Wednesday, 23 July 2025

आजमगढ़ पवई ट्रेलर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, साले की मौत, जीजा गंभीर रूप से घायल रिश्तेदार के निधन की सूचना पर शोक में शामिल होने के लिए निकले थे घर से

आजमगढ़ पवई ट्रेलर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, साले की मौत, जीजा गंभीर रूप से घायल 



रिश्तेदार के निधन की सूचना पर शोक में शामिल होने के लिए निकले थे घर से



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर बाजार के समीप शाहगंज-अकबरपुर मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।


 पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सुरेशचंद्र मौर्य 45 वर्ष, पुत्र रामबचन मौर्य, निवासी गड़रियन का पुरवा, इटकोहिया, थाना फूलपुर आजमगढ़ के रूप में हुई। बाइक चला रहे राम प्रसाद मौर्य (पुत्र राम आसरे, निवासी कस्बा फूलपुर, आजमगढ़), जो मृतक के बहनोई हैं, गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पवई में चल रहा है। दोनों व्यक्ति आंबेडकर नगर के धमरुआ में एक रिश्तेदार के निधन के बाद मिट्टी देने जा रहे थे। राम प्रसाद ने बताया कि वे 30-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चला रहे थे और सड़क के बाईं ओर थे। तभी पीछे से तेज गति से आए ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक और दोनों सवारों के हेलमेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सुरेश मौर्य ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


 मृतक सुरेश मौर्य अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनके दो बेटे, हिमांशु (20 वर्ष), दियांशु, और एक बेटी आराध्या (सबसे छोटी) हैं, जो सभी अविवाहित हैं। हिमांशु ने पवई थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पवई पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रेलर (रजिस्ट्रेशन नंबर बिहार) को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रेलर चालक की तलाश जारी है।

 

No comments:

Post a Comment