Tuesday, 4 March 2025

आजमगढ़ कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन कम राशन व अंगूठा लगवाकर राशन न देने का लगाया आरोप


 आजमगढ़ कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन



कम राशन व अंगूठा लगवाकर राशन न देने का लगाया आरोप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पल्हनी ब्लाक के ग्राम सरायसादी, नकदुनपुर निवासी ग्रामीणों ने मंगलवार को कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा राशन कम दिया जाता है कुछ लोगों ने यह भी शिकायत दर्ज कराई कि कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं दिया जाता है।


ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सस्ते गल्ले की दुकान देवराजी देवी की उम्र लगभग 73 वर्ष के नाम से है, गल्ले का वितरण का कार्य उनके पौत्र शिवम द्वारा किया जाता है। उनके द्वारा प्रत्येक कार्ड धारकों का 1-2 यूनिट राशन कम दिया जाता है। कुछ लोगों को अंगुठा लगवाने के बाद कहते है कि राशन समाप्त हो गया, बाद में आने के बाद में राशन लेने आते हैं तो जब हम पूरा राशन मांगते है तो गाली गुप्ता देकर भगा देते है।


 जिससे तंग आकर ग्रामवासियों ने अधिकारियों को लिखित सूचना दिया। अधिकारियों द्वारा कोटेदार के दरवाजे पर बैठक की गयी जिसमें डरवश ग्रामवासी कुछ बोल नहीं पाये। 17 जनवरी को जयहिन्द पुत्र सुबेदार राशन लेने के लिए गया था जिनकी माता के नाम 6 यूनिट कार्ड है, 1 यूनिट 5 किलो काटकर राशन देने पर जब विरोध किया तो जयहिन्द को गाली गुप्ता देते हुए बिना राशन के भगा दिया। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से डीएम से मांग किया कि कोटेदार के विरूद्ध कार्रवाई के साथ स्थानान्तरण अति आवश्यक है।

मुरादाबाद आईजी आवास पर रायफल से सिपाही ने खुद को मारी गोली 3 गोलियां लगने से उड़े सिर के चीथड़े, जानिए पूरा मामला


 मुरादाबाद आईजी आवास पर रायफल से सिपाही ने खुद को मारी गोली



3 गोलियां लगने से उड़े सिर के चीथड़े, जानिए पूरा मामला



उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के आईजी पीएसी के आवास पर सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सिपाही शुभम कुमार (25) ने इंसास रायफल से गर्दन के नीचे गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रायफल में टीआरबी सिस्टम लगा होने के चलते एक के बाद एक तीन गोलियां चलीं, जिससे सिपाही के सिर के चीथड़े उड़ गए। शुभम यहां संतरी के रूप में तैनात था। सिपाही की आत्महत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। अब तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।


 पुलिस के मुताबिक, सिपाही शुभम कुमार मूल रूप से बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के सैदपुरी गांव के रहने वाले थे। वह 2019 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। उनकी 23वीं वाहिनी पीएसी में तैनाती थी। इन दिनों उनकी ड्यूटी आईजी पीएसी के आवास पर चल रही थी। हालांकि, आईजी पीएसी के तैनात न होने के कारण उनका आवास खाली है। सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे शुभम कुमार गेट के पास ही गारद रूम में मौजूद थे। तभी अचानक सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य सिपाही और कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो सिपाही का खून से लथपथ शव पड़ा था। सूचना पर पीएसी के उप सेनानायक डॉ. अनूप सिंह और सीओ कुलदीप गुप्ता मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुला ली गई।


अब तक की जांच में सामने आया है कि इंसास रायफल में टीआरबी (थ्री राउंड बर्स्ट) सिस्टम लगा हुआ था, इसके कारण एक के बाद तीन गोलियां चलीं। रायफल की नाल गर्दन के नीचे लगाकर ट्रिगर दबाया गया, इससे सिपाही के सिर के चीथड़े उड़ गए। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दे दी।


 सिपाही के परिवार में माता-पिता के अलावा छह बहनें और एक छोटा भाई है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि गोली लगने से सिपाही की मौत हुई है। गोली कैसे चली, इसकी जांच की जा रही है। गोली मारकर आत्महत्या करने वाले सिपाही शुभम के परिजन भी सोमवार देर रात मुरादाबाद पहुंच गए।


 माता-पिता, भाई-बहन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुभम के तहेरे भाई बलवंत सिंह ने बताया कि शुभम के पिता हरपाल सिंह किसान हैं। परिवार में शुभम अकेला ही सरकारी नौकरी में था। वह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर शुभम की मौत कैसे हो गई। शुभम की छह बड़ी बहन और एक छोटा भाई है। पांच बहनों की शादी हो चुकी है। परिवार सबसे छोटी बहन की शादी की तैयारियों में जुटा था। बहन की शादी के बाद ही शुभम अपनी शादी की बात कहते थे

गोरखपुर लड़की के गले पर चाकू रख मांग में भरा सिंदूर रात को घर में घुसा मनबढ़, कहीं और शादी न करने की दिया धमकी


 गोरखपुर लड़की के गले पर चाकू रख मांग में भरा सिंदूर



रात को घर में घुसा मनबढ़, कहीं और शादी न करने की दिया धमकी



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खजनी इलाके के एक गांव की रहने वाली लड़की से दुष्कर्म की कोशिश और जबरन मांग भरने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मनबढ़ युवक रविवार की रात में घर में घुस गया और दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर गले पर चाकू रखकर मांग में सिंदूर भर दिया। उसने धमकी दी कि अगर कहीं और शादी की तो पूरे परिवार की हत्या कर देगा। डरी-सहमी युवती ने सोमवार को खजनी थाने पहुंचकर तहरीर दी। खजनी थाने की पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 65/2025 अंतर्गत धारा 333,74,351(3) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है। 


खजनी इलाके की रहने वाली 22 वर्षीय लड़की बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। उसने पुलिस को बताया कि रविवार को पट्टीदारी में शादी थी। पूरा परिवार उसमें शामिल होने के लिए गया था। वह घर पर अकेली ही पढ़ाई कर रही थी। रात में 11 बजे के लगभग गांव के पास का युवक उसके घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा।


विरोध करने पर जमीन पर गिरा दिया और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। शोर मचाने पर उसने गले पर चाकू रखकर जेब से सिंदूर निकाला और उसकी मांग में भर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित कहीं और शादी करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। इस घटना से लड़की बुरी तरह डर गई। घरवालों के लौटने पर लड़की ने आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों के साथ सोमवार को युवती खजनी थाने पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। युवती का कहना है कि पिछले कुछ समय से युवक उसे परेशान कर रहा है, लेकिन लोकलज्जा के डर से उसने किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं दी थी।


 एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश में पुलिस टीम लगी है, जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

जौनपुर सपा नेता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या सुनसान जगह पर शव फेंक भागे बदमाश, मचा कोहराम


 जौनपुर सपा नेता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या



सुनसान जगह पर शव फेंक भागे बदमाश, मचा कोहराम



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में सोमवार की रात्रि सपा बूथ अध्यक्ष का सुनसान जगह पर शव मिला। गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। हत्या का कारण नहीं पता चल पा रहा है। जानकारी मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


 परियावा गांव निवासी राजेश यादव नाटे(50) दूध बेचने का काम करते थे। साथ ही सपा के कार्यकर्ता के तौर पर भी सक्रिय थे। सोमवार की देर रात उनका शव गांव के ही टेलीफोन एक्सचेंज के पास सड़क किनारे मिला। लोगों ने देखा कि गला धारदार हथियार से काटा गया है।

तत्काल इसकी सूचना परिजनों व लाइन बाजार पुलिस को दी। मौके पर एडिशनल एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा व तमाम अधिकारी पहुंच गए। जहां लोगों से पूछताछ की। घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कोई पुरानी रंजिश तो कोई राजनीतिक वर्चस्व की बात कर रहा है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट बताने की बात कर रही है।


वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बाबत एडिशनल एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि हत्या की सूचना मिली है। मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। घटना से जुड़े हर पहलुओं की जांच की जाएगी, विवेचना में सारी चीजे स्पष्ट हो जाएंगी।



https://youtu.be/a_zck0l_zuM?si=ypuuXmafTFaLfYwL