Tuesday, 24 June 2025

आजमगढ़ दीदारगंज सड़क किनारे झाड़ी में मिला युवक का शव बीती शाम बाजार के लिए निकला था घर से, मचा कोहराम


 आजमगढ़ दीदारगंज सड़क किनारे झाड़ी में मिला युवक का शव



बीती शाम बाजार के लिए निकला था घर से, मचा कोहराम


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी बाजार में दीदारगंज रोड पर कम्पोजिट अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने सड़क किनारे झाड़ी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान डीहपुर गांव निवासी विश्राम गुप्ता (44 वर्ष) के रूप में हुई, जो कबाड़ का कारोबार कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।


जानकारी के अनुसार, विश्राम गुप्ता सोमवार देर शाम पल्थी बाजार की ओर गया था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा। मंगलवार दोपहर को स्थानीय लोगों ने उसका शव झाड़ी में देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, जहां पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। विश्राम गुप्ता चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और उसके दो पुत्र व दो पुत्री हैं। वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी पत्नी व बच्चे वर्तमान में मायके में थे, और वह घर पर अकेला रह रहा था।


 मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। दीदारगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है और लोग मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment