Friday, 1 August 2025

आजमगढ़ तरवां डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाते ही छात्रा की हुई मौत गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में किया हंगामा, लापरवाही का लगाया आरोप


 आजमगढ़ तरवां डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाते ही छात्रा की हुई मौत



गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में किया हंगामा, लापरवाही का लगाया आरोप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के लौरी गांव की 12 वर्षीय छात्रा अंशिका की शुक्रवार को तरवां 100 शैया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अंशिका अपने पिता मदन के साथ पैर के फोड़े का इलाज कराने आई थी। आरोप है कि डॉ. आरएस मौर्य द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई।



घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर तरवां, देवगांव, गंभीरपुर, जहानागंज और मेंहनगर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ लालगंज भूपेश पांडेय और नायब तहसीलदार मनोज गिरी ने लोगों को समझा-बुझाकर चार घंटे बाद हंगामा शांत कराया। पुलिस ने डॉक्टर को सुरक्षित थाने पहुंचाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।


गुस्साए ग्रामीणों ने परमानपुर चौराहे पर सड़क जाम कर दी, जिसे सीओ के हस्तक्षेप के बाद हटा लिया गया। अंशिका अपने भाई में इकलौती बहन थी। उसकी मां संगीता का रो-रोकर बुरा हाल है।


तरवां थानाध्यक्ष चंद्र दीप ने बताया कि अंशिका के पिता मदन ने डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ मेहनगर फर्जी सिम बेचने वाला POS एजेंट गिरफ्तार, 6 जियो सिम बरामद अन्य व्यक्तियों की आईडी पर फर्जी सिम एक्टिवेट कर 2-3 हजार रुपये में बेचता था आरोपी


 आजमगढ़ मेहनगर फर्जी सिम बेचने वाला POS एजेंट गिरफ्तार, 6 जियो सिम बरामद



अन्य व्यक्तियों की आईडी पर फर्जी सिम एक्टिवेट कर 2-3 हजार रुपये में बेचता था आरोपी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मेहनगर कस्बे से एक PoS एजेंट (सिम विक्रेता) को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 जियो एक्टिवेटेड सिम और 5 अनएक्टिवेटेड जियो सिम बरामद की गई हैं।



साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उप-निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद यादव और साइबर सेल की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मेहनगर कस्बे में जियो स्टोर पर फर्जी सिम एक्टिवेट कर बेची जा रही हैं। जांच के दौरान पुलिस ने जियो स्टोर के डिस्ट्रीब्यूटर साहिल कुमार, पुत्र रमेश प्रसाद, निवासी धरनीपुर, रानीपुर, आजमगढ़ को सिंचाई विभाग कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया।


 पूछताछ में साहिल ने बताया कि वह अन्य व्यक्तियों की आईडी पर फर्जी सिम एक्टिवेट कर 2-3 हजार रुपये में बेचता था। उसने नेटवर्क की समस्या का बहाना बनाकर ग्राहकों से अतिरिक्त फिंगरप्रिंट लेकर सिम एक्टिवेट की और उन्हें बेचा।


गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप-निरीक्षक योगेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सुखनंदन सिंह यादव, कांस्टेबल सभाजीत मौर्य, रामश्रय यादव और साइबर सेल के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश जायसवाल शामिल थे।