आजमगढ़ गंभीरपुर दयालपुर युवक की चाकू मारकर हत्या, गांव में मचा कोहराम
नागपुर (महाराष्ट्र) में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद बना मौत का कारण, 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज, जांच जारी
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी 25 वर्षीय देवेंद्र चौहान की नागपुर (महाराष्ट्र) में 2 अक्टूबर 2025 को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान मामूली विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा, तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। मां बिंदु चौहान और परिजन बेसुध हो गए, जबकि गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे देवेंद्र का शव एंबुलेंस से गांव पहुंचा। परिवार में दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर पर रहे देवेंद्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।