Sunday, 14 September 2025

आजमगढ़ फूलपुर डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 2 गंभीर घटना के बाद डीसीएम चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी


 आजमगढ़ फूलपुर डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 2 गंभीर




घटना के बाद डीसीएम चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया कुँवर नदी पुल के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर शाहगंज की ओर से आ रहे थे और सामने से आ रही एक डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतक की पहचान बीरेंद्र (25 वर्ष), पुत्र राजमनि, निवासी बैरमपुर, थाना तहबरपुर, के रूप में हुई है। घायलों में शनि (20 वर्ष), पुत्र रमेश, निवासी बैरमपुर, थाना तहबरपुर, और कौशल राजभर (22 वर्ष), पुत्र बनवारी, निवासी माहुल, थाना अहरौला, शामिल हैं।


 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद डीसीएम चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही अम्बारी पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल फूलपुर सीएचसी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक बीरेंद्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस फरार डीसीएम चालक की तलाश में जुट गई है।

आजमगढ़ फूलपुर उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर अनिवार्य, नए कनेक्शन पर बढ़ा खर्च इस बदलाव से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ना तय


 आजमगढ़ फूलपुर उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर अनिवार्य, नए कनेक्शन पर बढ़ा खर्च



इस बदलाव से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ना तय



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र के सुदनीपुर विद्युत सबस्टेशन के अंतर्गत नए बिजली उपभोक्ताओं को अब कनेक्शन के लिए 872 रुपये की जगह 6016 रुपये खर्च करने होंगे। साथ ही, पुराने उपभोक्ताओं के घरों में भी पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस बदलाव से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ना तय है।


प्रदेश सरकार के निर्देश पर फूलपुर विद्युत उपखंड क्षेत्र, जिसमें सुदनीपुर, फूलपुर ग्रामीण, गद्दोपुर और बरईपुर विद्युत उपकेंद्र शामिल हैं, के 41,500 उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उपखंड अधिकारी भूप सिंह के नेतृत्व में 13 सितंबर से स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य शुरू हुआ। पुराने उपभोक्ताओं को मीटर बदलने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन नए सिंगल फेज कनेक्शन के लिए अब 6016 रुपये का भुगतान करना होगा।



इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन लेने की लागत 7,000 से 8,000 रुपये तक पहुंच सकती है। अब ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी शहरी क्षेत्रों की तरह बिजली बिल का भुगतान करना होगा। सरकार ने किसानों और व्यापारियों के बीच कोई भेदभाव नहीं रखा है, सभी के लिए स्मार्ट मीटर अनिवार्य होगा। उपखंड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि कस्बों और गांवों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इससे बिजली बिल से संबंधित शिकायतों में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिलेगी।