Friday, 18 April 2025

आजमगढ़ बरदह आग ने मचाई तबाही, 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख 4 स्थानों पर शार्ट सर्किट होने के चलते घटी घटना, देर से पहुंची फायर ब्रिगेड


 आजमगढ़ बरदह आग ने मचाई तबाही, 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख



4 स्थानों पर शार्ट सर्किट होने के चलते घटी घटना, देर से पहुंची फायर ब्रिगेड



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के छतरपुर अहिरौली त्रिवेणी मोड़ पर आग ने भीषण तबाही मचा दी। एक साथ चार स्थानों पर शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लगने से करीब 20 बीघा से अधिक गेहूं की फसल और 30 बीघा से अधिक की पराली जलकर राख हो गई। अगलगी की सूचना आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी थी। बताया जा रहा है कि दोपहर में तेज चल रही हवा के बीच शार्ट सर्किट के चलते गेहूं के खेत मे आचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।


 अगलगी की घटना में पूर्व प्रधान राजेंद्र राय, वशिष्ठ राय, खिचड़ी यादव, योगेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, सुनील आदि किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दिया लेकिन तेज हवा के कारण आग इतनी तेज थी कि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

जौनपुर विदाई के 3 दिन बाद विवाहिता की हुई मौत कमरे में मिली लटकती लाश, 8 के खिलाफ हत्या का आरोप


 जौनपुर विदाई के 3 दिन बाद विवाहिता की हुई मौत



कमरे में मिली लटकती लाश, 8 के खिलाफ हत्या का आरोप



उत्तर प्रदेश के जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव में बीती रात संदिग्ध हाल में एक नव विवाहिता का शव उसके बेडरूम के पंखे के हुक से साड़ी के फंदे से लटकता पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे को काटकर शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। थाना प्रभारी मुन्ना राम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।


 उधर, मृतका के पिता ने पति, ससुर, तीन जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या के केस दर्ज कराया है। गांव निवासी भवानी प्रसाद शर्मा का कहना है कि उनके पुत्र शैलेश का विवाह गत 8 मार्च 2025 को चंदौली जिले के थाना व गांव अलीनगर निवासी संजय शर्मा की 21 वर्षीय पुत्री सेजल शर्मा के साथ हुई थी। परंपरानुसार शादी के बाद पहली होली ससुराल में नहीं मनाई जाती। इसीलिए शादी के चार दिनों बाद 12 मार्च 2025 को वह ससुराल से बिदा होकर मायका चली गई थी। तीन दिनों पूर्व 14 अप्रैल 2025 को वह मायका से विदा होकर ससुराल आई थी।


स्वजनों का आरोप है कि वह गुरुवार के तीसरे पहर बगैर कुछ बताए छत पर जाकर अपने बेडरूम का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। शाम को स्वजन उसे बुलाने लगे तो भीतर कोई आहट नहीं हुई। दरवाजा पीटने के बाद भी भीतर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो खिड़की से झांक कर देखा तो सन्न रह गए। भीतर फंदे के सहारे उसका शव हवा में लटक रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव नीचे उतरवाया। वहीं, मृतका के पिता ने थाने में नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बेटी के ससुर भवानी प्रसाद, पति शैलेश, जेठ दुर्गेश, अभिषेक और विनीत तथा जेठानी रुची शर्मा, तृशा और निशा शर्मा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। गुरुवार को उसकी हत्या के बाद शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किए हैं।

आजमगढ़ बरदह पुलिस की वर्दी में लूट की घटना को देते थे अंजाम गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 अभियुक्त गिरफ्तार 85 हजार रुपये, 3 मोबाइल फोन और 1 मोटर साइकिल बरामद


 आजमगढ़ बरदह पुलिस की वर्दी में लूट की घटना को देते थे अंजाम


गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 अभियुक्त गिरफ्तार


85 हजार रुपये, 3 मोबाइल फोन और 1 मोटर साइकिल बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बरदह पुलिस ने 17 अप्रैल 2025 को राजागंज बाजार के पास 16 अप्रैल 2025 को हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 85 हजार रुपये, 3 मोबाइल फोन और 1 मोटर साइकिल बरामद की गई।


पुलिस के अनुसार 16 अप्रैल 2025 को क्षमानंद यादव, निवासी फैजुल्लाहपुर, थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ ने थाना बरदह में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, 13 अप्रैल 2025 को गोसाईगंज बाजार में दो व्यक्तियों ने उनसे मुलाकात कर रुपये तिगुने करने का लालच दिया। 16 अप्रैल 2025 को राजागंज बाजार में 95 हजार रुपये लेकर पहुंचे क्षमानंद को दो अभियुक्तों ने बातों में उलझाया। तभी एक अन्य बाइक पर पुलिस की वर्दी में आए व्यक्ति ने उनका 95 हजार रुपये से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गया। पीछा करने पर अन्य अभियुक्त भी बाइक से भाग निकले। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


गिरफ्तार अभियुक्तों में शंकर उर्फ उमाशंकर, निवासी कंजहित, थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, अरविंद गौतम, निवासी कमरावा, थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, राम हरख, निवासी कंजहित, थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ , प्रदीप, निवासी अरारा, थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, रामाशीष, निवासी कोसइला, थाना केराकत, जनपद जौनपुर, अर्जुन (आरक्षी), निवासी बागपुर, थाना बरदह जनपद आजमगढ़ शामिल है।


पूछताछ में अभियुक्त अरविंद गौतम ने खुलासा किया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से लोगों को रुपये तिगुने करने का लालच देकर ठगता था। असली नोटों को नकली बताने के लिए बैद्यनाथ के कैप्सूल का पाउडर और पानी का इस्तेमाल कर नोटों को गुलाबी रंग का बनाया जाता था, जिससे लोग धोखे में आ जाते थे। सुनसान जगह पर ग्राहक को बुलाकर, पुलिस की वर्दी में अर्जुन के साथ मिलकर रुपये छीन लिए जाते थे। डर के कारण पीड़ित शिकायत करने से बचते थे।

आजमगढ़ पीसीएस की तैयारी व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतना महिला सिपाही का लक्ष्य परिवार का भरोसा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रोत्साहन व सहयोग से मिली सफलता, शिरीना बानो


 आजमगढ़ पीसीएस की तैयारी व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतना महिला सिपाही का लक्ष्य



परिवार का भरोसा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रोत्साहन व सहयोग से मिली सफलता,  शिरीना बानो



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा बुधवार को 24वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल के महिला वर्ग के प्रतियोगिता में स्टेट स्तर पर कांस्य पदक जीतने वाली महिला आरक्षी शिरीना बानो को सम्मानित करने के साथ-साथ प्रोत्साहन भी दिया। इस मौके पर एसएसपी ने विजयी खिलाड़ी को उज्ज्वल भविष्य के कामना के साथ आगे और भी पदक लाने की बात कही। 


इस विषय में आरक्षी शिरीना बानो ने बताया कि यह पदक माता-पिता व परिवार के भरोसे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रोत्साहन व सहयोग से जीतने में सफल रही। सिपाही शिरीना ने बताया कि इस समय मैं आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात हूं। मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील क्षेत्र के डेरवा गांव के सामान्य मुस्लिम परिवार में पैदा शिरीना छ: भाई बहनों में दो भाई व दो बहन से छोटी सिपाही शिरीना ने बताया कि उसकी चार बहनों में से तीन बहनें स्रातक तक की पढ़ाई की हैं। बात-चीत में शिरीना ने कहा कि समाज में लड़कियों को लेकर अभी भी कुछ विसंगतियां हैं लेकिन अभी भी सामान्य मुस्लिम परिवार में पैदा होने के बाद भी माता-पिता व परिवार के भरोसे के कारण ही यहां तक पहुंच पाई हूं। पिता मो0 नईन व माता के सकारात्मक सहयोग को अपनी सफलता का सबसे बड़ी कुंजी बताया।


 सिपाही शिरीना बानो ने कहा कि मेरी सफलता में माता-पिता व हमारे अधिकारियों के साथ पीएस शूटिंग अकादमी के कोच रितीक सिंह का काफी सहयोग है। ड्यूटी के बीच पढ़ाई और शूटिंग के सामंजस्य के बारें में शिरीना बानो ने कहा कि अगर समय सारिणी निर्धारण कर कार्य किया जाए तो ड्यूटी, पढ़ाई व शूटिंग तीनों के बीच सामंजस्य बिठाया जा सकता है। 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के साथ महिला आरक्षी शिरीना बानो


शिरीना ने बताया कि उनका सपना है कि पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश व परिजनों के साथ विभाग का नाम रोशन करें। शिरीना बानो ने अपने गांव देहात के साथ परिवार की पहली सरकारी नौकरी करने वाली सदस्य बनकर यह भी संदेश दिया कि अगर माता-पिता व परिजनों का सहयोग मिले तो उसके समाज की लड़कियां भी नौकरी के साथ-साथ देश व समाज का नाम रोशन कर सकतीं हैं।