Wednesday, 17 September 2025

आजमगढ़ दीदारगंज अवैध अस्पताल, मेडिकल स्टोर और बीस्सी के जरिए लोगों को बनाता था शिकार अवैध वित्तीय धंधों में फंसाकर दी थी आत्महत्या की धमकी मुख्य अभियुक्त मधुकर मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ दीदारगंज अवैध अस्पताल, मेडिकल स्टोर और बीस्सी के जरिए लोगों को बनाता था शिकार


अवैध वित्तीय धंधों में फंसाकर दी थी आत्महत्या की धमकी


मुख्य अभियुक्त मधुकर मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में मुख्य अभियुक्त मधुकर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त पर अवैध अस्पताल, मेडिकल स्टोर और बीस्सी के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाने का आरोप है। मधुकर मिश्रा ने मृतक शिवआसरे को धमकियों और आर्थिक दबाव के जरिए आत्महत्या के लिए मजबूर किया था।


मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, मधुकर मिश्रा और उनके सहयोगियों ने शिवआसरे को अवैध बीस्सी और अधिक ब्याज पर कर्ज देकर 20 लाख रुपये वसूले। इसके अलावा, एक ब्लैंक चेक पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाकर चेक बाउंस कराने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। लगातार मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना से तंग आकर शिवआसरे ने 26 मई 2025 को अपनी दुकान की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में थाना दीदारगंज में मामला दर्ज किया गया था।


मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज सुबह 8:45 बजे दीदारगंज चौराहे से मधुकर मिश्रा (46 वर्ष) को गिरफ्तार किया। मधुकर, जो करुई गांव का निवासी है और कुशलगांव बाजार में सौरभ मेडिकल स्टोर संचालित करता है, के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह और कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार पटेल शामिल थे।

 

No comments:

Post a Comment