Monday, 27 October 2025

आजमगढ़ जीयनपुर 1.20 लाख लूट की घटना का पर्दाफाश, एक अभियुक्त गिरफ्तार 3 पुलिस टीमों की संयुक्त कार्रवाई से मिली सफलता अवैध तमंचा, कारतूस, लूट के रुपये और मोटर साइकिल बरामद


 आजमगढ़ जीयनपुर 1.20 लाख लूट की घटना का पर्दाफाश, एक अभियुक्त गिरफ्तार


3 पुलिस टीमों की संयुक्त कार्रवाई से मिली सफलता


अवैध तमंचा, कारतूस, लूट के रुपये और मोटर साइकिल बरामद


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के थाना जीयनपुर पुलिस ने 17 अक्टूबर 2025 को अमुवारी गांव में हुई 1,20,000 रुपये की लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, कारतूस, लूट के 29,500 रुपये नकद और एक बिना नंबर की काली स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है।


जीयनपुर पुलिस ने तकनीकी और मानवीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर अभियुक्त विशाल यादव, पुत्र राधेश्याम यादव, निवासी शेखमौली करतारपुर, थाना जीयनपुर, को 26 अक्टूबर 2025 को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में विशाल ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने दो साथियों, इन्द्रेश (निवासी भुवना बुजुर्ग, थाना जीयनपुर) और सत्यम उर्फ सत्या (निवासी पराशखाड़, थाना मोहम्मदाबाद, मऊ) के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।


विशाल की निशानदेही पर पुलिस ने शेखमौली करतारपुर में पीपल वाले बाबा स्थान के पीछे एक कोठरी से एक .315 बोर तमंचा, चार जिंदा कारतूस (विभिन्न बोर के), 29,500 रुपये नकद और एक काली स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की।

No comments:

Post a Comment