आजमगढ़ फूलपुर विद्युत विभाग की सख्त कार्रवाई, 25 कनेक्शन कटे, 1.75 लाख राजस्व वसूला
टीम ने की 75 आवासीय और व्यावसायिक परिसरों की जांच, 7 उपभोक्ताओं का किया विधा परिवर्तन
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर के अधिशासी अभियंता हरीश प्रजापति के नेतृत्व में फूलपुर कस्बे में बुधवार को एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में बकाया राशि के चलते 25 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए, साथ ही 1 लाख 75 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया। अभियान के दौरान फूलपुर स्टेट बैंक से शुरू होकर लखनऊ-बलिया मार्ग के किनारे 75 आवासीय और व्यावसायिक परिसरों की जांच की गई। इस दौरान 7 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया और उनके लोड में वृद्धि भी की गई।
अभियान में उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह, अवधेश यादव, गिरीश सिंह, अवर अभियंता मनीष कुमार, ओमप्रकाश गौतम, अवधेश पाल, राजेन्द्र प्रसाद, पंकज और राजकुमार शामिल रहे।
फूलपुर विद्युत वितरण खण्ड में अधिशासी अभियंता के स्थानांतरण और अन्य अभियंताओं के तबादले के बाद बकायादारों द्वारा बकाया राशि जमा न करने के कारण राजस्व प्राप्ति का ग्राफ काफी नीचे चला गया था। नवागत अधिशासी अभियंता हरीश प्रजापति ने पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को सभी सर्किल के अभियंताओं के साथ आनलाइन समीक्षा बैठक की। इस बैठक में विद्युत केंद्रवार बकाया राजस्व वसूली की स्थिति पर चर्चा की गई और इसे सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए।