Sunday, 27 July 2025

लखनऊ सिपाही की पत्नी ने फंदे से लटककर दी जान पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, इंस्टाग्राम में अपलोड किया वीडियो


 लखनऊ सिपाही की पत्नी ने फंदे से लटककर दी जान



पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, इंस्टाग्राम में अपलोड किया वीडियो



उत्तर प्रदेश, लखनऊ राजधानी के बख्शी का तालाब थाने में तैनात सिपाही अनुराग की पत्नी सौम्या उर्फ किरन सिंह ने दुपट्टे से पंखे के हुक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले सौम्या ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने सिपाही पति द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। 


जानकारी के अनुसार, सिपाही अनुराग बाना गांव में लालता सिंह के मकान में किराए के कमरे में पत्नी के साथ रहता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम दोपहर करीब 1:00 बजे मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम को बुलाया गया है और मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आजमगढ़ रेलवे सीओ ने जीआरपी थाना का किया निरीक्षण स्टेशनों पर चौकसी बरतने के दिए निर्देश


 आजमगढ़ रेलवे सीओ ने जीआरपी थाना का किया निरीक्षण



स्टेशनों पर चौकसी बरतने के दिए निर्देश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सावन माह में रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गोरखपुर अनुभाग के बलिया सर्किल के क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम ने शनिवार को जीआरपी थाना आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले गार्द की सलामी ली। उसके बाद उन्होंने थाने में मौजूद अभिलेखों के रख-रखाव, जनसुनवाई डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, नवागत थाना भवन, नवागत पुलिस बैरक और मेस कक्ष की स्थिति की विस्तार से जांच की। साथ ही स्टेशनों पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए।


गोरखपुर अनुभाग के बलिया सर्किल के क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम ने निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी बीबी राजभर को निर्देश दिया कि त्योहार और सावन के मौके पर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। साथ ही महिला यात्रियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए महिला हेल्प डेस्क को पूरी तरह सक्रिय रखने का निर्देश दिया। सीओ ने कहा कि भीड़भाड़ वाले समय में रेलवे स्टेशन पर अपराधियों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं, ऐसे में सतर्क रहना और समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करना आवश्यक है। उन्होंने पुलिस बल को हर हाल में यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा और यात्रियों को डायल 112, 1090, व 108 के बारे में विस्तार से जानकारी देने का निर्देश भी दिए। वह थाने पर तीन घंटे से अधिक समय तक निरीक्षण किए इसके बाद वह 07 बजे चले गए।


इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बी बी राजभर, उपनिरीक्षक धर्मराज, हेड दीवान दीपक पटेल, राणा प्रताप, इस्तेयाक अहमद, विजय कुमार, नीरज कुमार, सुरेश कुमार, जितेंद्र यादव, नवीन कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार, विक्रमादित्य मौर्य, धीरज यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें।

आजमगढ़ 2 प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश, एक को नोटिस जारी अवैध स्कूलों पर BSA की सख्त कार्रवाई, प्राथमिक विद्यालय में बदहाल स्थिति, हेडमास्टर को BSA की फटकार


 आजमगढ़ 2 प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश, एक को नोटिस जारी



अवैध स्कूलों पर BSA की सख्त कार्रवाई, प्राथमिक विद्यालय में बदहाल स्थिति, हेडमास्टर को BSA की फटकार



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राजीव कुमार पाठक ने शनिवार को सठियांव शिक्षा क्षेत्र के अमुड़ी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल का परिवेश बदहाल, रंगाई-पोताई न होने, शौचालय में ताला, और एक ही शिक्षक द्वारा कक्षाओं का संचालन जैसी अनियमितताएं पाई गईं। 70 नामांकित बच्चों में से केवल 46 मौजूद थे। खर्च धनराशि का विवरण न दे पाने पर प्रधानाचार्या फौजिया खातून को BSA ने फटकार लगाई और तीन दिन में जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया।


BSA ने रानी की सराय शिक्षा क्षेत्र के ऊंची गोदाम में कई प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण किया, जहां वैष्णों देवी स्कूल और एजम्पसन एकाडमी बिना मान्यता के संचालित पाए गए। बाबा विश्वनाथ जूहा स्कूल में मान्यता से अधिक कक्षाएं चलाने का मामला सामने आया। इन स्कूलों को बंद करने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। जिले में आधा दर्जन से अधिक अवैध स्कूलों के संचालन की पुष्टि हुई, जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। BSA ने साफ किया कि अवैध स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई होगी और संबंधित शिक्षा क्षेत्र के अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा।


BSA राजीव कुमार पाठक ने बताया कि “अमुड़ी प्राथमिक विद्यालय में कमियों के लिए प्रधानाचार्या को नोटिस दी गई है। जिले में अवैध स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित नहीं होने दिए जाएंगे, और ऐसे स्कूल पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा।