आजमगढ़ सिधारी, यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलाने के नाम पर 14.5 लाख की ठगी
फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर फरार हुए आरोपी
महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का मामला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी बच्चेलाल यादव को उनके बेटे अंशु यादव के लिए महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 14.5 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपी महेश राजभर (गांव बयासी, थाना सिधारी आजमगढ़ ) और अर्जुन राजभर (सोफिपुर, थाना मुहम्मदाबाद गोहना , मऊ ) ने विश्वास में आकर पीड़ित से आरटीजीएस के माध्यम से 13 लाख रुपये और नकद 1.5 लाख रुपये लिए। 28 जुलाई 2025 को फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर धोखा दिया, जिसे विश्वविद्यालय ने नकली करार दिया। पीड़ित की शिकायत पर सिधारी थाने में कोई कार्रवाई न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया गया। 24 अक्टूबर 2025 को शिकायत प्रकोष्ठ ने निर्देश दिए और 26 अक्टूबर 2025 को एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक ने अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए। पीड़ित ने आरोपियों पर धमकी देने और गाली-गलौज का भी आरोप लगाया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है, जबकि पीड़ित ने पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही।

No comments:
Post a Comment