आजमगढ़ मुबारकपुर चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, 2 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
मुबारकपुर पुलिस की सक्रियता से चोरों पर शिकंजा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना पुलिस ने चोरी की दो बड़ी घटनाओं का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए टैबलेट, जेवरात, नकदी और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय के नेतृत्व में गजहड़ा मोड़ पर की गई।
पहली घटना 6 सितंबर को कुकुड़ीपुर गांव में हुई, जहां सहर्ष राय ने सूचना दी कि अज्ञात चोरों ने उनके स्कूल के कार्यालय का ताला तोड़कर 5 टैबलेट और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए। इस मामले में थाना मुबारकपुर में मुकदमा अपराध संख्या 399/2025 धारा 305,331(4) BNS दर्ज किया गया, जिसकी जांच उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव कर रहे हैं।
दूसरी घटना 12 जुलाई 2025 को बोहना सेमा गांव में हुई, जहां गुड्डू राम के घर से चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और 2000 रुपये नकद चुराए। इस मामले में थाना जहानागंज में मुकदमा संख्या 230/2025 दर्ज हुआ, जिसकी जांच उपनिरीक्षक विनय कुमार कर रहे हैं। 6 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर मुबारकपुर पुलिस ने गजहड़ा मोड़ पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों, पंकज गुप्ता (35 वर्ष) और अभय गौड़ उर्फ बहादुर गौड़ (21 वर्ष), दोनों निवासी फरीदपुर, थाना मोहम्मदाबाद, जनपद मऊ, को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो .315 बोर तमंचे, दो कारतूस, पांच टैबलेट, एक बैग, लोहे की रॉड, हथौड़ा, वायर कटर, तीन चार्जर, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, दो जोड़ी मीना, एक जोड़ी किलिफ, एक जोड़ी पायल और 2000 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और गलती की माफी मांगी। दोनों के खिलाफ मुबारकपुर थाना में मुकदमा अपराध संख्या 436/2025 और 437/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, कांस्टेबल अंजनी कुमार, सुनील सोनकर, सर्वेश चौरसिया, नीरज कुमार, सतेंद्र कुमार और हेड कांस्टेबल उमेश यादव शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।