महाराजगंज महिलाओं ने भाजपा नेता के हाथ-पैर बांधे, फिर कीचड़ और गंदे पानी से नहलाया
महिलाओं ने गाए गीत, कुर्सी पर बैठे मुस्कुराते रहे नेताजी
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में एक अनोखी परंपरा के तहत भाजपा नेता और नौतनवा के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान को महिलाओं ने कीचड़ और गंदे पानी से नहलाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गुड्डू खान चुपचाप कुर्सी पर बैठे रिवाज का हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं।
यह परंपरा महाराजगंज में वर्षों पुरानी है, जिसमें मान्यता है कि जब बारिश नहीं होती, तो किसी सम्मानित व्यक्ति या मुखिया को कीचड़ और पानी से नहलाने से इंद्रदेव प्रसन्न होकर बारिश करते हैं। इस रिवाज के तहत नौतनवा की महिलाओं ने कजरी गीत गाते हुए गुड्डू खान के घर पहुंचकर उनके हाथ-पैर बांधे और फिर कीचड़-पानी डालकर उन्हें नहलाया। इस दौरान गुड्डू खान ने कोई विरोध नहीं किया और मुस्कुराते हुए परंपरा का हिस्सा बने।
पिछले कई दिनों से महाराजगंज में बारिश न होने के कारण भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। जहां देश के कई हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचाई है, वहीं महाराजगंज में सूखे जैसे हालात हैं। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि यह परंपरा पुराने समय से चली आ रही है, जिसमें गांव या नगर के किसी सम्मानित व्यक्ति को इस तरह नहलाने से बारिश होती है। इसी विश्वास के साथ नौतनवा की महिलाओं ने यह रिवाज निभाया।
इस घटना ने न केवल स्थानीय परंपरा को जीवित रखा, बल्कि सामाजिक एकता और विश्वास को भी दर्शाया। गुड्डू खान ने इस रिवाज में सहर्ष भाग लिया, जिसे स्थानीय लोगों ने सराहा। यह परंपरा नौतनवा के सांस्कृतिक और सामाजिक ताने-बाने का एक अनूठा उदाहरण है।