Tuesday, 28 October 2025

आजमगढ़ फूलपुर माहुल तुम धर्म पूछ के मारे, हम घर में घुस के मारेंगे डाला छठ पर हिन्दू संगठनों ने लगाए पोस्टर लव जिहाद और सनातन संस्कृति पर जोर, बेटियों को सचेत करने का प्रयास


 आजमगढ़ फूलपुर माहुल तुम धर्म पूछ के मारे, हम घर में घुस के मारेंगे



डाला छठ पर हिन्दू संगठनों ने लगाए पोस्टर


लव जिहाद और सनातन संस्कृति पर जोर, बेटियों को सचेत करने का प्रयास



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के माहुल कस्बे में डाला छठ पर्व के अवसर पर सिद्ध पीठ काली चौरा मंदिर परिसर सहित दो स्थानों पर हिन्दू संगठनों द्वारा जागरूकता पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से हिन्दू बेटियों को लव जिहाद, सनातन संस्कृति और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टरों में कड़े संदेशों के साथ हिन्दू लड़कियों को सनातन संस्कृति से जोड़े रखने और लव जिहाद के खतरों से आगाह करने पर बल दिया गया है।


पोस्टरों में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत लिखा गया है, "तुम धर्म पूछ के मारे थे, हम घर में घुस के मारेंगे। जाति नहीं धर्म पूछा, फिर मार दी गोली।" यह संदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या के संदर्भ में है। वहीं, 'देश की बेटी अपनी बेटी' पोस्टर में बेटियों पर बुरी नजर रखने वालों को चेतावनी दी गई है, जिसमें लिखा है, "रास्ते में खड़ी हर लड़की को घूरने वालों, भगवान तुम्हें चांद जैसी बेटी दे।" इसके अलावा, 'निर्णय तुम्हारा' पोस्टर में हिन्दू लड़कियों को सचेत करते हुए लिखा गया है, "सुन लो हिंदू लड़कियों, अब्दुल की दीवानी बनोगी तो फ्रीज और सूटकेस में ही निवास पाओगी, यदि सनातन शेरनी बनोगी तो झांसी की रानी और मां पद्मावती सी पूजी जाओगी।


भाजपा नेता और समाजसेवी सुजीत कुमार जायसवाल (आशु) ने बताया कि ये पोस्टर हिन्दू बेटियों को जागरूक करने और सनातन संस्कृति के प्रति सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान सामाजिक जागरूकता का हिस्सा है।


 इस संबंध में अहरौला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि हिन्दू धर्म के त्योहारों के दौरान ये पोस्टर जागरूकता के लिए लगाए गए हैं और इसमें कोई आपत्तिजनक बात नहीं है।

आजमगढ़ अतरौलिया हेड कांस्टेबल की हुई मौत, पुलिस महकमे में शोक डायल 112 पर तैनात वीरेंद्र प्रताप की छठ पूजा ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत


 आजमगढ़ अतरौलिया हेड कांस्टेबल की हुई मौत, पुलिस महकमे में शोक



डायल 112 पर तैनात वीरेंद्र प्रताप की छठ पूजा ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में छठ पूजा के दौरान ड्यूटी पर तैनात डायल 112 के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव (48 वर्ष) की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। उनकी असामयिक मृत्यु से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। वीरेंद्र, चंदौली जिले के देबुआपुर, थाना धानापुर के निवासी थे और वर्तमान में थाना अतरौलिया में डायल 112 पर तैनात थे।


 जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र की ड्यूटी छठ पर्व के अवसर पर थाना अतरौलिया क्षेत्र के कड़सरा में शाम 3 बजे से लगी थी। ड्यूटी समाप्त कर वे अपने हमराही सिपाही के साथ थाने लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। हमराही सिपाही ने तुरंत उन्हें संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वीरेंद्र 1997 बैच के सिपाही थे। उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को थाने पर रखा गया है और परिजनों के आने के बाद उसे सुपुर्द किया जाएगा।