Monday, 21 April 2025

आजमगढ़ सिधारी दर्दनाक हादसे में युवक सहित 2 की हुईं मौत मोटर साइकिल से दवा लेने के लिए आए थे शहर


 आजमगढ़ सिधारी दर्दनाक हादसे में युवक सहित 2 की हुईं मौत



मोटर साइकिल से दवा लेने के लिए आए थे शहर



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के चण्डेश्वर छतवारा के मध्य बयासी गांव के पास दोपहर करीब तीन बजे कार और मोटर साइकिल में भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार चाची भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के धरवारा निवासी सुजीत चौहान (24 वर्ष), पुत्र रविन्द्र चौहान अपनी चाची बिन्दू देवी (40 वर्ष) पत्नी पंचदेव के साथ मोटर साइकिल से शहर आजमगढ़ दवा लेने के लिए आए थे, दवा लेकर वापस लौटते समय सिधारी थाना क्षेत्र के चण्डेश्वर छतवारा के मध्य बयासी गांव के पास मोटर साइकिल की ब्रेजा कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुजीत चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बिंदु देवी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बिंदु देवी को भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि सुजीत चौहान की 28 नवंबर को शादी होने वाली थी।


इस बाबत सिधारी थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त हो गई है, मुकदमा दर्ज करने की कारवाई की जा रही है।

आजमगढ़ जीयनपुर जमीन विवाद में गोलीबारी वर्षों पुराना जमीन का विवाद, तीसरी बार किया जानलेवा हमला


 आजमगढ़ जीयनपुर जमीन विवाद में गोलीबारी



वर्षों पुराना जमीन का विवाद, तीसरी बार किया जानलेवा हमला


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा गांव में सोमवार तड़के चार बजे फजर की नमाज पढ़ने जा रहे 55 वर्षीय सरफराज पुत्र हुसैन को जमीन विवाद में उनके पटीदार अनीश पुत्र सगीर ने गोली मार दी। गोली सरफराज के कुल्हे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


पुलिस ने सरफराज की तहरीर पर अनीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पटीदारों के बीच मुंबई और गांव में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। 2016 में भी मस्जिद में नमाज पढ़ते समय सरफराज पर गोली चलाई गई थी, जिसमें वह घायल हुए थे। बताया जाता है कि अनीश द्वारा बनाए गए एक मकान को सरफराज ने पूर्व में किसी अन्य को बेच दिया था, जिसके बाद विवाद और गहरा गया।


गांव में चर्चा है कि सरफराज पर अब तक तीन बार जानलेवा हमला हो चुका है। जमीन बंटवारे का मसला अब तक अनसुलझा है, जिसके चलते दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपित की तलाश में जुटी है।

आजमगढ़ जिला महिला अस्पताल में झड़प, पहुंची कोतवाली पुलिस पुलिस के सामने भी चलती रही गर्मागर्मी, दोनों पक्ष लाये गये कोतवाली


 आजमगढ़ जिला महिला अस्पताल में झड़प, पहुंची कोतवाली पुलिस



पुलिस के सामने भी चलती रही गर्मागर्मी, दोनों पक्ष लाये गये कोतवाली



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अस्पतालों में तैनात सुरक्षाकर्मियों से आये दिन किसी न किसी मरीज के परिजनों से उलझने के मामले चर्चा में आते रहते हैं। सोमवार को इसी कड़ी में जिला महिला अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी से लाइन में क्रम से खड़ा होकर पर्ची बनवाने की बात को लेकर तथाकथित आर्मी जवान भिड़ गया और मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी के कंधे पर लगे लैनयार्ड को नोच दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी तथा अन्य सुरक्षाकर्मियों सहित अस्पताल के जिम्मेदारों के पहुंचने पर मरीज के परिजन व तथाकथित आर्मी मैन सुरक्षा गार्ड पर महिलाओं से असभ्यता की बात कहते हुए धमकी देते हुए कोतवाली चला गया। 


बाद में पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे तथाकथित आर्मी मैन पुलिस की मौजूदगी में सुरक्षागार्ड को अपशब्द कहने लगा। दोनों पक्षों को लेकर पुलिस कोतवाली चली गयी। कोतवाली प्रभारी शशिमौली पाण्डेय ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों ने आपस में सहमति से सुलह समझौता कर लिया था और इस विषय में किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गयी।

बिजनौर बीच सड़क युवती को मारी गोली एकतरफा प्यार में घटना को दिया अंजाम एक मई को आनी थी युवती की बरात


 बिजनौर बीच सड़क युवती को मारी गोली


एकतरफा प्यार में घटना को दिया अंजाम


एक मई को आनी थी युवती की बरात


उत्तर प्रदेश के बिजनौर के कोतवाली देहात इलाके में एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक शिवांग ने कहीं और शादी तय होने पर युवती भावना (25) की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी के पिता सुशील त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया है।


 पुलिस के मुताबिक, रविवार की सुबह करीब 9:20 बजे गांव करौंदा चौधर निवासी वेदप्रकाश शर्मा अपनी बेटी भावना उर्फ नीशू और छोटी बेटी आकांक्षा को लेकर बाइक से नगीना के बाजार जाने के लिए घर से निकले। गांव हीमपुर मानक उर्फ बढ़ापुर के पास जंगल की ओर से बाइक पर आए शिवांग ने भावना को गोली मार दी। वेदप्रकाश शर्मा तथा बहन आकांक्षा बाइक से ही घायल भावना को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।


पुलिस को मृतका के भाई ने बताया कि चार महीने पहले भावना की शादी नूरपुर निवासी एक युवक से तय कर दी थी। 25 अप्रैल 2025 को भावना का लग्न रिश्ता जाना था और एक मई 2025 को बरात आने की तारीख तय हुई। अब शादी की तैयारियों के लिए वे नगीना बाजार में खरीदारी करने जा रहे थे।


 एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि आरोपी शिवांग समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी युवक और उसके पिता को पकड़ लिया गया है। पूछताछ में शिवांग ने कहना था कि वह चार साल से भावना को प्रपोज कर रहा था। जब वह ब्याह के लिए नहीं मानी तो उसे मार डाला। वेदप्रकाश शर्मा दोनों बेटियों को लेकर गांव बढ़ापुर के पास पहुंचे तो टूटी सड़क और बिखरी बजरी के कारण बाइक की गति धीमी करनी पड़ी। तभी पीछे से आए बाइक सवार आरोपी शिवांग ने ओवरटेक करते हुए सटाकर भावना की कनपटी पर गोली मार दी। वेदप्रकाश शर्मा ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। बीस से तीस मीटर तक उसके पीछे दौड़े भी मगर आरोपी शिवांग तेजी से बाइक चलाते हुए भाग निकला जोकि सीधे थाने में आकर रुका।

लखनऊ थाइ स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 6 विदेशी लड़कियां पकड़ी गईं बिजनेस वीजा पर आई थीं भारत, स्पा सेंटर में कर रही थीं काम


 लखनऊ थाइ स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 6 विदेशी लड़कियां पकड़ी गईं



बिजनेस वीजा पर आई थीं भारत, स्पा सेंटर में कर रही थीं काम



उत्तर प्रदेश, लखनऊ सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआर आरओ) की संयुक्त टीम ने रविवार को लुलु मॉल के समीप स्काई लाइन प्लाजा में संचालित ब्लू बेरी थाइ स्पा सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान थाइलैंड की छह महिलाओं को हिरासत में लिया गया, जो बिजनेस वीजा पर भारत आई थीं, लेकिन वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से स्पा सेंटर में काम कर रही थीं।


पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका सिमरन, जो वाराणसी की रहने वाली है, के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि दरोगा विपिन प्रताप सिंह की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई। स्पा सेंटर दूसरी मंजिल पर चल रहा था। सेंटर की मैनेजर नचुनार्ट टुंगक्राथोक ने बताया कि वह केवल देखरेख करती हैं, जबकि सिमरन मालकिन हैं और उनके निर्देश पर थाइलैंड से महिलाओं को लाया गया था।


इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के अनुसार, पकड़ी गई महिलाएं स्पा सेंटर में ही रह रही थीं। उनके पास न तो रेंट एग्रीमेंट था, न ही स्थानीय थाने को कोई सूचना दी गई थी। फार्म सी से संबंधित दस्तावेज भी नहीं मिले। पुलिस ने मौके से मिले दस्तावेजों और पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है। संचालिका सिमरन से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।