Sunday, 5 October 2025
उत्तर प्रदेश में निरीक्षक से प्रोन्नत 82 डिप्टी एसपी को मिली तैनाती, देखें पूरी सूची
आजमगढ़ कप्तानगंज फर्जी दस्तावेजों से जमीन बैनामा करने की साजिश नाकाम, पुलिस ने एक और अभियुक्त को दबोचा पूर्व में 4 अभियुक्त हो चुके हैं गिरफ्तार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
आजमगढ़ कप्तानगंज फर्जी दस्तावेजों से जमीन बैनामा करने की साजिश नाकाम, पुलिस ने एक और अभियुक्त को दबोचा
पूर्व में 4 अभियुक्त हो चुके हैं गिरफ्तार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खातों का उपयोग कर जमीन बैनामा करने की कोशिश में शामिल एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 05 अक्टूबर 2025 को पासीपुर पुलिया के पास सुबह करीब 10:40 बजे की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अभिषेक यादव उर्फ पप्पू यादव, पुत्र स्व. रामनयन, निवासी ग्राम मुखलिसपुर, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।
इस मामले की शुरुआत 26 सितंबर को हुई, जब कप्तानगंज पुलिस ने तहसील बूढ़नपुर परिसर में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। ये अभियुक्त वादी अखिलेश राजभर के चाचा और रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी पहचान पत्र और बैंक खातों का उपयोग कर जमीन का बैनामा करने का प्रयास कर रहे थे। इस घटना के आधार पर थाना कप्तानगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान अभिषेक यादव का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की योजना बनाई।
05 अक्टूबर 2025 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभिषेक यादव उर्फ पप्पू यादव को पासीपुर पुलिया के पास से धर दबोचा। अभियुक्त पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी से जमीन हड़पने की साजिश रची थी। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय सिंह, आरक्षी अप्पू प्रसाद और आरक्षी बृजेश गोंड शामिल थे।
फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर में भीषण धमाका, उड़े छात्रों के चीथड़े... बटरोने पड़े अंग 50 मीटर तक बिखरा मलबा और वाहन, सामने आई विस्फोट की ये वजह
फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर में भीषण धमाका, उड़े छात्रों के चीथड़े... बटरोने पड़े अंग
50 मीटर तक बिखरा मलबा और वाहन, सामने आई विस्फोट की ये वजह
उत्तर प्रदेश, फर्रुखाबाद शहर के सेंट्रल जेल चौराहे के पास सन लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी पॉइंट कोचिंग के गेट पर शनिवार दोपहर करीब 3 बजे हुए भीषण विस्फोट में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य छात्र-छात्राएं घायल हो गए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर धुएं का गुबार छा गया और इमारत का मलबा करीब 50 मीटर दूर तक बिखर गया। कुछ ईंटें तो करीब 200 मीटर दूर जा गिरीं।
हादसे में मृत छात्रों की पहचान आकाश कश्यप (22) और आकाश सक्सेना (24) के रूप में हुई। आकाश कश्यप का शव करीब 50 मीटर दूर एक गड्ढे में क्षत-विक्षत हालत में मिला, जबकि आकाश सक्सेना का शव कोचिंग सेंटर के बाहर खून से लथपथ पड़ा था। घायलों को तत्काल लोहिया और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिसमें एक गंभीर घायल को कानपुर रेफर किया गया।
दमकल प्रभारी आशीष वर्मा ने बताया कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बने सीवर टैंक से मीथेन गैस के रिसाव और सबमर्सिबल स्विच बोर्ड में स्पार्किंग से आग लगने के कारण विस्फोट की आशंका है। हालांकि, घटनास्थल से बारूद की दुर्गंध ने अवैध पटाखा भंडारण की संभावना को भी बल दिया है। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मीथेन गैस रिसाव को विस्फोट का कारण माना जा रहा है। फॉरेंसिक विशेषज्ञ और लखनऊ से पहुंची एटीएस टीम मामले की गहन जांच कर रही है। दो मंजिला कोचिंग सेंटर में हादसे के वक्त 50 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ रहे थे। विस्फोट के बाद आईटीआई और सेंट्रल जेल चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कोचिंग के अवैध संचालन की भी जांच की जा रही है।
-
आजमगढ़ दीदारगंज अवैध अस्पताल, मेडिकल स्टोर और बीस्सी के जरिए लोगों को बनाता था शिकार अवैध वित्तीय धंधों में फंसाकर दी थी आत्महत्या की धमकी म...
-
आजमगढ़ दीदारगंज नहाने गए 2 बच्चों की बाहा में डूबने से हुई मौत उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव के दो बच्चे सोमव...
-
आजमगढ़ दीदारगंज मोटर साईकिल सवार ने बुजुर्ग को मारी जोरदार टक्कर हालत गंभीर उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव क...
-
आजमगढ़ दीदारगंज पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। 24 घंटे के अन्दर चोरों ने दूसरी चोरी कि घटना को दिया अंजाम चोरो का हौसला बुलन्द, दीदारगंज प...
-
आजमगढ़ फूलपुर पति-पत्नी का विवाद सुलझाने पहुंचे सिपाही ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो वायरल; कार्रवाई के आदेश आजमगढ़ में पुलिस कर्मियों के मनबढ़ई...
-
आजमगढ़ दीदारगंज पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी 2 साल पूर्व हुई थी शादी, वायरिंग का काम करता था मृतक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के...
-
आजमगढ़ सपा विधायक रमाकांत यादव सहित 4 को 3 माह की सजा पवई चौराहा अवरुद्ध करने का मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पवई चौराहे पर सड़क अव...
-
आजमगढ़ दीदारगंज अरनौला गांव में तेंदुआ जैसे दिखने वाले जानवर ने 7 वर्षीय बच्ची पर किया हमला, दहशत में ग्रामीण... उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनप...
-
आजमगढ़ फूलपुर बेटे की लाश देख बोली मां, पुलिस की लापरवाही से हुई हत्या बुझा घर का इकलौता चिराग, गांव में नहीं जले चूल्हे मां के आरोपों पर मौ...
-
आजमगढ़ जहानागंज भाजपा नेता पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और मांगने पर धमकी देने का आरोप उत्तर प...