आजमगढ़ दीदारगंज पुलिस की प्रताडना से ऊब कर पीड़िता ने मंडलायुक्त से मांगी इच्छा मृत्यू की अनुमति।
मंडलायुक्त ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसपी आजमगढ़ को दोषियों के विरुध्द कार्यवाही करने के लिए दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के गद्दोंपुर निवासिनी चंद्रकला देवी पत्नी सुरेश कुमार ने बताया की दिनाँक 28/06/2025 की रात लगभग 11 बजे पीड़िता चंद्रकला के पट्टीदार गुड्डू, ओमप्रकाश पुत्र जवाहिर व गीता पत्नी ओमप्रकाश, गरिमा, निधि पुत्रीगण ओमप्रकाश, आदित्य पुत्र ओमप्रकाश, शकुंतला पत्नी चंद्रभान पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडे के साथ एक राय होकर पीड़िता चंद्रकला दरवाजे पर चढ़ आये और गाली गलौज देते हुए पीड़िता चंद्रकला व पीड़िता के लड़के हिमांशु को मारने पीटने लगे जिससे पीड़िता चंद्रकला व पीड़िता का लड़का हिमांशु लहू लोहान हो गए एवं पीड़िता चंद्रकला के साथ उपरोक्त विपक्षियों ने छेड़छाड़ व छीना झपटी भी किय उक्त घटना के उक्त घटना की सूचना चंद्रकला ने थाना दीदारगंज की पुलिस को दिया दीदारगंज पुलिस ने पीड़िता चंद्रकला का डाक्टरी मुआयना सामुदायिक स्वाथकेंद्र मार्टिनगंज में कराया और और पीड़िता चंद्रकला की तहरीर पर एनसीआर नम्बर 70/2025 पंजीकृत किया उक्त एनसीआर को विवेचना हेतू न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नम्बर 22 ने आदेश पारित किया उक्त आदेश को पीड़िता ने पैरोकार दीदारगंज के माध्यम से थाना दीदारगंज पर भेजवाया परन्तु उक्त विपक्षियों के साजिश व प्रभाव में आकर दीदारगंज पुलिस विवेचना लंबित कर रही है और न्यायपूर्ण विवेचना नहीं कर रही है।
उक्त के सम्बन्ध में पीड़िता कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया परन्तु उच्चाधिकारी कुम्भ करणी नीन्द में लग रहे है। पीड़िता चंद्रकला के उपरोक्त विपक्षीगण थाना दीदारगंज की पुलिस की सह पर पीड़िता को आये दिन गाली गलौज व छींटाकसी रास्ते चलते व खेत खलिहान जाते आते समय करते रहते है विरोध करने पर पीड़िता तथा पीड़िता के परिवार को जान से मारने व मरवाने एवं फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते रहते है। पीड़िता चंद्रकला उपरोक्त कृत्यों के सम्बन्ध में दीदारगंज पुलिस को अवगत कराती है तों दीदारगंज पुलिस उल्टा पीड़िता चंद्रकला को ही डांट फटकार कर भगा देती है। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता चंद्रकला विभिन्न तिथियों में उच्चाधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया परंतु उच्चाधिकारी अन्न भिग्ग बने हुए है।
पीड़िता चंद्रकला उपरोक्त विपक्षियों व थाना दीदारगंज की पुलिस के प्रताडऩा से उबकर सोमवार को मंडलायुक्त आजमगढ़ से इच्छा मृत्यू की अनुमति की मांग की है पीड़िता चंद्रकला के प्रार्थना पत्र को मंडलायुक्त आजमगढ़ ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसपी आजमगढ़ को दोषियों के विरुध्द कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।