Wednesday, 27 December 2023
आजमगढ़ आईजी ने रौनापार व सरायमीर थाने का किया वार्षिक निरीक्षण सरायमीर थाने के 5 आरक्षियों को किया गया सम्मानित
आजमगढ़ 14.5 लाख की रंगदारी और गुण्डा टैक्स मांगने का आरोप पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप मांगा न्याय
आजमगढ़ 14.5 लाख की रंगदारी और गुण्डा टैक्स मांगने का आरोप
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप मांगा न्याय
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को ज्ञापन सौंप रजनीश राय उर्फ रोशन राय पुत्र हरिओम राय ग्राम-मतौलीपुर, पोस्ट-मतौलीपुर, थाना-सिधारी, ने आरोप लगाया कि मेरे द्वारा मेरे माता शशिकला राय के नाम से वर्ष 2021 में दो बिस्वा जमीन ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी से बैनामा कराया। बैनामा की कार्यवाही वर्ष 2021 में नियमानुसार हो गई थी, लेकिन मेरे गाँव के ही अमित राय उर्फ विक्की राय पुत्र रविन्द्रनाथ राय जो कि भू-माफिया एवं मनबढ़ किस्म का व्यक्ति हैं, उनके द्वारा मुझसे 14,50,000.00 रुपये की रंगदारी एवं गुण्डा टैक्स की माँग की जा रही है एवं धमकी दिया जाता है कि जमीन तो तुमने बैनामा करा लिया लेकिन कब्जा नहीं करने दूँगा।
23 दिसम्बर को मेरे खिलाफ सिधारी थाना में फर्जी प्रार्थना-पत्र दिया गया। प्रार्थना-पत्र के बावत उनके द्वारा बैनामा के प्रति कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। मैं रजनीश राय एक व्यवसायिक व्यक्ति हूँ, मेरी दुकान रैदोपुर में है। विक्की राय द्वारा कई बार मेरी दुकान में घुस कर पैसे की रंगदारी के लिए जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त विक्की राय द्वारा मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
रजनीश राय ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि अमित राय उर्फ विक्की राय के द्वारा मुझे लगातार जान से मारने एवं अपहरण की धमकी दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भविष्य में मेरे एवं मेरे परिवार के साथ किसी भी प्रकार की घटना एवं दुर्घटना होती है तो इसके पूर्ण रूप से जिम्मेदार उक्त अमित राय उर्फ विक्की राय होंगे। रजनीश ने मामले में न्यायसंगत कार्रवाई करने की मांग की है।
आजमगढ़ मुबारकपुर पुलिस मुठभेड़ में लूट के आरोपी को लगी गोली 24 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना का किया अनावरण, एसपी ने दिया 20 हजार का इनाम
आजमगढ़ मुबारकपुर पुलिस मुठभेड़ में लूट के आरोपी को लगी गोली
24 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना का किया अनावरण, एसपी ने दिया 20 हजार का इनाम
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ 25 दिसंबर 2023 को विजय यादव पुत्र हृदयनारायण यादव निवासी ग्राम मनचोभा ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ के साथ मोजरापुर बम्हौर रोड एक्सप्रेस-वे अण्डरपास के नजदीक अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचा सटाकर पल्सर मोटर साइकिल UP50AA 2556 व सैमसंग मोबाइल लूट कर भाग जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 629/2023 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर 2023 की बीती रात को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजेश कुमार अपने हमराहियों के साथ ग्राम मोलना मोड़ पर मौजूद थे, इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बम्हौर पुराने पुलिया पर जो मोटर साइकिल की लूट हुई है वही लुटेरे लूट की मोटर साइकिल से शाहगढ़ की तरफ से आने वाले है किसी घटना को अंजाम देने के लिये जायेंगे।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर मय पुलिस बल के साथ बम्हौर अण्डर पास पहुंचकर गहन चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद दो मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी, जिनको टार्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया गया तो तेज गति से भागने लगे एक मोटर साइकिल सवार अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया किन्तु दूसरे मोटर साइकिल सवार गिर गया और पैदल ही भागने लगे जिनको चारों ओर से घेर लिया गया। मोटर साइकिल सवार बदमाश पुलिस बल पर जान मारने की नियत से फायर करने लगा। पुलिस मुठभेड़ की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया जिसके बाये पैर में गोली लगी है।
घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी मुबारकपुर भेजा गया जहां से सदर अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया। घायल बदमाश की पहचान नीतीश यादव पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी ग्राम डाहा महीनवा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ हाल पताः- नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। उसके पास से तमंचा, कारतूस एवं एक मोटर साइकिल चोरी की एवं लूट की मोबाइल सैमसंग की व लूट का 500 रूपया नकद बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा 24 घण्टे के अन्दर उपरोक्त घटना का अनावरण करने व लूटी गयी सम्पति की बरामदगी करने के लिए थाना मुबारकपुर की पुलिस टीम को 20 हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया है।
इस प्रकार उक्त लूट की घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त 1. नीतीष यादव पुत्र स्व0 रामनाथ यादव सा0 डाहा महिनहवा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ हाल पता :- नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 2. नीरज पाल पुत्र हवलदार पाल सा0 नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 3. वसिम पुत्र शमीम सा0 बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 4. अनुराग पुत्र रामलखन सा0 मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया
आजमगढ़ सिधारी अल सुबह मिठाई विक्रेता की गोली मारकर हत्या एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची
आजमगढ़ सिधारी अल सुबह मिठाई विक्रेता की गोली मारकर हत्या
एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आज सुबह 6:15 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ कस्बे निवासी अजय प्रकाश मोदनवाल उम्र 61 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की सूचना के बाद मौके पर एसएचओ सिधारी, CO सिटी, फील्ड यूनिट और मेरे द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि परिजनों के अनुसार घटना सुबह लगभग 4:00 बजे घर से डेढ़ सौ मीटर दूर हुई है। मौके से तमंचा बरामद हुआ है। घटना के अनावरण के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एसओजी समेत तीन टीमों का गठन किया गया है।
सीसीटीवी का अवलोकन करने के लिए एक अलग टीम का गठन किया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जा लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
-
आजमगढ़ दीदारगंज नहाने गए 2 बच्चों की बाहा में डूबने से हुई मौत उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव के दो बच्चे सोमव...
-
आजमगढ़ दीदारगंज सपा प्रत्याशी लालगंज दरोगा प्रसाद सरोज का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत........ उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ दीदारगंज विधानसभा के सि...
-
आजमगढ़ जहानागंज भाजपा नेता पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और मांगने पर धमकी देने का आरोप उत्तर प...
-
आजमगढ़ सरायमीर माँ सन्तराजी देवी इण्टर मीडिएट कालेज मे धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर क्षेत्र के माँ सन्तराज...
-
आजमगढ़ दीदारगंज मोटर साईकिल सवार ने बुजुर्ग को मारी जोरदार टक्कर हालत गंभीर उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव क...
-
आजमगढ़ दीदारगंज कुशलगांव पीड़ित परिवारो के घर पहुचे सपा प्रदेश सचिव व पूर्व विधायक आदिल शेख आजमगढ़ बुधवार को दीदारगंज थाना क्षेत्र के कु...
-
आजमगढ़ दीदारगंज पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। 24 घंटे के अन्दर चोरों ने दूसरी चोरी कि घटना को दिया अंजाम चोरो का हौसला बुलन्द, दीदारगंज प...
-
आजमगढ़ फूलपुर पति-पत्नी का विवाद सुलझाने पहुंचे सिपाही ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो वायरल; कार्रवाई के आदेश आजमगढ़ में पुलिस कर्मियों के मनबढ़ई...
-
आजमगढ़ लालगंज सीट से वोटो की गिनती शुरू जानिए दरोगा प्रसाद सरोज और नीलम सोनकर मे कौन चल रहा है आगे? उत्तर प्रदेश आजमगढ़ लालगंज सीट से वोटो ...
-
आजमगढ़ फूलपुर बेटे की लाश देख बोली मां, पुलिस की लापरवाही से हुई हत्या बुझा घर का इकलौता चिराग, गांव में नहीं जले चूल्हे मां के आरोपों पर मौ...