आजमगढ़ दीदारगंज मतांतरण के आरोप में देवर-भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछ ताछ कर रही हैं- चिराग जैन एसपी ग्रामीण
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फुलेश गांव में मतांतरण के मामले में पुलिस ने एक देवर और भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव के रोशनलाल राजभर की लिखित शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
रोशनलाल ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि गांव की गीता राजभर के घर पर आयोजित सत्संग के दौरान हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि सत्संग में महिलाओं और बच्चों को भूत-प्रेत ठीक करने के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा था। इसके साथ ही पैसे का लालच देकर मतांतरण के लिए दबाव बनाया गया। रोशनलाल ने यह भी आरोप लगाया कि गीता राजभर का सहयोग उनके देवर चंद्रेश राजभर कर रहे थे। शिकायत के आधार पर दीदारगंज पुलिस ने गीता राजभर और चंद्रेश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।