Tuesday, 28 October 2025

आजमगढ़ अतरौलिया हेड कांस्टेबल की हुई मौत, पुलिस महकमे में शोक डायल 112 पर तैनात वीरेंद्र प्रताप की छठ पूजा ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत


 आजमगढ़ अतरौलिया हेड कांस्टेबल की हुई मौत, पुलिस महकमे में शोक



डायल 112 पर तैनात वीरेंद्र प्रताप की छठ पूजा ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में छठ पूजा के दौरान ड्यूटी पर तैनात डायल 112 के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव (48 वर्ष) की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। उनकी असामयिक मृत्यु से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। वीरेंद्र, चंदौली जिले के देबुआपुर, थाना धानापुर के निवासी थे और वर्तमान में थाना अतरौलिया में डायल 112 पर तैनात थे।


 जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र की ड्यूटी छठ पर्व के अवसर पर थाना अतरौलिया क्षेत्र के कड़सरा में शाम 3 बजे से लगी थी। ड्यूटी समाप्त कर वे अपने हमराही सिपाही के साथ थाने लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। हमराही सिपाही ने तुरंत उन्हें संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वीरेंद्र 1997 बैच के सिपाही थे। उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को थाने पर रखा गया है और परिजनों के आने के बाद उसे सुपुर्द किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment