Sunday, 20 July 2025

आजमगढ़ मुबारकपुर दर्दनाक हादसे में भाई की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल बहनोई की मौत की सूचना पर बहन को उसकी ससुराल ले जा रहा था भाई


 आजमगढ़ मुबारकपुर दर्दनाक हादसे में भाई की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल




बहनोई की मौत की सूचना पर बहन को उसकी ससुराल ले जा रहा था भाई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर फखरूद्दीनपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिससे भाई अनिल कुमार (42) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहन शीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।


मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के गुल्लूगढ़ गांव निवासी अनिल कुमार अपनी बहन शीला देवी को उनके ससुराल बम्हौर, थाना मुबारकपुर लेकर जा रहे थे। शीला के पति की तबीयत लंबे समय से खराब थी और उनका वाराणसी में इलाज चल रहा था। शनिवार को पति के निधन की सूचना मिलने पर शीला अपने भाई अनिल के साथ ससुराल के लिए रवाना हुई थीं। रात करीब आठ बजे फखरूद्दीनपुर गांव के पास यह हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की, लेकिन अनिल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायल शीला को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अनिल पैथोलॉजी में कार्यरत थे। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बुलंदशहर प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका का हैरतअंगेज वीडियो वायरल बीएसए ने लिया संज्ञान किया सस्पेंड, बीईओ को दिए जांच के निर्देश


 बुलंदशहर प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका का हैरतअंगेज वीडियो वायरल



बीएसए ने लिया संज्ञान किया सस्पेंड, बीईओ को दिए जांच के निर्देश



उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा ब्लॉक के मुंडाखेड़ा स्थित परिषदीय प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षिका की मनमानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षिका क्लासरूम में बच्चों के सामने तेल लगाकर सिर की चंपी करती और कंघी से बाल संवारती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके मोबाइल पर गाना बज रहा है, जबकि दूसरा शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहा है।


 आरोप है कि सहायक अध्यापिका बच्चों और अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार करती हैं। एक अन्य वीडियो में वह अभिभावकों से विवाद करती, छड़ी से धमकाती और भद्दी गालियां देती दिख रही हैं। अभिभावकों ने शिकायत की कि शिक्षिका का व्यवहार लगातार अभद्र रहता है और वह छड़ी से मारपीट भी करती हैं।



वायरल वीडियो के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले की जांच के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को निर्देश दिए। जांच में शिक्षिका के खिलाफ अभिभावकों की शिकायतें सही पाई गईं, जिसमें मारपीट का आरोप भी शामिल है। बीएसए ने तत्काल प्रभाव से शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया और आगे की जांच के आदेश दिए हैं। नोट:- न्यूज़9यू0पी0 ने वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है।