Friday, 4 July 2025

बदायूं दरोगा ने किशोरी का किया रेप सरकारी आवास में ले जाकर दिया कुकृत्य को अंजाम, एसएसपी ने सीओ को सौंपी जांच


 बदायूं दरोगा ने किशोरी का किया रेप



सरकारी आवास में ले जाकर दिया कुकृत्य को अंजाम, एसएसपी ने सीओ को सौंपी जांच



उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां कादरचौक थाने के एक दरोगा पर लापता किशोरी को तमिलनाडु से बरामद करने के बाद छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह दरोगा हरिओम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने जांच सीओ उझानी को सौंप दी है।



कादरचौक थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी 9 जून 2025 को पड़ोस के गांव भमुईया के मुस्लिम युवक मुजक्किर के साथ चली गई थी। परिजनों ने मुजक्किर, पप्पू और गांव की ममता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। बरामदगी में देरी होने पर परिजनों ने 20 जून 2025 को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पर धरना दिया। इसके बाद पुलिस ने किशोरी और मुजक्किर की लोकेशन तमिलनाडु में ट्रेस की और 23 जून 2025 को किशोरी को बरामद कर बदायूं लाया गया।


किशोरी को महिला पुलिसकर्मी की सुपुर्दगी में वन स्टॉप सेंटर भेजा गया, जहां मेडिकल परीक्षण और कानूनी कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट में दर्ज बयान में किशोरी ने बताया कि विवेचना अधिकारी दरोगा हरिओम ने ट्रेन में उसके साथ छेड़छाड़ की और थाने पहुंचने के बाद सरकारी आवास में दुष्कर्म किया। किशोरी ने यह भी आरोप लगाया कि दरोगा ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा।

किशोरी ने अपनी दादी पर ढाई लाख रुपये में उसे मुजक्किर को बेचने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इस दावे ने मामले को और जटिल बना दिया है।


मामला सामने आने से पहले दरोगा हरिओम का तबादला शाहजहांपुर हो चुका है। अब इस प्रकरण की जांच एसआई नाहर सिंह को सौंपी गई है, जो कोर्ट में दर्ज 164 बयान, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर विवेचना करेंगे। पुलिस ने मुजक्किर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुकदमे में नामजद अन्य दो आरोपियों पप्पू और ममता की भूमिका की जांच जारी है। इन दोनों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। साक्ष्य जुटाने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment