Wednesday, 17 September 2025

आजमगढ़ दीदारगंज अवैध अस्पताल, मेडिकल स्टोर और बीस्सी के जरिए लोगों को बनाता था शिकार अवैध वित्तीय धंधों में फंसाकर दी थी आत्महत्या की धमकी मुख्य अभियुक्त मधुकर मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ दीदारगंज अवैध अस्पताल, मेडिकल स्टोर और बीस्सी के जरिए लोगों को बनाता था शिकार


अवैध वित्तीय धंधों में फंसाकर दी थी आत्महत्या की धमकी


मुख्य अभियुक्त मधुकर मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में मुख्य अभियुक्त मधुकर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त पर अवैध अस्पताल, मेडिकल स्टोर और बीस्सी के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाने का आरोप है। मधुकर मिश्रा ने मृतक शिवआसरे को धमकियों और आर्थिक दबाव के जरिए आत्महत्या के लिए मजबूर किया था।


मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, मधुकर मिश्रा और उनके सहयोगियों ने शिवआसरे को अवैध बीस्सी और अधिक ब्याज पर कर्ज देकर 20 लाख रुपये वसूले। इसके अलावा, एक ब्लैंक चेक पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाकर चेक बाउंस कराने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। लगातार मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना से तंग आकर शिवआसरे ने 26 मई 2025 को अपनी दुकान की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में थाना दीदारगंज में मामला दर्ज किया गया था।


मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज सुबह 8:45 बजे दीदारगंज चौराहे से मधुकर मिश्रा (46 वर्ष) को गिरफ्तार किया। मधुकर, जो करुई गांव का निवासी है और कुशलगांव बाजार में सौरभ मेडिकल स्टोर संचालित करता है, के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह और कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार पटेल शामिल थे।

 

आजमगढ़ जीयनपुर संदिग्ध परिस्थिति में कमरे में मिली नाबालिक छात्रा की लाश चाकू से रेता गया मिला गला, फोरेसिंक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी


 आजमगढ़ जीयनपुर संदिग्ध परिस्थिति में कमरे में मिली नाबालिक छात्रा की लाश



चाकू से रेता गया मिला गला, फोरेसिंक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर निवासी नाबालिक छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकार सहित फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। पिता ने तहरीर देकर बताया कि उसकी छोटी पुत्री ने चाकू से गला रेतकर की आत्महत्या कर ली है।


जानकारी के अनुसार आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर दाउदपुर पेट्रोल पंप के समीप रामाश्रय यादव के घर पर छोटी पुत्री दीप्ति यादव छत पर बने कमरे में शाम को लगभग 4 बजे घटना घटित हुई जिसकी सूचना जीयनपुर पुलिस को लगभग 5:30 बजे रामाश्रय यादव के द्वारा दी गई। मौके पर प्रभारी परमात्मा मिश्रा उपनिरीक्षक पवन यादव सहित जीयनपुर पुलिस बल ने पहुंचकर क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा को सूचना दी। वहीं घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है और जांच में लगी हुई है।


 रामाश्रय यादव ने जीयनपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मृतक दीप्ति यादव उम्र 14 साल छत पर बने कमरे में चाकू से अपना गला रेत कर आत्महत्या कर ली है. मृतक दीप्ति यादव कक्षा 9 की छात्रा थी जो जीयनपुर कस्बा में मुबारकपुर रोड पर गुरुकुल विद्यालय में पढ़ती थी दीप्ति यादव की बड़ी बहन दीपिका यादव और एक बडा भाई आदित्य यादव हैं।


 वहीं घर पर उनकी माता शिमला यादव भी मौजूद रहीं जिनका रो-रोकर बुरा हाल रहा। वहीं उक्त घटना को लेकर गांव व क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। दीप्ति यादव की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है जिसमें जीयनपुर पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।

बरेली बिजली विभाग के जेई पर विधवा ने लगाया शोषण का आरोप दर्ज हुआ रेप और धमकी का मुकदमा


 बरेली बिजली विभाग के जेई पर विधवा ने लगाया शोषण का आरोप



दर्ज हुआ रेप और धमकी का मुकदमा



उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर सात साल तक शारीरिक शोषण करने के आरोपी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) मुकुल यादव के खिलाफ पारा थाने में दुष्कर्म और धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मुकुल यादव मूल रूप से गाजियाबाद के सेक्टर-9, विजयनगर का निवासी है, जबकि पीड़िता बरेली की रहने वाली है।


पारा थाने के इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के अनुसार, पीड़िता के पति की मृत्यु 2017 में हो गई थी। उनके आठ साल की बेटी है। महिला ने बताया कि मुकुल यादव बरेली में उनके मोहल्ले में किराए पर रहता था। पति की मृत्यु के बाद मुकुल ने मदद के बहाने उनके साथ नजदीकी बढ़ाई और शादी का वादा कर लिव-इन में रहने लगा। इस दौरान उसने सात साल तक महिला का शारीरिक शोषण किया और उसे नैनीताल, मसूरी व हरिद्वार जैसी जगहों पर ले गया।



मुकुल का तबादला लखनऊ के रेजीडेंसी उपकेंद्र में हो गया, जहां वह मोहान रोड स्थित कनक पैलेस शान सिटी में रहता है। महिला का आरोप है कि मुकुल ने उससे शादी की, लेकिन इसके बाद उसका व्यवहार बदल गया। वह गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। जब महिला ने उसकी दूसरी शादी का विरोध किया, तो मुकुल ने उसे बरेली के IIM रोड स्थित एक निजी होटल में बुलाया। वहां उसने महिला के फोन से तस्वीरें और वीडियो डिलीट किए, मारपीट की और उसे व उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी।


पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकुल यादव के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।