आजमगढ़ इनामिया व शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुलिस के जवान सम्मानित
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगस्टर सहित कई कुख्यात अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र
अपराध नियंत्रण में सराहनीय भूमिका निभा रही है पुलिस टीम, डॉ. अनिल कुमार, एसएसपी
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में जघन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर साहस, कर्तव्यनिष्ठा और निष्ठापूर्वक किए गए कार्यों के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। थाना जीयनपुर क्षेत्र में ₹25,000 के इनामिया अपराधी रईस पुत्र रियाजुद्दीन निवासी खालिसपुर, जो गैंगस्टर, गौकशी, ठगी, हत्या सहित 22 गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है, की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले कांस्टेबल अवधेश कुमार एवं कांस्टेबल अक्षय कुमार को सम्मानित किया गया। एसएसपी ने दोनों आरक्षियों के अदम्य साहस की सराहना की।
इसी क्रम में थाना मुबारकपुर क्षेत्र के शातिर चोर, नकबजन व ठग बृजेश कुमार उर्फ मलिक की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उप निरीक्षक प्रमोद कुमार एवं कांस्टेबल सर्वेश चौरसिया को भी सम्मानित किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में कुल 9 गंभीर अभियोग पंजीकृत हैं।
थाना जहानागंज क्षेत्र के गैंगस्टर व लूट, डकैती, हत्या के प्रयास एवं अवैध असलहा जैसे अपराधों में संलिप्त अपराधी आकाश शर्मा उर्फ आर्यन की गिरफ्तारी करने वाले कांस्टेबल शिवम चौधरी को भी उनके साहसिक कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त थाना जहानागंज क्षेत्र में एम्बुलेंस के माध्यम से नंबर प्लेट बदलकर अवैध शराब तस्करी करने वाले शातिर अपराधी वरुण कुमार साहनी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उप निरीक्षक अजय निषाद एवं आरक्षी कौशल शर्मा को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस बल इसी प्रकार निष्ठा, साहस और पूर्ण मनोयोग से कार्य करता रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


