आजमगढ़ मुबारकपुर दर्दनाक हादसे में भाई की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल
बहनोई की मौत की सूचना पर बहन को उसकी ससुराल ले जा रहा था भाई
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर फखरूद्दीनपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिससे भाई अनिल कुमार (42) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहन शीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के गुल्लूगढ़ गांव निवासी अनिल कुमार अपनी बहन शीला देवी को उनके ससुराल बम्हौर, थाना मुबारकपुर लेकर जा रहे थे। शीला के पति की तबीयत लंबे समय से खराब थी और उनका वाराणसी में इलाज चल रहा था। शनिवार को पति के निधन की सूचना मिलने पर शीला अपने भाई अनिल के साथ ससुराल के लिए रवाना हुई थीं। रात करीब आठ बजे फखरूद्दीनपुर गांव के पास यह हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की, लेकिन अनिल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायल शीला को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अनिल पैथोलॉजी में कार्यरत थे। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment