आजमगढ़ जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में लगी आग, मची भगदड़
आक्सीजन पाइपलाइन के पास आग लगने से तत्परता दिखाते हुए मरीजों को निकाला गया बाहर, टला बड़ा हादसा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला मण्डलीय अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे हड़कंप मच गया। वार्ड नंबर 13 में भर्ती मरीज सुदेशी निषाद के बेड के पास लगे विद्युत बोर्ड में अचानक आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग आक्सीजन पाइपलाइन के बगल में लगे बोर्ड से शुरू हुई, जहां पास के मरीज का चार्जर प्लग किया हुआ था। आग की चपेट में बेड की चादर भी आ गई, जिससे पूरे वार्ड में भय का माहौल बन गया। आग लगते ही सुदेशी निषाद के परिजनों ने फुर्ती दिखाते हुए उन्हें बेड से उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। सूचना मिलते ही अस्पताल का स्टाफ तुरंत हरकत में आ गया और आग बुझाने के उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का मुख्य कारण बताया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।