Thursday, 9 October 2025

आजमगढ़ फूलपुर विद्युत विभाग की सख्त कार्रवाई, 25 कनेक्शन कटे, 1.75 लाख राजस्व वसूला टीम ने की 75 आवासीय और व्यावसायिक परिसरों की जांच, 7 उपभोक्ताओं का किया विधा परिवर्तन


 आजमगढ़ फूलपुर विद्युत विभाग की सख्त कार्रवाई, 25 कनेक्शन कटे, 1.75 लाख राजस्व वसूला



टीम ने की 75 आवासीय और व्यावसायिक परिसरों की जांच, 7 उपभोक्ताओं का किया विधा परिवर्तन



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर के अधिशासी अभियंता हरीश प्रजापति के नेतृत्व में फूलपुर कस्बे में बुधवार को एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में बकाया राशि के चलते 25 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए, साथ ही 1 लाख 75 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया। अभियान के दौरान फूलपुर स्टेट बैंक से शुरू होकर लखनऊ-बलिया मार्ग के किनारे 75 आवासीय और व्यावसायिक परिसरों की जांच की गई। इस दौरान 7 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया और उनके लोड में वृद्धि भी की गई।


 अभियान में उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह, अवधेश यादव, गिरीश सिंह, अवर अभियंता मनीष कुमार, ओमप्रकाश गौतम, अवधेश पाल, राजेन्द्र प्रसाद, पंकज और राजकुमार शामिल रहे।


फूलपुर विद्युत वितरण खण्ड में अधिशासी अभियंता के स्थानांतरण और अन्य अभियंताओं के तबादले के बाद बकायादारों द्वारा बकाया राशि जमा न करने के कारण राजस्व प्राप्ति का ग्राफ काफी नीचे चला गया था। नवागत अधिशासी अभियंता हरीश प्रजापति ने पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को सभी सर्किल के अभियंताओं के साथ आनलाइन समीक्षा बैठक की। इस बैठक में विद्युत केंद्रवार बकाया राजस्व वसूली की स्थिति पर चर्चा की गई और इसे सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

आजमगढ़ मुबारकपुर तमसा नदी में मिला ढाई वर्षीय बच्ची का शव पुलिस ने नदी से बाहर निकलवाया, पोस्टमार्टम को भेजा


 आजमगढ़ मुबारकपुर तमसा नदी में मिला ढाई वर्षीय बच्ची का शव


पुलिस ने नदी से बाहर निकलवाया, पोस्टमार्टम को भेजा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पांही जमीन पांहीं में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे तमसा नदी में एक ढाई वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव को देखकर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुबारकपुर थाना पुलिस ने नदी से शव को बाहर निकलवाया।


पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस भेज दिया।


मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आजमगढ़ सिधारी अवैध असलहा और कारतूस के साथ लेडी डॉन गिरफ्तार सिधारी पुलिस की सक्रियता, नरौली के पास हुई कार्रवाई, बरामद हुआ तमंचा और कारतूस आजमगढ़ और मऊ के विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, धमकी और अन्य अपराधों से संबंधित कुल 9 मुकदमे हैं दर्ज


 आजमगढ़ सिधारी अवैध असलहा और कारतूस के साथ लेडी डॉन गिरफ्तार


सिधारी पुलिस की सक्रियता, नरौली के पास हुई कार्रवाई, बरामद हुआ तमंचा और कारतूस


आजमगढ़ और मऊ के विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, धमकी और अन्य अपराधों से संबंधित कुल 9 मुकदमे हैं दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महिला अभियुक्त को अवैध असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान अंतिमा सिंह (30 वर्ष), पत्नी रविंद्र सिंह, निवासी किशुनपुरा, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।


पुलिस के अनुसार दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को सिधारी थाना के प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने नरौली से दक्षिण जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास ग्राम नरौली में समय करीब 16:40 बजे अंतिमा सिंह को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी तमंचा, एक 12 बोर का जिंदा कारतूस और एक 9mm का जिंदा कारतूस बरामद किया गया।


अभियुक्ता के खिलाफ थाना सिधारी में मुकदमा अपराध संख्या 456/25, धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अंतिमा सिंह का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें उसके खिलाफ आजमगढ़ और मऊ के विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, धमकी और अन्य अपराधों से संबंधित कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक पूनम विश्वकर्मा, महिला कांस्टेबल प्रीति त्रिपाठी, आरती शुक्ला, कांस्टेबल सतीश गौड़ और अंकित कुमार सिंह शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए अपराध नियंत्रण के लिए और सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।