Friday, 18 April 2025

आजमगढ़ बरदह आग ने मचाई तबाही, 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख 4 स्थानों पर शार्ट सर्किट होने के चलते घटी घटना, देर से पहुंची फायर ब्रिगेड


 आजमगढ़ बरदह आग ने मचाई तबाही, 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख



4 स्थानों पर शार्ट सर्किट होने के चलते घटी घटना, देर से पहुंची फायर ब्रिगेड



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के छतरपुर अहिरौली त्रिवेणी मोड़ पर आग ने भीषण तबाही मचा दी। एक साथ चार स्थानों पर शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लगने से करीब 20 बीघा से अधिक गेहूं की फसल और 30 बीघा से अधिक की पराली जलकर राख हो गई। अगलगी की सूचना आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी थी। बताया जा रहा है कि दोपहर में तेज चल रही हवा के बीच शार्ट सर्किट के चलते गेहूं के खेत मे आचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।


 अगलगी की घटना में पूर्व प्रधान राजेंद्र राय, वशिष्ठ राय, खिचड़ी यादव, योगेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, सुनील आदि किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दिया लेकिन तेज हवा के कारण आग इतनी तेज थी कि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

No comments:

Post a Comment