Tuesday, 19 November 2024

आजमगढ़ शहर कोतवाली 80 लाख के धोखाधड़ी का मामला आया सामने कोतवाली पुलिस ने 34 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा


 आजमगढ़ शहर कोतवाली 80 लाख के धोखाधड़ी का मामला आया सामने


कोतवाली पुलिस ने 34 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे शहर कोतवाली पुलिस ने 80 लाख के धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए 34 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन पर फर्जी तरीके से लोन दिलाने के नाम पर पैसे हड़पने का आरोप है। पुलिस ने यह कार्रवाई रागिनी कपूर पत्नी सोनू सिंह कपूर निवासी दलसिंगार (कटरा), थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ की तहरीर पर की है।


 रागिनी कपूर ने पूर्व में कोतवाली में दी गई अपनी तहरीर में बताया कि वह सन 2011 से महिलाओं का समूह एकत्र करके संस्था चलाती थी। समूह के नाम से ऋण दिलाने के लिए अश्वनी कुमार उर्फ मनोहर मौर्य पुत्र दयाशंकर साकिन जाफरपुर मुण्डा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ (स्पेशियल कम्पनी मैनेजर जाफरपुर मुण्डा) सहित 34 लोगों ने अलग-अलग तिथियों पर पीड़िता व समूह की महिलाओं से मुलाकात किये और भरोसा दिलाते हुए कहे कि तुम्हारे और समूह की महिलाओं के नाम से करोड़ों रुपया ऋण बैंक के मैनेजर से मिलकर स्वीकृत करा देंगे।


 पीड़िता व समूह की महिलाएं उपरोक्त लोगों के झांसे में आ गयी। इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए पीड़िता व अन्य समूह की महिलाओं से करीब 8000000/- (अस्सी लाख रुपये) धोखाधड़ी करके प्राप्त करते हुए कई करोड़ों रुपये का आजमगढ़ जिले के अलग-अलग बैंकों से समूह की अलग-अलग महिलाओं के नाम से ऋण स्वीकृत कराकर रुपया हड़प लिये।


 उपरोक्त लोगों ने मेरा व समूह की महिलाओं का बैंक में खाता खुलवाते समय ही बैंक प्रबन्धक के साथ मिलकर साजिश के तहत चेक बुक जारी करवाते समय चेकबुक पर हस्ताक्षर करवा लिया था और उसी हस्ताक्षर युक्त के सहारे स्वीकृत हुये ऋण को अपने सम्बन्धित फर्म व दुकानदारों के नाम से रुपया भेज कर उनसे नगद रुपया प्राप्त कर लेते थे। इतना ही नहीं मुझे और समूह की महिलाओं को लगातार बैंक में बुलाते थे और कहते थे कि जल्दी ही ऋण पास हो जायेगा, जबकि ऋण पूर्व में ही स्वीकृत हो चुका होता था। 


इस तरह मेरे व समूह की महिलाओं का करोड़ों रुपये धोखाधडी जालसाजी कर हड़प लिये। इस बाबत जब उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया तब हम लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी गई। कोतवाली पुलिस ने रागिनी कपूर की तहरीर पर 34 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 632/2024 अंतर्गत धारा 120B,406,420,506, भा0द0स0 के तहत दर्ज किया है।

आजमगढ़ सिधारी डेढ़ लाख के चोरी के जेवर के साथ 2 गिरफ्तार चोरी की 3 घटनाओं का पर्दाफाश, अवैध असलहा और कारतूस बरामद


 आजमगढ़ सिधारी डेढ़ लाख के चोरी के जेवर के साथ 2 गिरफ्तार


चोरी की 3 घटनाओं का पर्दाफाश, अवैध असलहा और कारतूस बरामद




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना पुलिस ने लूट की घटना का पदार्फाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूट के जेवरात (कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए) व 11 हजार रूपये नकदी सहित अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है।


 पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के अनुसार इन्द्रेश गोंड पुत्र महेश गोंड ग्राम पुनापार थाना घोसी जिला मऊ हाल पता- ननिहाल उमेश गोंड पुत्र खुरचन गोंड ग्राम शाहगढ़ थाना सिधारी ने तहरीर देकर अवगत कराया था 03 नवंबर को रात्रि तीन बजे के करीब तीन अज्ञात लोग घर के पीछे से चैनल का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और नानी को मारने पीटने लगे, बीच बचाव करने आए अन्य परिजनों को भी बदमाशों द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान अभियुक्तों द्वारा घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर 13 थान सोने और 8 थान चांदी, नानी का 3 थान सोने का व 2 थान चांदी का गहना व पांच बैग व दो अटैची उठा ले गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी।


 मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार वर्मा ने घटना में शामिल अभियुक्तों को बैठौली पुल से मंगलवार के दोपहर लगभग 1:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों में टेनी उर्फ सरताज आलम पुत्र गुड्डू उर्फ आविद साकिन आदर्श नगर, शेरु उर्फ मो महफुज पुत्र मो० अजीज निवासी खास बाजार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को लूट के जेवर और दो तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्तों ने अन्य चोरी की दो घटनाओं को भी अंजाम देना स्वीकार किया है।

भदोही सपा विधायक के घर हुई कुर्की की कारवाई साइकिल, कुर्सी, मेज के साथ कटोरी- चम्मच भी उठा ले गई पुलिस सपा विधायक की पत्नी पर दर्ज हुआ है एक और मुकदमा


 भदोही सपा विधायक के घर हुई कुर्की की कारवाई



साइकिल, कुर्सी, मेज के साथ कटोरी- चम्मच भी उठा ले गई पुलिस


सपा विधायक की पत्नी पर दर्ज हुआ है एक और मुकदमा




उत्तर प्रदेश के भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के मालिकाना मोहल्ले स्थित आवास पर पहुंची पुलिस ने सोमवार को कुर्की की कार्रवाई की। टीम ने विधायक आवास में रखे घरेलू सामनों की कुर्की की। विधायक की पत्नी सीमा बेग के फरार होने और नोटिस के बाद भी उपस्थित न होने पर कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया था। टीम देर शाम तक कुर्की की कार्रवाई करती रही।


सपा विधायक के मालिकाना मोहल्ले स्थित मकान के तीसरे मंजिल के एक कमरे में आठ सितंबर 2024 को नौकरानी नाजिया ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। मामले में पुलिस ने विधायक जाहिद बेग के साथ उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम बेग पर बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी, आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद सपा विधायक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।


सपा विधायक इस समय प्रयागराज के नैनी और उनका बेटा जईम वाराणसी जेल में बंद हैं। दूसरी तरफ अदालत ने छह अक्तूबर 2024 को नोटिस जारी करते हुए फरार चल रही विधायक की पत्नी सीमा बेग को 15 अक्तूबर तक उपस्थित होने का आदेश दिया था। कोर्ट की नोटिस के बाद सीमा बेग के उपस्थित न होने पर 14 नवंबर 2024 को कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सोमवार को विधायक आवास पहुंची टीम ने विधायक आवास के घरेलू सामानों का कुर्क किया। कुर्की के दौरान कोतवाली अश्वनी त्रिपाठी, विवेचक कमलेश कुमार के साथ महिला और पुरूष पुलिस टीम मौजूद रही।


कोर्ट के आदेश की अवहेलना के मामले में पुलिस ने सपा विधायक की पत्नी सीमा बेग पर धारा 209 के तहत कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर मुकदमा दर्ज किया है। विवेचक कमलेश कुमार की तहरीर पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।


पुलिस टीम सपा विधायक के आवास पर देर शाम तक कुर्की की कार्रवाई करती रही। करीब दो बजे शुरू हुई कुर्की की कार्रवाई में शाम छह बजे तक दो वाहनों से सामान को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। वहीं तीसरे वाहन में सामान लादे जा रहा थे। बताया जा रहा है कि पुलिस करीब तीन वाहनों से विधायक आवास के सामनों को जब्त किया। पुलिस टीम ने कुर्की कार्रवाई करते हुए विधायक आवास से तख्त, साइकिल, मेज, कुर्सी, इन्वर्टर, बैटरी, पंखे, बर्तन स्टैंड, घड़ी, साज सज्जा के सामान, कुछ बर्तन, डाइनिंग टेबल, कप्यूटर टेबल समेत कुल तीन गाड़ी घरेलू सामानों को जब्त किया गया। एडिशन एसपी डॉ. तेजबीर सिंह ने बताया कि सामानों की अनुमानित कीमत अभी बता पाना मुश्किल है। सामानों की लिस्टिंग की जा रही है। उसका अनुमानित राशि का अंदाजा लगाया जा सकेगा। बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कुर्की की कार्रवाई की गई है।