Wednesday, 23 July 2025

आजमगढ़ पवई ट्रेलर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, साले की मौत, जीजा गंभीर रूप से घायल रिश्तेदार के निधन की सूचना पर शोक में शामिल होने के लिए निकले थे घर से

आजमगढ़ पवई ट्रेलर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, साले की मौत, जीजा गंभीर रूप से घायल 



रिश्तेदार के निधन की सूचना पर शोक में शामिल होने के लिए निकले थे घर से



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर बाजार के समीप शाहगंज-अकबरपुर मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।


 पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सुरेशचंद्र मौर्य 45 वर्ष, पुत्र रामबचन मौर्य, निवासी गड़रियन का पुरवा, इटकोहिया, थाना फूलपुर आजमगढ़ के रूप में हुई। बाइक चला रहे राम प्रसाद मौर्य (पुत्र राम आसरे, निवासी कस्बा फूलपुर, आजमगढ़), जो मृतक के बहनोई हैं, गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पवई में चल रहा है। दोनों व्यक्ति आंबेडकर नगर के धमरुआ में एक रिश्तेदार के निधन के बाद मिट्टी देने जा रहे थे। राम प्रसाद ने बताया कि वे 30-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चला रहे थे और सड़क के बाईं ओर थे। तभी पीछे से तेज गति से आए ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक और दोनों सवारों के हेलमेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सुरेश मौर्य ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


 मृतक सुरेश मौर्य अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनके दो बेटे, हिमांशु (20 वर्ष), दियांशु, और एक बेटी आराध्या (सबसे छोटी) हैं, जो सभी अविवाहित हैं। हिमांशु ने पवई थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पवई पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रेलर (रजिस्ट्रेशन नंबर बिहार) को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रेलर चालक की तलाश जारी है।

 

आजमगढ़ अतरौलिया कफ सिरप बना नशे का नया जरिया, बिना पर्ची बिक्री पर सवाल शाम होते ही मेडिकल स्टोर्स पर तेज हो जाती है कफ सिरप की बिक्री


 आजमगढ़ अतरौलिया कफ सिरप बना नशे का नया जरिया, बिना पर्ची बिक्री पर सवाल



शाम होते ही मेडिकल स्टोर्स पर तेज हो जाती है कफ सिरप की बिक्री


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया बाजार और आसपास के क्षेत्रों में कफ सिरप के दुरुपयोग का मामला तेजी से बढ़ रहा है। लोग खांसी और कफ के लिए बनी दवाओं को नशे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। शाम होते ही मेडिकल स्टोर्स पर कफ सिरप की बिक्री में तेजी आ जाती है, जहां लोग एक बार में पूरी बोतल पीकर नशा कर रहे हैं। कम कीमत में ज्यादा नशा देने के कारण कफ सिरप अब शराब का विकल्प बनता जा रहा है। एक स्थानीय दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 20-25 रुपये में कफ सिरप की बोतल मिल जाती है, जबकि शराब की कीमत 70 रुपये से कम नहीं होती। कुछ कफ सिरप में कोडीन और मॉर्फिन जैसे नशीले तत्व होते हैं, जिनकी बिक्री बिना डॉक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित है। इसके बावजूद, दुकानदार नकली और अल्कोहल युक्त कफ सिरप बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं।


इस मामले में दवा निरीक्षक सीमा वर्मा ने कहा कि कोडीन और मॉर्फिन युक्त दवाओं की बिक्री बिना पर्ची के नहीं होनी चाहिए। यदि कोई दुकानदार ऐसा करते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस बढ़ते दुरुपयोग पर अंकुश लगाने और मेडिकल स्टोर्स की कड़ी निगरानी की मांग की है, ताकि कफ सिरप के नशे की लत को रोका जा सके।

गोरखपुर सड़क पर उतरीं महिला प्रशिक्षु सिपाही , फूट-फूटकर रोईं, लगाए गंभीर आरोप एक हुई बेहोश, 5 को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती प्रशासन ने की समझाने की कोशिश, पुलिस मौके पर तैनात


 गोरखपुर सड़क पर उतरीं महिला प्रशिक्षु सिपाही , फूट-फूटकर रोईं, लगाए गंभीर आरोप



एक हुई बेहोश, 5 को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती


प्रशासन ने की समझाने की कोशिश, पुलिस मौके पर तैनात



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित पीएसी की 26वीं बटालियन में प्रशिक्षण ले रही महिला प्रशिक्षुओं ने बुधवार सुबह प्रशासनिक भवन के बाहर जमकर हंगामा किया। गुस्से में कैंप से बाहर निकलकर सड़क पर बैठ गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। प्रशिक्षुओं ने आरोप लगाया कि उन्हें ट्रेनिंग के दौरान पीने के पानी, खाने और बाथरूम जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। शिकायत करने पर गालियां तक दी जा रही हैं। हंगामे के दौरान एक प्रशिक्षु बेहोश हो गई, और बाद में पांच प्रशिक्षुओं को डिहाइड्रेशन और तनाव के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


महिला प्रशिक्षुओं का कहना है कि कैंप में 600 प्रशिक्षुओं को रखा गया है, जबकि इसकी क्षमता केवल 300 की है। पानी की भारी कमी के चलते प्रत्येक प्रशिक्षु को दिनभर में मात्र 500 मिलीलीटर पानी दिया जा रहा है। खाना भी समय पर नहीं मिल रहा, और बाथरूम की अपर्याप्त संख्या के कारण लंबी लाइनें लग रही हैं। मजबूरी में कुछ प्रशिक्षुओं को खुले में स्नान करना पड़ रहा है। विरोध करने पर प्रशिक्षुओं को अपमानित किया जा रहा है।



हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। प्रशासनिक अधिकारी प्रशिक्षुओं को समझाने में जुटे रहे। 21 जुलाई 2025 से शुरू हुई इस ट्रेनिंग में शामिल 600 महिला प्रशिक्षुओं ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए सुधार की मांग की है। पांच प्रशिक्षुओं को डिहाइड्रेशन और तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मथुरा दारोगा ने महिला सिपाही का किया रेप, अश्लील वीडियो बनाया महिला सिपाही ने ब्लैकमेलिंग करने का लगाया आरोप, एसपी ने किया निलम्बित


 मथुरा दारोगा ने महिला सिपाही का किया रेप, अश्लील वीडियो बनाया


महिला सिपाही ने ब्लैकमेलिंग करने का लगाया आरोप, एसपी ने किया निलम्बित



उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां चिरगांव थाने में तैनात उप निरीक्षक रविकांत गोस्वामी पर एक महिला सिपाही ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबी जीटीएस मूर्ति ने मंगलवार को गोस्वामी को तत्काल निलंबित कर दिया। 


मथुरा के जमुनापार थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, महिला सिपाही ने बताया कि पिछले दो वर्षों में रविकांत गोस्वामी और उनके साथी दीक्षांत शर्मा ने नशीला पदार्थ देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपियों ने कथित तौर पर अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी (नगर) को विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

आजमगढ़ सरायमीर वरिष्ठ पत्रकार अबुलबशर आज़मी की पत्नी का हुआ निधन, पत्रकारों में दौड़ी शोक की लहर।


 आजमगढ़ सरायमीर वरिष्ठ पत्रकार अबुलबशर आज़मी की पत्नी का हुआ निधन, पत्रकारों में दौड़ी शोक की लहर।




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील के सरायमीर थाना क्षेत्र के राजापुर सिकरौर गाँव निवासी वरिष्ठ पत्रकार अबुलबशर आज़मी की पत्नी का दिनाँक 21 जुलाई 2025 को महाराष्ट्र के पूना में ईलाज के दौरान मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार (मिट्टी आबादी) दिनाँक 22 जुलाई 2025 को शाम 3:00 बजे पैतृक गाँव राजापुर सिकरौर के कब्रिस्तान में दी गई। इस दुखद अवसर पर सभी पत्रकार साथी अबुलबशर आज़मी के साथ खड़े रहे।


 दी तहसीलबार एसोसिएशन निजामाबाद द्वारा दी गई शोक संवेदना  


 दिनांक 22 जुलाई 2025 को समय सुबह 10:30 बजे दी तहसीलबार एसोसिएशन निजामाबाद आजमगढ़ के साधारण सभा को आपात बैठक पुस्तकालय कक्ष में सम्पन्न हुईं। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट मितई यादव अध्यक्ष ने किया। एवं संचालन मंत्री चंद्रेश राम एडवोकेट ने किया। उपस्थित सदस्यों को मंत्री चंद्रेश राम ने अवगत कराया की हमारे बार के परम शुभ चिंतक पत्रकार अबुलबशर आज़मी की पत्नी का इन्तेकाल हो गया हैं। समस्त अधिवक्तागण इस शोक समाचार को सुनकर काफी दुखी हैं। समस्त अधिवक्तागण दिवंगत आत्मा के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा हैं। तथा सभी अधिवक्ताओं ने अपनी श्रधांजलि अर्पित की। ईश्वर से यह प्रार्थना की गई की दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे और इस शोक को सहन करने की शक्ति परिवारीजन को प्रदान हो।