आजमगढ़ सिधारी दर्दनाक हादसे में युवक सहित 2 की हुईं मौत
मोटर साइकिल से दवा लेने के लिए आए थे शहर
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के चण्डेश्वर छतवारा के मध्य बयासी गांव के पास दोपहर करीब तीन बजे कार और मोटर साइकिल में भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार चाची भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के धरवारा निवासी सुजीत चौहान (24 वर्ष), पुत्र रविन्द्र चौहान अपनी चाची बिन्दू देवी (40 वर्ष) पत्नी पंचदेव के साथ मोटर साइकिल से शहर आजमगढ़ दवा लेने के लिए आए थे, दवा लेकर वापस लौटते समय सिधारी थाना क्षेत्र के चण्डेश्वर छतवारा के मध्य बयासी गांव के पास मोटर साइकिल की ब्रेजा कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुजीत चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बिंदु देवी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बिंदु देवी को भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि सुजीत चौहान की 28 नवंबर को शादी होने वाली थी।
इस बाबत सिधारी थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त हो गई है, मुकदमा दर्ज करने की कारवाई की जा रही है।