आजमगढ़ जहानागंज नशे में धुत व्यक्ति ने मां और बच्चों को मारी गोली, फिर खुद को भी उतारा मौत के घाट
पारिवारिक विवाद में दिल दहलाने वाली घटना, मौके पर एसएसपी सहित पुलिस फोर्स पहुंची
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। वाराणसी में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले नीरज पांडेय (35) ने पारिवारिक विवाद के बाद शराब के नशे में अपनी मां चंद्रलता देवी (55), बेटे सार्थक (4) और बेटी समृद्धि पांडेय (7) को गोली मार दी। इसके बाद नीरज ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना में नीरज पांडेय और उनकी मां चंद्रलता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम सार्थक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल बेटी समृद्धि का इलाज आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, नीरज ने घटना से पहले अपने बच्चों को आइसक्रीम खिलाई और फिर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को कब्जे में लिया गया है।
No comments:
Post a Comment