Monday, 27 January 2025

आजमगढ़ देवगांव हैरान कर देगी 70 लाख रुपये के लूट की ऐ कहानी 6 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफाश, व्यापारी ने उगला सच


 आजमगढ़ देवगांव हैरान कर देगी 70 लाख रुपये के लूट की ऐ कहानी




6 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफाश, व्यापारी ने उगला सच



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में कर्ज में डूबे और व्यापार में घाटा होने पर कोल्ड ड्रिंक व्यापारी ने पुलिस को खुद से बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर 70 लाख रुपये लूटे जाने की झूठी सूचना सोमवार की सुबह 112 नम्बर पुलिस टीम को दी। लूट की सूचना मिलते ही एसपी के साथ ही डीआईजी भी मौके पर पहुंच गए और घटना की छानबीन करने में जुट गए। पुलिस ने व्यापारी को बैठाकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा सच बाहर आ गया।


जांच में सामने आया कि व्यापारी एक करोड़ पांच लाख के कर्ज में डूबा था। रुपये कंपनी को न जमा करना पड़े इसके लिए उसने लूट की झूठी कहानी रची थी। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने बताया कि कस्बा निवासी शिव कुमार कोल्ड ड्रिंक के बड़े कारोबारी हैं। शिवकुमार की इलाके में शिव शक्ति इंटर प्राइजेज के नाम से एजेंसी है।


बताया कि शिवकुमार के ऊपर एक करोड़ पांच लाख का लोन था। काफी समय से यह लोन नहीं चुका रहे थे। इन्हें जनवरी से फरवरी के बीच में कोल्ड ड्रिंक एजेंसी को एडवांस माल का एक करोड़ रुपये देना था। इसके साथ ही उन्हें लोन भी चुकाना था।


एसपी आजमगढ़ हेमराज मीना ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक एजेंसी के जो अन्य इनके डीलर हैं, उनके साथ 24 जनवरी 2025 को एक मीटिंग हुई थी। जिसमें डीलरों ने कहा था कि यदि एजेंसी का पैसा वह नहीं जमा कर पा रहे हैं तो एजेंसी कोई और लेगा। इसी बात के दबाव में शिवकुमार थे और उसी दिन से लूट की साजिश रची। इन्होंने अपने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया। ताकि इसकी जानकारी न हो पाए। पुलिस ने जब उनसे सीसीटीवी कैमरे के बारे में पूछा तो बताया कि कैमरा खराब है लेकिन पुलिस टीम ने जांच की तो कैमरा सही मिला।



https://youtu.be/r7Pka8xi198?si=QNycfCoqIa3o1e8G


https://www.news9up.com/2025/01/70.html

आजमगढ़ फूलपुर 29 दिन बाद गांव के पोखरे में मिली मुनीर दादा की लाश परिजनों ने पंचनामा बनवाकर किया सुपुर्दे खाक


 आजमगढ़ फूलपुर 29 दिन बाद गांव के पोखरे में मिली मुनीर दादा की लाश



परिजनों ने पंचनामा बनवाकर किया सुपुर्दे खाक



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के हाजीपुर तकिया गांव निवासी मुनीर दादा की लाश गांव के पोखरे में 29 दिनों के बाद मिली है। परिजनों ने पंचनामा बनवाकर मुनीर दादा के शव को गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया। 70 वर्षीय मुनीर दादा फूलपुर कोतवाली के हाजीपुर तकिया के निवासी थे। लोगो ने बताया की उनकी दिमागी हालत सही नहीं रहती थी। अम्बारी क्षेत्र में मुनीर दादा के नाम से प्रसिद्ध थे। उनके जेहन में हिंदू और मुसलमान का भेद नहीं था। शुरू से ही मुनीर दादा लोगों के बीच मिल जुल कर रहने का आदी बन चुके थे।


 उनके रहने और सहने के कई किस्से की चर्चा लोग आज भी करते थे। मुनीर दादा का लगाव बच्चों के साथ अधिक रहता था। बीच में दिमागी हालत खराब हो गई थी। 29 दिसम्बर 2024 को मुनीर दादा लापता हो गए थे। इस सम्बंध में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी फूलपुर कोतवाली में दर्ज कराया था। लापता होने के बाद से अम्बारी क्षेत्र के लोग और परिजन उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन रविवार को दोपहर में उनकी लाश सड़ी गली हालत में हाजीपुर तकिया के पोखरे में मिली। मुनीर दादा की मौत की खबर सुनकर परिजन और क्षेत्र के लोग पहुंच गए। परिजनों ने मुनीर दादा के शव को पंचनामा बनवा कर गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया।

कानपुर मैं तो जैसे जिंदा लाश बन कर रह गई हूं' रेप का शिकार बनी महिला सिपाही ने बयान किया अपना दर्द


 कानपुर मैं तो जैसे जिंदा लाश बन कर रह गई हूं'




रेप का शिकार बनी महिला सिपाही ने बयान किया अपना दर्द


उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिधनू में सनसनीखेज घटना सामने आई है। नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर महिला सिपाही के साथ कई बार रेप किया। बात शादी तक पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने महिला सिपाही के घर पहुंचकर 20 लाख रुपये और लग्जरी कार की डिमांड कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के मुताबिक जवान ने अपने परिजनों का ही साथ दिया। इधर, आरोपी ने दिसंबर 2023 को किसी दूसरी युवती से सगाई कर ली। जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई जिसके बाद आरोपित जवान और उसके पिता पर एफआईआर दर्ज की गई। रिपोर्ट में अपने दुख का इजहार करते हुए सिपाही ने यहां तक कहा कि मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं।


बिधनू की रहने वाली युवती दूसरे जिले में महिला आरक्षी है। उसके मुताबिक गांव में रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी कृष्ण प्रताप सिंह की बहन ब्याही है। इसके चलते वह गांव आता-जाता था। कृष्ण प्रताप युवती से बातचीत करने लगा। मना करने के बावजूद वह तैनाती स्थान पर पहुंचने लगा।


 महिला सिपाही के मुताबिक युवक ने कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। वर्ष 2023 में मिलने के लिए कानपुर सेंट्रल स्थित अतिथि गैलेक्सी होटल बुलाया। जहां पर उसने रेप किया। इसके बाद प्रयागराज स्थित होटल ले गया, वहां भी दुष्कर्म किया। आरोप है कि जुलाई में लखनऊ के एक होटल बुलाकर, वहां जबरन तीन दिन होटल में रोका और रेप करता रहा। रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा कि मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं। बीते वर्ष कृष्ण के पिता रिश्ते की बात करने घर आए तो उन्होंने कहा कि बेटा नेवी में है। 20 लाख रुपये और कार देनी पड़ेगी, नहीं तो शादी नहीं करेंगे। इधर, पता चला कि जवान की प्रतापगढ़ की एक युवती से शादी तय हो गई है। सगाई के बाद आगामी 21 फरवरी को तिलक जबकि 24 फरवरी को विवाह है। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।