Tuesday, 16 December 2025

आजमगढ़ डीएम ने 4 सीडीपीओ के वेतन रोकने व प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिए निर्देश


 आजमगढ़ डीएम ने 4 सीडीपीओ के वेतन रोकने व प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिए निर्देश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण/जिला कन्वर्जेंस समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त सीडीपीओ की मॉनिटरिंग करें तथा समय से पोषण आहार का वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पोषण आहार की मांग के संबंध में समय से शासन को डिमांड प्रेषित किया जाए।


 जिलाधिकारी ने सीडीपीओ को निर्देश दिया कि पवई एवं बिलरियागंज की विस्तृत एनालिसिस रिपोर्ट प्रेषित करें। सैम/मैम बच्चों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनवरी से अब तक कितने बच्चों का चिन्हांकन सैम/मैम की श्रेणी में किया गया तथा कितने बच्चों को सैम/मैम की श्रेणी से बाहर निकाला गया, इसकी संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एनआरसी पर सैम/मैम बच्चों को भर्ती करने का रोस्टर मिर्जापुर सीडीपीओ का 1 से 15 अक्टूबर तक, सीडीपीओ लालगंज का 16 से 31 अक्टूबर, सीडीपीओ मार्टिनगंज का 1 नवंबर से 15 नवंबर तक तथा फूलपुर सीडीपीओ का 16 नवंबर से 30 नवंबर तक था, जिनके द्वारा लक्ष्य से कम भर्ती करने पर जिलाधिकारी ने सीडीपीओ मिर्जापुर, लालगंज, मार्टिनगंज एवं फूलपुर का वेतन रोकने एवं प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कम प्रगति/विलम्ब होने पर अगली बैठक में संपूर्ण रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।


 आंगनबाड़ी केंद्रों पर वाल पेंटिंग समय से न कराने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से घर-घर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को एनीमिया के बारे में जानकारी दी जाए तथा उन्हें हरी सब्जी, फल, गुड आदि का सेवन करने के लिए जागरूक करें, ताकि वे एनीमिया से ग्रसित ना हो। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि विभागीय पर्यवेक्षण मे शिथिलता एवं सही सूचना उपलब्ध न कराने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी जारी करें।


 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमसारण पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक सहित समस्त सीडीपीओ उपस्थित रहे।

आजमगढ़ सिधारी रुपये के लेन-देन को लेकर चली गोली पूरे इलाके में दहशत का माहौल, पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ सिधारी रुपये के लेन-देन को लेकर चली गोली



पूरे इलाके में दहशत का माहौल, पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के राऊत मऊ गांव में सोमवार की रात रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच तीव्र विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन गांव में तनाव बना हुआ है। राऊत मऊ गांव के निवासी श्याम सुंदर यादव ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे वह अपने घर के पास खड़े थे।


 तभी गांव का ही विनोद यादव बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा। दोनों के बीच पुराने रुपये के लेन-देन को लेकर बहस शुरू हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि विनोद यादव गुस्से में घर चला गया। कुछ देर बाद वह अपने बेटे के साथ वापस लौटा और घर के पास ही अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाजें सुनकर आसपास के लोग सहम गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। श्याम सुंदर यादव ने आरोप लगाया कि यह फायरिंग जानबूझकर दहशत फैलाने के इरादे से की गई। श्याम सुंदर यादव की शिकायत पर सिधारी थाना पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी विनोद यादव और उसके बेटे से पूछताछ की तैयारी कर रही है। 


थाना प्रभारी ने बताया कि हवाई फायरिंग का मामला संज्ञेय अपराध है और लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग की जांच भी की जाएगी। पुलिस टीम गांव में पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर रही है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ परीक्षा केंद्र निर्धारण पर घमासान, डीएम ने संभाली कमान डीआईओएस के खिलाफ शासन को भेजा गया कार्रवाई का प्रस्ताव, डीएम खुद करा रहे हैं जांच


 आजमगढ़ परीक्षा केंद्र निर्धारण पर घमासान, डीएम ने संभाली कमान



डीआईओएस के खिलाफ शासन को भेजा गया कार्रवाई का प्रस्ताव, डीएम खुद करा रहे हैं जांच



आजमगढ़ जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र निर्धारण प्रक्रिया विवादों में घिर गई है। जिले के माध्यमिक शिक्षा के विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) उपेंद्र कुमार ने गंभीर स्वास्थ्य समस्या का हवाला देते हुए चार सप्ताह का चिकित्सकीय अवकाश ले लिया है। उन्होंने अवकाश आवेदन में चिकित्सक की सलाह पर पूर्ण बेड-रेस्ट का उल्लेख किया है। इसी बीच परीक्षा केंद्र निर्धारण में अनियमितताओं को लेकर डीआईओएस के खिलाफ करीब 400 शिकायतें सामने आई हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने डीआईओएस के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है। पत्र में पूर्व में की गई जांच की संस्तुति और वर्तमान में प्राप्त शिकायतों का भी उल्लेख किया गया है।


 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 18 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 30 नवंबर को जिले में 230 परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की गई थी। इस पर चार दिसंबर तक 418 से अधिक आपत्तियां प्राप्त हुईं, जिनमें 384 आपत्तियां ऑनलाइन और 34 ऑफलाइन दर्ज की गईं। परीक्षा केंद्र निर्धारण में भारी गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए प्रबंधकों और जनप्रतिनिधियों ने लगातार शिकायतें की हैं। जिलाधिकारी कार्यालय के अनुसार, सभी आपत्तियों को निस्तारण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजा गया था और संशोधित सूची 17 दिसंबर को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की जानी है। निर्धारित प्रक्रिया पूरी होने के बाद 30 दिसंबर को अंतिम सूची जारी की जाएगी, लेकिन अब तक आपत्तियों का निस्तारण नहीं हो सका है।


 पूर्व में भी परीक्षा केंद्र निर्धारण में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह द्वारा की गई थी, जिसमें आरोप सही पाए गए थे, लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी। मौजूदा हालात को देखते हुए डीएम रविंद्र कुमार ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने प्रशासनिक टीमों को परीक्षा केंद्रों की स्थलीय जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता या मिलीभगत पर रोक लगाई जा सके। जिला प्रशासन का कहना है कि बोर्ड परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

आजमगढ़ फूलपुर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार 2 युवकों की मौत तेज रफ्तार अर्टिगा कार की चपेट में आने से हुई दुर्घटना


 आजमगढ़ फूलपुर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार 2 युवकों की मौत



तेज रफ्तार अर्टिगा कार की चपेट में आने से हुई दुर्घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा खुंटौली गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शशिकांत (24) पुत्र रामचंद्र और प्रिंस (16) पुत्र जगदीश की मौके पर गंभीर चोटें आईं।


 दोनों युवक फूलपुर थाना क्षेत्र के बिरादर गांव के निवासी थे और टेंट हाउस में काम करने के लिए जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इलाज के दौरान शशिकांत ने दम तोड़ दिया, जबकि प्रिंस की हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। 


दुर्भाग्यवश, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही प्रिंस की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अर्टिगा कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।