Monday, 28 July 2025

आजमगढ़ रौनापार खेत में ट्यूबवेल पर मजदूर की निर्मम हत्या, सिर कुचला, 2 लोग हिरासत में सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन सहित फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची


 आजमगढ़ रौनापार खेत में ट्यूबवेल पर मजदूर की निर्मम हत्या, सिर कुचला, 2 लोग हिरासत में



सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन सहित फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के रचनपट्टी बालाजी गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत में बने ट्यूबवेल पर एक मजदूर का खून से लथपथ शव मिला। मृतक की पहचान विनय प्रजापति (निवासी हरिपारा, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ) के रूप में हुई है। विनय लंबे समय से गांव के मोती चंद पटेल के घर मजदूरी करता था।



पुलिस के अनुसार, रविवार रात विनय रोज की तरह खाना खाकर ट्यूबवेल पर सोने गया था। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देखा, जिसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। सूचना मिलते ही रौनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। कुछ ही देर में सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयने के बाद जांच शुरू की। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मजदूर की हत्या ईंट से प्रहार कर की गई है। सर्विलांस और फॉरेंसिक टीमें साक्ष्य जुटा रही हैं। दो लोगों पर हत्या का संदेह है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है, और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

आजमगढ़ बिलरियागंज बैनामा के नाम पर 20 लाख की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार भुगतान के नाम पर दे दिया था फर्जी चेक, विरोध पर दी थी जान से मारने की धमकी

आजमगढ़ बिलरियागंज बैनामा के नाम पर 20 लाख की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


भुगतान के नाम पर दे दिया था फर्जी चेक, विरोध पर दी थी जान से मारने की धमकी



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सक्रिय कार्रवाई की। थाना बिलरियागंज पुलिस ने बैनामा के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी करने और फर्जी चेक देने के मामले में वांछित अभियुक्त सूर्य प्रताप सिंह उर्फ आर्यन सिंह को गिरफ्तार किया।



19 जून 2025 को दीपक सिंह, निवासी पड़री परानपुर, थाना बिलरियागंज, ने शिकायत दर्ज कराई कि सूर्य प्रताप सिंह और उनके पिता प्रमोद सिंह, निवासी रतसड़ कला, थाना गड़वार, बलिया ने फरवरी 2023 में जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा। जमीन (गाटा संख्या 152, तुकीर्बारी, बलिया) की कीमत 30 लाख रुपये तय हुई और दो साल में बैनामा करने का मौखिक करार हुआ। दीपक सिंह ने 31 मार्च 2023 से 2 सितंबर 2024 तक अभियुक्तों के खातों में 20 लाख रुपये का भुगतान किया।


 बैनामा करने की मांग पर अभियुक्तों ने इन्कार कर दिया और दीपक सिंह द्वारा पैसे मांगने पर सूर्य प्रताप सिंह ने 20 लाख का फर्जी चेक (चेक नंबर 39099, दिनांक 22.11.2024) दिया, जो यूनियन बैंक आफ इंडिया, भीमवर शाखा में डिसआॅनर हो गया। चेक पर सूर्य प्रताप ने अपने पिता के फर्जी हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद अभियुक्तों ने दीपक सिंह को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर थाना बिलरियागंज में मामला दर्ज किया गया और विवेचना उप-निरीक्षक लवकुश कुमार को सौंपी गई। 28 जुलाई दिन सोमवार को उप-निरीक्षक लवकुश कुमार और कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार सिंह की टीम ने अभियुक्त सूर्य प्रताप सिंह उर्फ आर्यन सिंह को भीमबर पुलिया के पास सुबह 10:45 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।