कन्नौज प्रशिक्षु महिला सिपाही ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
बाथरूम के टॉवेल हैंगर से दुपट्टे के फंदे पर उनका लटकता मिला शव, प्रेम-प्रसंग की चर्चा
उत्तर प्रदेश, कन्नौज रिजर्व पुलिस लाइन के छात्रावास में शुक्रवार को प्रशिक्षु महिला सिपाही रानू जादौन (24) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली मंजिल पर बने बाथरूम के टॉवेल हैंगर से दुपट्टे के फंदे पर उनका शव लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मोबाइल और कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या की बात सामने आई है, हालांकि प्रेम-प्रसंग की भी चर्चा है।
रानू जादौन, मूल रूप से एटा जिले के जलेसर कस्बे के मोहल्ला हथौड़ा की निवासी थीं। हाल ही में पुलिस भर्ती में उनका चयन हुआ था और वे कन्नौज में एक माह के जेटीसी प्रशिक्षण के लिए आई थीं। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे वे अन्य महिला आरक्षियों के साथ प्रशिक्षण और परेड में शामिल हुईं, लेकिन तबीयत खराब होने का हवाला देकर छात्रावास के कमरे में लौट गईं। दोपहर में लंच के समय उनकी रूममेट शिवानी जादौन ने शव लटकता देखा और प्रतिसार निरीक्षक सुखवीर सिंह को सूचना दी।
सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार, सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, तिर्वा सीओ डॉ. प्रियंका वाजपेयी और सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने रानू को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सील कर भेजा गया और परिजनों को सूचित किया गया।
रानू की रूममेट शिवानी, भी जलेसर की रहने वाली हैं और उनके साथ ही पुलिस में भर्ती हुई थीं, ने बताया कि पिछले तीन दिन से रानू तनाव में थीं। पूछने पर वे तबीयत खराब होने की बात कहती थीं। रानू ने शिवानी को अपने भाई का मोबाइल नंबर देकर कहा था कि कोई बात हो तो उसे सूचित करें, लेकिन शिवानी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। रानू का प्रशिक्षण 16 जुलाई को पूरा होने वाला था और वे घर जाने की बात कह रही थीं।
कन्नौज जिले में पुलिस भर्ती के तहत 552 आरक्षियों को नियुक्त किया गया है, जिनमें 111 महिलाएं और 441 पुरुष शामिल हैं। महिला आरक्षियों को रिजर्व पुलिस लाइन के छात्रावास में ठहराया गया है, जबकि पुरुष आरक्षियों को जसोदा के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में रखा गया है। सभी को वर्दी दी गई है और सैलरी अकाउंट खोले गए हैं। जेटीसी प्रशिक्षण के बाद इन्हें सात माह के पूर्णकालिक प्रशिक्षण के लिए गैर-जनपद भेजा जाएगा।
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या की बात सामने आई है। रानू के मोबाइल और कमरे से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है और जल्द ही घटना का पूरा खुलासा किया जाएगा। परिजन इस घटना से स्तब्ध हैं।