लखनऊ थाइ स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 6 विदेशी लड़कियां पकड़ी गईं
बिजनेस वीजा पर आई थीं भारत, स्पा सेंटर में कर रही थीं काम
उत्तर प्रदेश, लखनऊ सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआर आरओ) की संयुक्त टीम ने रविवार को लुलु मॉल के समीप स्काई लाइन प्लाजा में संचालित ब्लू बेरी थाइ स्पा सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान थाइलैंड की छह महिलाओं को हिरासत में लिया गया, जो बिजनेस वीजा पर भारत आई थीं, लेकिन वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से स्पा सेंटर में काम कर रही थीं।
पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका सिमरन, जो वाराणसी की रहने वाली है, के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि दरोगा विपिन प्रताप सिंह की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई। स्पा सेंटर दूसरी मंजिल पर चल रहा था। सेंटर की मैनेजर नचुनार्ट टुंगक्राथोक ने बताया कि वह केवल देखरेख करती हैं, जबकि सिमरन मालकिन हैं और उनके निर्देश पर थाइलैंड से महिलाओं को लाया गया था।
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के अनुसार, पकड़ी गई महिलाएं स्पा सेंटर में ही रह रही थीं। उनके पास न तो रेंट एग्रीमेंट था, न ही स्थानीय थाने को कोई सूचना दी गई थी। फार्म सी से संबंधित दस्तावेज भी नहीं मिले। पुलिस ने मौके से मिले दस्तावेजों और पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है। संचालिका सिमरन से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment