आजमगढ़ लालगंज पूर्णिमा के तीन दिवसीय दशहरे मेले में मंच पर आसीन भगवान राम जानकी लक्ष्मण के सामने बार बाला का अश्लील डांस, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले में एक बार फिर आस्था पर चोट पहुंचाने का काम किया गया है। आजमगढ़ के लालगंज इलाके में आयोजकों ने एक तरफ राम जानकी और लक्ष्मण को विराजमान किया है और दूसरी तरफ बार बालाओं के ठुमके लग रहे हैं। किसी ने यह तस्वीर रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सूत्रो के मुताबिक लालगंज कस्बे में पूर्णिमा के दिन लगने वाले तीन दिवसीय मेले में बार बालाओं की अश्लील डांस पर हो रही नोटों की बरसात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि यह मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की बात कर रही है।
आपको बतादे कि जिले में एक सप्ताह तक जगह-जगह दशहरे मेले का आयोजन किया जाता है। उसी कड़ी में लालगंज में पूर्णिमा के दिन से तीन दिवसीय दशहरा मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान लालगंज के हनुमानगढ़ी स्थित पूजा पांडाल में एक तरफ राम जानकी की झांकी के स्वरूप में किरदार बैठे हुए थे तो वहीं दूसरी तरफ आयोजको ने मंच पर बार बालाओं का डांस करा दिया। आप साफ तौर पर देख सकते है कि एक तरफ राम जानकी के किरदार में कलाकार और उन्हीं के सामने बार बालाओं का अश्लील गानो पर ठुमका, और मस्ती में नोट लूटा रहे दर्शक। यह दृश्य पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बन गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
विडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आस्था के पर्व पर खिलवाड़ किया जा रहा है। वही वीडियो वायरल होने के बाद अब बड़ा सवाल यह उठता है कि आय दिन इस तरह के विडियो सामने आ रहे है। पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही भी की जा रही हैं लेकिन आयोजक फिर भी अपने रवैया से बाज नहीं आ रहे हैं। यह आयोजकों को भी सोचना चाहिए की आस्था के इस पर्व में आखिर क्यों अश्लील डांस का आयोजन किया गया?