Saturday, 28 September 2024

आजमगढ़ आनंद कुमार मिश्र वरिष्ठ सहायक किये गये निलम्बित अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा नामित किये गये जांच अधिकारी


 आजमगढ़ आनंद कुमार मिश्र वरिष्ठ सहायक किये गये निलम्बित



अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा नामित किये गये जांच अधिकारी



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निरीक्षक/विवेचक थाना एण्टी करप्शन आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक आनन्द कुमार मिश्र पुत्र स्व० भूपति मिश्रा निवासी रैदोपुर को दिनांक 31 जुलाई 2024 को भ्रष्टाचार निवारण संगठन आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। इस मामले में उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। 


मिली जानकारी के अनुसार मुकदमा दर्ज होने के तत्काल बाद से आनन्द कुमार मिश्र दो दिन का आकस्मिक अवकाश प्रार्थना-पत्र प्रेषित कर अनधिकृत रूप से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने, उनके द्वारा अभिलेखों के उचित रख-रखाव न करने, विभिन्न सदंर्भों एवं भुगतान प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण समय से न कराने, उच्च न्यायालय में विचाराधीन विभिन्न वादों की वाद पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लम्बित रखने के लिए आनन्द कुमार मिश्र, वरि० लि०, विशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी कार्यालय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन की अवधि में आनन्द कुमार मिश्र, वरिष्ठ सहायक जमानत होने पर जिला मुख्यालय पर सम्बद्ध रहेंगे। उपरोक्त प्रकरण में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की हुई मौत शौच के लिए नदी के किनारे गया था मृतक, परिवार मे मचा कोहराम


 आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की हुई मौत



शौच के लिए नदी के किनारे गया था मृतक, परिवार मे मचा कोहराम


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत ग्राम सभा कोटिया जहांगीरपुर निवासी रमेश पुत्र चंद्रभान उम्र 32 वर्ष की आज शनिवार को सुबह लगभग 11:30 बजे के आसपास शौच के लिए गांव के बगल में ही स्थित नदी के किनारे गए हुए थे कि तेज बारिश होने लगी पानी के साथ-साथ गरज तड़क होने लगी। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रमेश की मौके पर ही मौत हो गई।


 

रमेश के पास दो बेटियां हैं, पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। घर पर मां और पत्नी सोनम व दो बच्चों के साथ रहता था। मृतक परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। घटना की जानकारी होते ही मां व पत्नी सोनम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल सहित फरिहा चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।


उत्तर प्रदेश के 24 पीपीएस अफसरों को योगी सरकार का तोहफा IPS कैडर में होंगे प्रोन्नत, 7 अक्टूबर को लगेगी मुहर


 उत्तर प्रदेश के 24 पीपीएस अफसरों को योगी सरकार का तोहफा



IPS कैडर में होंगे प्रोन्नत, 7 अक्टूबर को लगेगी मुहर




लखनऊ उत्तर प्रदेश में कार्यरत 24 पीपीएस अफसरों को अगले महीने आईपीएस कैडर में प्रोन्नत किया जाएगा. संघ लोक सेवा आयोग और शासन के सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी है. उत्तर प्रदेश में 7 अक्टूबर 2024 को DPC होने वाली है, इसी बैठक में इस प्रोन्नति पर मोहर लग जाएगी. आपको बता दें की 30 पीपीएस अफसरों के नाम पर डीपीसी पर मंथन होगा और उसमें से 24 रिक्त पदों पर प्रोन्नति होगी. यह डीपीसी की बैठक 1995, 1996 बैच के पीपीएस अफसरों को लेकर होगी।


इस वक्त पीपीएस से आईपीएस कैडर में प्रोन्नति के 24 पद खाली हैं और इन्हीं पदों को भरने के लिए 1995 और 1996 बैच के अफसरों के नाम का प्रस्ताव पिछले दिनों संघ लोक सेवा आयोग को भेजा गया था पर कुछ समय से डीपीसी की बैठक आयोजित होने में देरी हो रही थी. अब इसको लेकर तारीख नियत हो गई है और 7 अक्टूबर 2024 को डीपीसी की बैठक होगी।


 इस डीपीसी की बैठक में सभी 30 नामों पर चर्चा होगी और उसमें जिन अफसरों के खिलाफ कोई जांच लंबित होगी, उनको छोड़कर 24 को आईपीएस कैडर में प्रोन्नति करने की सहमति दी जाएगी। इस प्रक्रिया में करीब एक महीने का समय लग सकता है। सूत्रों की मानें तो एक पीपीएस अफसर के खिलाफ जांच लंबित होने के कारण उनका लिफाफा बंद रखने का भी निर्णय लिया जा सकता है. आपको बता दें कि पीपीएस कैडर की प्रोन्नति में लेटलतीफी के कारण हर साल कई पीपीएस ऑफिसर आईपीएस बनने की समय सीमा की बाध्यता का शिकार बन रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी बीते 24 घंटों में सुल्तानपुर के बाद आजमगढ़ में हुई सबसे ज्यादा बरसात


 उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी



बीते 24 घंटों में सुल्तानपुर के बाद आजमगढ़ में हुई सबसे ज्यादा बरसात




उत्तर प्रदेश लखनऊ विदा लेने से पहले मानसून यूपी में पूरी तरह से सक्रिय है। शुक्रवार को करीब-करीब पूरे यूपी में जमकर बारिश हुई। बारिश के साथ-साथ हवाएं भी चलीं। उत्तर प्रदेश में मानसून के यू टर्न के नतीजे में पिछले चौबीस घंटे में पूर्वी और तराई इलाके में गरज चमक और तेज हवा के साथ भारी बारिश देखने को मिली। प्रदेश में तराई क्षेत्र के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व आसपास के इलाकों में शनिवार को अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के लगभग 30 जिलों के लिए गरज चमक व तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश के मुताबिक शनिवार को यूपी के तराई, पूर्वी और अवध क्षेत्र के साथ ही बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार नमी युक्त पूर्वा हवाएं भी चलेंगी। पिछले चौबीस घंटे में तेज हवाओं संग हुई भारी बारिश के असर से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। 29 सितंबर 2024 से मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं।


पिछले 24 घंटों के दौरान कहां कितनी हुई बारिश


लखनऊ में 8.6 मिमी, सुल्तानपुर जिले के लंभुआ में सर्वाधिक 270 मिमी, आजमगढ़ में 160 मिमी, अंबेडकरनगर में 150 मिमी, अयोध्या में 120 मिमी, प्रतापगढ़ में 120 मिमी, अकबरपुर में 100 मिमी, कानपुर में 62.6 मिमी, गोंडा में 60 मिमी, बाराबंकी में 50 मिमी, हरदोई में 24.2 मिमी.


शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो उरई, मुजफ्फर नगर और मेरठ में सर्वाधिक 33.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं नजीबाबाद में 32 डिग्री और प्रयागराज में 31.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में 21.5 डिग्री, नजीबाबाद में 22 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। राजधानी में शुक्रवार को सुबह से ही तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होती रही। दोपहर में मौसम खुला लेकिन शाम होते ही जमकर बारिश हुई। शुक्रवार को लखनऊ में 8.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। अच्छी बारिश के असर से पारे ने भी गोता लगाया। दिन व रात के तापमान में महज 4.4 डिग्री का फर्क रहा। पुरवइया की वजह से मौसम खुशनुमा रहा।


 वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार को भी तेज हवाओं के संग अच्छी बारिश के आसार हैं। रविवार से मानसून में कमजोरी के संकेत हैं। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। 


लखनऊ में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 3.2 डिग्री की गिरावट के साथ 28.4 डिग्री सेल्सियस, तो वहीं रात का तापमान 2.2 डिग्री की गिरावट के साथ 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।