ियाल घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीणों और वन विभाग की टीम को घड़ियाल को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करते देखा जा सकता है। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गई, जिसके चलते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
मंगलवार रात करीब 10 बजे हैदराबाद गांव निवासी सहेंद्र पुत्र गुल्लू के घर में अचानक एक घड़ियाल घुस आया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार के सदस्य सावधानीपूर्वक घर से बाहर निकले और ग्रामीणों को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घड़ियाल को रेस्क्यू किया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों का मानना है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण घड़ियाल नदी से बहकर गांव में पहुंचा होगा।