आजमगढ़ रेलवे सीओ ने जीआरपी थाना का किया निरीक्षण
स्टेशनों पर चौकसी बरतने के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सावन माह में रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गोरखपुर अनुभाग के बलिया सर्किल के क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम ने शनिवार को जीआरपी थाना आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले गार्द की सलामी ली। उसके बाद उन्होंने थाने में मौजूद अभिलेखों के रख-रखाव, जनसुनवाई डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, नवागत थाना भवन, नवागत पुलिस बैरक और मेस कक्ष की स्थिति की विस्तार से जांच की। साथ ही स्टेशनों पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए।

गोरखपुर अनुभाग के बलिया सर्किल के क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम ने निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी बीबी राजभर को निर्देश दिया कि त्योहार और सावन के मौके पर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। साथ ही महिला यात्रियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए महिला हेल्प डेस्क को पूरी तरह सक्रिय रखने का निर्देश दिया। सीओ ने कहा कि भीड़भाड़ वाले समय में रेलवे स्टेशन पर अपराधियों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं, ऐसे में सतर्क रहना और समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करना आवश्यक है। उन्होंने पुलिस बल को हर हाल में यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा और यात्रियों को डायल 112, 1090, व 108 के बारे में विस्तार से जानकारी देने का निर्देश भी दिए। वह थाने पर तीन घंटे से अधिक समय तक निरीक्षण किए इसके बाद वह 07 बजे चले गए।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बी बी राजभर, उपनिरीक्षक धर्मराज, हेड दीवान दीपक पटेल, राणा प्रताप, इस्तेयाक अहमद, विजय कुमार, नीरज कुमार, सुरेश कुमार, जितेंद्र यादव, नवीन कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार, विक्रमादित्य मौर्य, धीरज यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें।