Friday, 4 July 2025

आजमगढ़ अतरौलिया पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या डेढ़ माह पूर्व हुई थी शादी, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया


 आजमगढ़ अतरौलिया पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



डेढ़ माह पूर्व हुई थी शादी, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बोधीपट्टी गांव में एक दुखद घटना में 26 वर्षीय विजय कुमार ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार बोधीपट्टी गांव निवासी विजय कुमार, पुत्र रामप्रीत, जो दो भाइयों में छोटा था, आठवीं तक पढ़ाई के बाद गांव में लाइट का कारोबार करता था। उसकी शादी डेढ़ माह पूर्व टांडा, अंबेडकर नगर में हुई थी। बीती रात करीब 9 बजे पत्नी से हुए विवाद के बाद वह नाराज हो गया। इसके बाद उसकी पत्नी पड़ोस के घर चली गई। गुस्से में विजय ने अपने कमरे में बेड पर कुर्सी रखकर छत के चुल्ले से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली।


घटना के समय विजय का बड़ा भाई दिल्ली में नौकरी करता है, जबकि उसके माता-पिता कोलकाता गए हुए थे। घर में केवल विजय और उसकी पत्नी ही थे। कमरे का दरवाजा खुला होने के कारण एक पड़ोसी महिला ने शव को लटकता देख शोर मचाया। गांव वालों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

आजमगढ़ अहरौला अराजक तत्वों ने दो जगह तोड़ी बाबा भीमराव अंबेडकर व संत रविदास की प्रतिमाएं ग्रामीणों में आक्रोश, भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात


 आजमगढ़ अहरौला अराजक तत्वों ने दो जगह तोड़ी बाबा भीमराव अंबेडकर व संत रविदास की प्रतिमाएं


ग्रामीणों में आक्रोश, भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के पूरबपट्टी और खादारामपुर गांव में गुरुवार रात अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर और संत रविदास की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में रोष फैल गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।


सूचना पर अहरौला थाना प्रभारी प्रदीप और सीओ बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। खादारामपुर में क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नई मूर्ति मंगवाकर स्थापित की गई, जबकि पूरबपट्टी में ग्रामीणों ने प्रतिमा की सुरक्षा के लिए ठोस उपायों की मांग की और तब तक नई प्रतिमा स्थापित करने से मना कर दिया।


दोनों गांवों के बीच लगभग ढाई किलोमीटर की दूरी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रतिमाओं की मरम्मत के लिए कारीगरों को भी मौके पर बुलाया गया। ग्रामीणों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

बदायूं दरोगा ने किशोरी का किया रेप सरकारी आवास में ले जाकर दिया कुकृत्य को अंजाम, एसएसपी ने सीओ को सौंपी जांच


 बदायूं दरोगा ने किशोरी का किया रेप



सरकारी आवास में ले जाकर दिया कुकृत्य को अंजाम, एसएसपी ने सीओ को सौंपी जांच



उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां कादरचौक थाने के एक दरोगा पर लापता किशोरी को तमिलनाडु से बरामद करने के बाद छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह दरोगा हरिओम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने जांच सीओ उझानी को सौंप दी है।



कादरचौक थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी 9 जून 2025 को पड़ोस के गांव भमुईया के मुस्लिम युवक मुजक्किर के साथ चली गई थी। परिजनों ने मुजक्किर, पप्पू और गांव की ममता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। बरामदगी में देरी होने पर परिजनों ने 20 जून 2025 को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पर धरना दिया। इसके बाद पुलिस ने किशोरी और मुजक्किर की लोकेशन तमिलनाडु में ट्रेस की और 23 जून 2025 को किशोरी को बरामद कर बदायूं लाया गया।


किशोरी को महिला पुलिसकर्मी की सुपुर्दगी में वन स्टॉप सेंटर भेजा गया, जहां मेडिकल परीक्षण और कानूनी कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट में दर्ज बयान में किशोरी ने बताया कि विवेचना अधिकारी दरोगा हरिओम ने ट्रेन में उसके साथ छेड़छाड़ की और थाने पहुंचने के बाद सरकारी आवास में दुष्कर्म किया। किशोरी ने यह भी आरोप लगाया कि दरोगा ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा।

किशोरी ने अपनी दादी पर ढाई लाख रुपये में उसे मुजक्किर को बेचने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इस दावे ने मामले को और जटिल बना दिया है।


मामला सामने आने से पहले दरोगा हरिओम का तबादला शाहजहांपुर हो चुका है। अब इस प्रकरण की जांच एसआई नाहर सिंह को सौंपी गई है, जो कोर्ट में दर्ज 164 बयान, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर विवेचना करेंगे। पुलिस ने मुजक्किर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुकदमे में नामजद अन्य दो आरोपियों पप्पू और ममता की भूमिका की जांच जारी है। इन दोनों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। साक्ष्य जुटाने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ स्कूल के प्रबंधक पर 20 लाख रुपये के गबन का आरोप शिकायत पर DIOS की जांच में गबन की हुई पुष्टि प्रबंधक को 20 लाख रुपये जमा करने और कोष निकासी पर रोक का निर्देश


 आजमगढ़ स्कूल के प्रबंधक पर 20 लाख रुपये के गबन का आरोप



शिकायत पर DIOS की जांच में गबन की हुई पुष्टि


प्रबंधक को 20 लाख रुपये जमा करने और कोष निकासी पर रोक का निर्देश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मऊ सीमा के निकट संचालित श्री परमहंस इंटर कॉलेज, देवपुर हनुमान नगर के प्रबंधक सभापति सिंह पर 20 लाख रुपये के पेड़ अवैध रूप से बेचकर गबन करने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला उमेश यादव, निवासी सेखमौली, की शिकायत के बाद सामने आया, जिसकी जांच जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) उपेंद्र कुमार ने की। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रबंधक को 20 लाख रुपये विद्यालय के खाते में जमा करने और बिना DIOS की अनुमति के कोष से किसी भी प्रकार की धन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।


उमेश यादव ने IGRS के माध्यम से शिकायत की थी कि प्रबंधक सभापति सिंह ने विद्यालय की सात बीघा जमीन पर लगे आम, शीशम और सागौन के पेड़ों को बिना प्रस्ताव और नीलामी प्रक्रिया के बेच दिया। शिकायत में कहा गया कि 17 मई को मात्र 24 हजार रुपये खाते में जमा किए गए, जबकि पेड़ों की कीमत लाखों में थी। जांच में पाया गया कि सात बीघा में पहले मौजूद पेड़ों में से अब केवल तीन बीघा में 60 पेड़ बचे हैं। अनुमान के अनुसार, काटे गए लगभग 150 पेड़ों की कीमत 20 लाख रुपये से कम नहीं है।


जांच रिपोर्ट में गबन की पुष्टि होने पर DIOS उपेंद्र कुमार ने प्रभारी अधिकारी, शिकायत कलेक्ट्रेट को पत्र लिखकर प्रबंधक को 20 लाख रुपये जमा करने और बिना अनुमति धन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया। इस कार्रवाई से विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।


DIOS उपेंद्र कुमार ने बताया, "श्री परमहंस इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर बिना प्रक्रिया के पेड़ काटने और राशि खाते में जमा न करने की शिकायत थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। प्रबंधक को 20 लाख रुपये जमा करने और बिना अनुमति कोष से धन निकालने पर रोक का निर्देश दिया गया है।

आजमगढ़ बिलरियागंज पूर्व बसपा विधानसभा अध्यक्ष गोपालपुर की गुंडा गर्दी चरम पर प्रशासन खामोश


 आजमगढ़ बिलरियागंज पूर्व बसपा विधानसभा अध्यक्ष गोपालपुर की गुंडा गर्दी चरम पर प्रशासन खामोश 




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम बिन्दवल लोहसरवा निवासी राजू पुत्र मुन्नीलाल ने बताया की ग्राम बिन्दवल लोहसरवा निवासी पूर्व बसपा विधानसभा अध्यक्ष गोपालपुर शैलेंद्र कुमार (प्रधान) व उनके भाई नितेश कुमार व अरुण कुमार व अन्य लोगों ने मुझे दिनाँक 02 जुलाई 2025 को समय रात लगभग 8:00 बजे फोन कर के बुलाया और धोखे से लाठी डण्डा से मारपीट कर घायल कर दिया और जबरदस्ती खींचकर अपने घर में लें जाने लगे।


 साथ ही पीड़ित ने यह भी बताया की पीड़ित किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाया और उपरोक्त लोगो द्वारा पीड़ित को जान से मारने व जान से मरवाने की धमकी दी जा रही हैं पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना थाना बिलरियागंज की पुलिस को दिया परन्तु विपक्षियों के साजिश व प्रभाव में आकर थाना बिलरियागंज की पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की जिससे ऐसा लग रहा हैं की थाना बिलरियागंज की पुलिस किसी अप्रिय घटना होने का इन्तेजार कर रही हैं।