Saturday, 25 January 2025

जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा एक वाँछित बलात्कारी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस  टीम द्वारा एक वाँछित बलात्कारी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद मे थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.01.2025 को सम्बन्धित थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 23/2025 धारा  64/352/351(3) बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट मे वाँछित अभियुक्त शहबाज पुत्र फैयाज उर्फ बब्बल निवासी ग्राम मारुफपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को समय लगभग 07:20 बजे गुरैनी तिराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।  


गिरफ्तार अभियुक्त-


1. शहबाज पुत्र फैयाज उर्फ बब्बल निवासी ग्राम मारुफपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र-22 वर्ष


आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0- 23/2025 धारा  64/352/351(3) बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना खेतासराय जौनपुर 

         


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

1- रामाश्रय राय थानाध्यक्ष खेतासराय जनपद जौनपुर। 

2- उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह , थाना खेतासराय, जौनपुर । 

3- हे0का0नफीस , थाना खेतासराय, जौनपुर।

जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा गैर इरादतन हत्या के वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।


 जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा गैर इरादतन हत्या के वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।


  


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के थाना खेतासराय पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय, के नेतृत्व में दिनांक 24.01.2025 की शाम करीब 06.00 बजे अमरेथुआ पुल गुरदौली के पास मोटर साइकिल से ले जा रहे हसुवा लगी लग्घी से गर्दन कट जाने से हुई मृत्यू के सम्बन्ध में थाना खेतासराय जनपद जौनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-25/2025 धारा 105 बीएनएस मे नामित दोनो अभियुक्तों 1.रिजवान पुत्र अब्दुल कलाम 2.वंशराज पुत्र रामबली राजभर निवासीगण ग्राम अमरेथुआ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को आज दिनाँक 25.01.2025 को अमरेथुआ मोड़ से समय लगभग 09.05 बजे गिरफ्तार किया गया एवं पुलिस के मुताबिक उनकी निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त हसुवा लगी लग्घी एवं बिना नम्बर की लूना हीरो पुक बरामद करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया।



गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1. रिजवान पुत्र अब्दुल कलाम निवासी ग्राम अमरेथुआ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

2. वंशराज पुत्र रामबली राजभर नि0 ग्राम अमरेथुआ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर। 


आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0-25/2025 धारा-105 बीएनएस थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।


बरामदगी का विवरण-

घटना में प्रयुक्त हसुवा लगी लग्घी खूनालूद, एक लूना हीरोपुक बिना नम्बर।



गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1. रामाश्रय राय, थानाध्यक्ष थाना  खेतासराय जनपद जौनपुर। 

2.उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार राय, थाना खेतासराय, जौनपुर। 

3.का0 विनोद कुमार प्रजापति, का0 अनिल यादव थाना खेतासराय, जौनपुर।

आजमगढ़ कप्तानगंज ट्रैक्टर चालक की हत्या का पदार्फाश जमीन विवाद में उतारा मौत के घाट, बाप-बेटे ने बनाई थी प्लानिंग, 2 गिरफ्तार


 आजमगढ़ कप्तानगंज ट्रैक्टर चालक की हत्या का पदार्फाश



जमीन विवाद में उतारा मौत के घाट, बाप-बेटे ने बनाई थी प्लानिंग, 2 गिरफ्तार 


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शनिवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नवली गांव में डेढ़ माह पूर्व देवहट्टा निवासी ट्रैक्टर चालक की हुई हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयोग तमंचा, कारतूस, मोबाइल व एक जोड़ी जूता बरामद किया है। वहीं, फरार चल रहे एक और आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपी नितीश राय से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि सुनील कुमार राय उर्फ मुन्ना उसका पड़ोसी है। उसके परिवार से जमीन को लेकर काफी पुराना विवाद चल रहा है। बताया कि सुनील अक्सर उसके परिवार को भद्दी-भद्दी गाली देते रहता था और बेइज्जत करता था। बताया कि एक वर्ष पूर्व जब उसके बाबा स्व. रामधारी राय की मृत्यु हुई थी तो सुनील व उनके परिवार के लोगों द्वारा उनके शव को उठने नहीं दिया जा रहा था। इसके कारण उसके गांव व आसपास के गांव में मेरे परिवार की बड़ी बदनामी हुई थी।


आरोपी ने बताया कि उस समय वह कमजोर होने के नाते अपने आप को शांत कर लिए। इधर, बीच फिर से मुन्ना राय उसके घर के सामने से जाने वाले रास्ते में मिट्टी पटवा दिए थे। इसे लेकर उसके परिवार से विवाद हुआ था। इससे क्षुब्ध होकर नितीश राय और व उसके पिता सत्यदेव राय उर्फ पप्पू ने सुनील की हत्या का प्लान बनाया। इस प्लान में मालेपट्टी गांव निवासी अपने दोस्त मौसम चौहान को पैसों का लालच देकर अपने साथ प्लान में शामिल किया। बीते 29 नवंबर 2024 को अपने दोस्त मौसम चौहान को अपने मोबाइल नंबर से फोन करके बुलाया तो वह बड़सरा खालसा गांव में आकर मिला जहां पर सत्यदेव राय उर्फ पप्पू राय भी मौजूद मिले। सत्यदेव ने ही तमंचा में एक कारतूस भरकर दिया। इसके बाद वह नवली गांव में खेत की जोताई कर रहे सुनील कुमार राय उर्फ मुन्ना राय को ट्रैक्टर चलाते हुए गोली मार दिया। आरोपी नितीश ने बताया कि अपनी बाइक से खालिसपुर फार्म हाउस के पास स्थित पुलिया पर पहुंच गए करीब दो तीन घंटे तक सुनील राय उर्फ मुन्ना के ट्रैक्टर की रेकी करते रहे। बताया कि उसका दोस्त मौसम चौहान वहीं पुलिया के पास बाइक लेकर खड़ा था।


हत्या करने के बाद तत्काल वहां से नाला पार करते हुए सुनसान इलाके से होते हुए पुलिया के पास खड़े अपने दोस्त मौसम चौहान के पास पहुंचा तो उसका जूता जो नाला पार करते समय भीग गया था। उसे पुलिया के पास ही छिपाया और अपने मोबाइल का सिम तोड़ कर वहीं फेक दिया। इसके बाद अपने पहने हुए कपड़े को भी जला दिया और तमंचा अपने घर के सामने रखे गए गोबर के घूर में छिपा दिया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपी ने बताया कि अपने परिवार की हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने अपने पिता सत्यदेव व अपने दोस्त मौसम चौहान के साथ मिलकर काफी समय पहले ही योजना बनाया था। 


बताया कि योजना के तहत 14 नवंबर 2024 को ही घटना को अंजाम देने के लिए एक सिम हेतूगंज बाजार में आकाश की दुकान से खरीदा था। तमंचा लेकर 22 नवंबर, 2024 को वह अपने पिता की बाइक से अपने दोस्त मौसम चौहान को लेकर नवली गांव के तरफ गया जहां पर मुन्ना राय अपने ट्रैक्टर से खेतों की जोताई कर रहे थे। मुन्ना राय की हत्या करने के लिए दोनों लोग मौके की तलाश करते रहे लेकिन उस दिन मौका नहीं मिल पाया था। इसके कारण उनकी योजना विफल हो गई थी।

मेरठ 50 हजार का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर परिवार के 5 लोगों को बेरहमी से उतारा था मौत के घाट


 मेरठ 50 हजार का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर




परिवार के 5 लोगों को बेरहमी से उतारा था मौत के घाट


उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया है। बदमाश नईम पर परिवार के पांच लोगों की हत्या करने का आरोप था। मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना के समर गार्डन क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है।


जानकारी के अनुसार, मेरठ पुलिस ने लिसाड़ी गेट थाना इलाके में पांच हत्या के आरोपी बदमाश नईम को मुठभेड़ में मार गिराया है। शनिवार को तड़के तीन बजे लिसाड़ी गेट थाना इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने नईम पर 50,000 रुपये का इनाम रखा हुआ था।

नईम ने अपने सौतेले भाई राजमिस्त्री मोईन, पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियों की हत्या का मुख्य आरोपी था। अन्य राज्यों में भी नईम पर हत्या के मुकदमे दर्ज थे ऐसा बताया गया है। लगातार मेरठ पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी बदमाश नईम समर गार्डन इलाके में दिखा है।


इस पर पुलिस ने जाल बिछाया। जब पुलिस ने नईम को घेर लिया तो आरोपी नईम ने भागने का प्रयास किया। इस पर नईम ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से नईम घायल हो गया। घायल को अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने नईम को मृत घोषित कर दिया।

मेरठ के लिसाड़ी गेट के सुहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन उर्फ मोईनुद्दीन (52), उनकी पत्नी आसमा (45) और उनकी तीन बेटियां अफ्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) की पत्थर काटने वाली मशीन से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। 9 जनवरी 2025 को रात लगभग 8:30 बजे मोईनुद्दीन के दो भाई वहां पहुंचे तो अंदर का मंजर देखकर उनकी चीख निकल गई। बेड के पास मोईन और बेड के अंदर बॉक्स में उनकी पत्नी और तीनों बेटियों के रक्तरंजित शव मिले। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।


एसएसपी विपिन ताड़ा के अनुसार, पांच लोगों की हत्या करने वाला नईम एक शातिर अपराधी था। परिवार के पांच लोगों की हत्या के इस जघन्य मामले को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने नईम के पास से एक हथियार और कुछ अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।