आजमगढ़ शहर कोतवाली युवती की सूझबूझ से टली बड़ी घटना, भागे संदिग्ध
डिलीवरी बॉय के बहाने घर पहुंचे थे 4 लोग, युवती ने पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल कर मांगी मदद
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के कुर्मीटोला मोहल्ला में एक युवती की सतर्कता और सूझबूझ से संभावित बड़ी घटना टल गई। जागृति पांडेय ने संदिग्ध डिलीवरी बॉय और तीन अन्य व्यक्तियों की गतिविधियों पर शक होने पर तुरंत पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल कर मदद मांगी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी संदिग्ध मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुर्मीटोला निवासी सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि उनकी बेटी जागृति ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था। डिलीवरी बॉय ने खाना पहुंचाया और चला गया, लेकिन 20-25 मिनट बाद वह फिर लौटा और गेट खुलवाने की कोशिश की। उसने पूजा सिंह के नाम से ऑर्डर होने का दावा किया, जिसे जागृति ने नकार दिया। इसके बाद डिलीवरी बॉय मोबाइल पर बात करता रहा और कुछ ही देर में तीन अन्य लोग घर पहुंचे। एक व्यक्ति ने खुद को जितेंद्र पाठक बताकर सच्चिदानंद से बात करने के लिए फोन मांगा। जागृति ने अपने पिता से संपर्क किया, जिन्होंने उक्त व्यक्ति को पहचानने से इन्कार किया। जागृति ने स्थिति को भांपते हुए गेट नहीं खोला और कमरे में बंद होकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध वहां से भाग गए।
शहर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। संदिग्धों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और संदिग्धों की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
No comments:
Post a Comment