आजमगढ़ कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कम राशन व अंगूठा लगवाकर राशन न देने का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पल्हनी ब्लाक के ग्राम सरायसादी, नकदुनपुर निवासी ग्रामीणों ने मंगलवार को कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा राशन कम दिया जाता है कुछ लोगों ने यह भी शिकायत दर्ज कराई कि कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं दिया जाता है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सस्ते गल्ले की दुकान देवराजी देवी की उम्र लगभग 73 वर्ष के नाम से है, गल्ले का वितरण का कार्य उनके पौत्र शिवम द्वारा किया जाता है। उनके द्वारा प्रत्येक कार्ड धारकों का 1-2 यूनिट राशन कम दिया जाता है। कुछ लोगों को अंगुठा लगवाने के बाद कहते है कि राशन समाप्त हो गया, बाद में आने के बाद में राशन लेने आते हैं तो जब हम पूरा राशन मांगते है तो गाली गुप्ता देकर भगा देते है।
जिससे तंग आकर ग्रामवासियों ने अधिकारियों को लिखित सूचना दिया। अधिकारियों द्वारा कोटेदार के दरवाजे पर बैठक की गयी जिसमें डरवश ग्रामवासी कुछ बोल नहीं पाये। 17 जनवरी को जयहिन्द पुत्र सुबेदार राशन लेने के लिए गया था जिनकी माता के नाम 6 यूनिट कार्ड है, 1 यूनिट 5 किलो काटकर राशन देने पर जब विरोध किया तो जयहिन्द को गाली गुप्ता देते हुए बिना राशन के भगा दिया। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से डीएम से मांग किया कि कोटेदार के विरूद्ध कार्रवाई के साथ स्थानान्तरण अति आवश्यक है।