Saturday, 12 July 2025

बुलंदशहर श्मशान घाट पर कार में 'इश्कबाजी महिला के साथ अर्धनग्न पकड़े गये पार्टी विशेष के नेता, वीडियो हो रहा वायरल


 बुलंदशहर श्मशान घाट पर कार में 'इश्कबाजी



महिला के साथ अर्धनग्न पकड़े गये पार्टी विशेष के नेता, वीडियो हो रहा वायरल


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव कैलावन स्थित श्मशान घाट में रंगरलियां मना रहे पार्टी विशेष के जिला मंत्री राहुल बाल्मीकि का वीडियो वायरल हो रहा है।


 आरोप है कि नेता श्मशान घाट में एक विवाहित महिला के साथ कार में आपत्तिजनक स्थिति में थे। बताया जा रहा है कि श्मसान घाट में काफी देर से एक गाड़ी पार्क थी। स्थानीय लोगों ने जब इस कार को देखा तो शक हुआ। स्थानीय लोग जैसे ही कार के पास पहुंचे तो उन्होंने राहुल बाल्मीकि को अर्धनग्न अवस्था में देखा। ऐसा में लोगों को शक हुआ और उन्होंने राहुल से कार के दरवाजे खोलने को कहा। जहां उन्होंने राहुल बाल्मीकि को महिला के साथ अर्धनग्न अवस्था में पाया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।


 दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स विशेष पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल बाल्मीकि है और वह कार के अंदर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में अर्धनग्न पकड़ा गया। वीडियो में राहुल बाल्मीकि को लोगों के सामने माफी मांगते और उनके पैरों में पड़ते हुए देखा जा सकता है। वहीं, उनके साथ मौजूद महिला दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही है। बताया गया है कि खबर वायरल होते ही नेता फरार हो गया।

आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, घटना के कारणों की जांच में जुटी


 आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का क्षत-विक्षत शव




पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, घटना के कारणों की जांच में जुटी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकरोवा गांव के पास शुक्रवार रात करीब 11 बजे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का छत-विक्षत शव मिला। सूचना मिलने पर रेलवे विभाग के अधिकारियों ने फरिहा पुलिस चौकी को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा और काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान मोहम्मद आवेश (22 वर्ष), पुत्र कयामुद्दीन, निवासी रोवां, थाना रानी की सराय के रूप में हुई।


पुलिस के अनुसार, युवक अविवाहित था और वह किन परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर पहुंचा, इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं है। परिवार के लोग भी इस मामले में अनजान बने हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत दुर्घटना थी या किसी अन्य कारण से हुई। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

कन्नौज प्रशिक्षु महिला सिपाही ने फंदा लगाकर की आत्महत्या बाथरूम के टॉवेल हैंगर से दुपट्टे के फंदे पर उनका लटकता मिला शव, प्रेम-प्रसंग की चर्चा


 कन्नौज प्रशिक्षु महिला सिपाही ने फंदा लगाकर की आत्महत्या



बाथरूम के टॉवेल हैंगर से दुपट्टे के फंदे पर उनका लटकता मिला शव, प्रेम-प्रसंग की चर्चा



उत्तर प्रदेश, कन्नौज रिजर्व पुलिस लाइन के छात्रावास में शुक्रवार को प्रशिक्षु महिला सिपाही रानू जादौन (24) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली मंजिल पर बने बाथरूम के टॉवेल हैंगर से दुपट्टे के फंदे पर उनका शव लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मोबाइल और कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या की बात सामने आई है, हालांकि प्रेम-प्रसंग की भी चर्चा है।



रानू जादौन, मूल रूप से एटा जिले के जलेसर कस्बे के मोहल्ला हथौड़ा की निवासी थीं। हाल ही में पुलिस भर्ती में उनका चयन हुआ था और वे कन्नौज में एक माह के जेटीसी प्रशिक्षण के लिए आई थीं। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे वे अन्य महिला आरक्षियों के साथ प्रशिक्षण और परेड में शामिल हुईं, लेकिन तबीयत खराब होने का हवाला देकर छात्रावास के कमरे में लौट गईं। दोपहर में लंच के समय उनकी रूममेट शिवानी जादौन ने शव लटकता देखा और प्रतिसार निरीक्षक सुखवीर सिंह को सूचना दी।


सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार, सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, तिर्वा सीओ डॉ. प्रियंका वाजपेयी और सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने रानू को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सील कर भेजा गया और परिजनों को सूचित किया गया।

रानू की रूममेट शिवानी, भी जलेसर की रहने वाली हैं और उनके साथ ही पुलिस में भर्ती हुई थीं, ने बताया कि पिछले तीन दिन से रानू तनाव में थीं। पूछने पर वे तबीयत खराब होने की बात कहती थीं। रानू ने शिवानी को अपने भाई का मोबाइल नंबर देकर कहा था कि कोई बात हो तो उसे सूचित करें, लेकिन शिवानी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। रानू का प्रशिक्षण 16 जुलाई को पूरा होने वाला था और वे घर जाने की बात कह रही थीं।


कन्नौज जिले में पुलिस भर्ती के तहत 552 आरक्षियों को नियुक्त किया गया है, जिनमें 111 महिलाएं और 441 पुरुष शामिल हैं। महिला आरक्षियों को रिजर्व पुलिस लाइन के छात्रावास में ठहराया गया है, जबकि पुरुष आरक्षियों को जसोदा के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में रखा गया है। सभी को वर्दी दी गई है और सैलरी अकाउंट खोले गए हैं। जेटीसी प्रशिक्षण के बाद इन्हें सात माह के पूर्णकालिक प्रशिक्षण के लिए गैर-जनपद भेजा जाएगा।



एसपी विनोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या की बात सामने आई है। रानू के मोबाइल और कमरे से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है और जल्द ही घटना का पूरा खुलासा किया जाएगा। परिजन इस घटना से स्तब्ध हैं।

वाराणसी कोतवाली परिसर में महिला ने जहर खाकर दी जान अफेयर केस में पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप


 वाराणसी कोतवाली परिसर में महिला ने जहर खाकर दी जान



अफेयर केस में पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप



उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोतवाली थाना परिसर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां चौबेपुर के गोहरांव गांव निवासी पूजा यादव (28) ने अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे को गोद में लेकर डीसीपी कार्यालय के सामने जहर खा लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई और मंडलीय अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पूजा के परिजनों ने महिला थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर समझौता के लिए दबाव बनाने और मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।


 जानकारी के अनुसार, पूजा यादव को प्रेम प्रसंग से जुड़े एक विवाद के सिलसिले में महिला थाने बुलाया गया था। पूजा की शादी 2020 में भगवानपुर निवासी एक युवक से हुई थी, जो नासिक में फल का कारोबार करता है। पूजा का गांव के ही रोशन यादव के साथ प्रेम संबंध था। लेकिन रोशन का एक अन्य युवती से भी संपर्क था। इस बात की जानकारी मिलने पर दूसरी युवती ने रोशन और पूजा के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज की थी।



परिजनों का कहना है कि महिला थाने में पूजा ने अपना पक्ष रखा, लेकिन थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने उस पर समझौता करने का दबाव डाला। आरोप है कि पुलिस ने पूजा को धमकी दी कि यदि वह समझौता नहीं करती तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। इस दबाव के चलते पूजा मानसिक रूप से टूट गई। थाने से निकलने के कुछ ही मिनट बाद उसने कोतवाली परिसर में डीसीपी कार्यालय के सामने जहर खा लिया। उसके मुंह से झाग निकलने लगा और वह जमीन पर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


घटना की सूचना पर एडीसीपी महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव मौके पर पहुंचीं और सीसीटीवी फुटेज की जांच के आदेश दिए। पुलिस ने रोशन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूजा की मौत के बाद कोतवाली और महिला थाना परिसर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हालांकि, रात करीब 10:20 बजे तक परिजनों ने कोई लिखित तहरीर नहीं दी थी। इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा, ताकि मौत का सही कारण पता चल सके। पूजा के दो बेटे हैं, एक चार साल का और दूसरा डेढ़ साल का। घटना के समय वह अपने छोटे बेटे को गोद में लेकर थाने आई थी। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। महिला थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है।