Wednesday, 30 July 2025

आजमगढ़ बरदह पति की डांट पत्नी को लगी नागवार, चूमा मौत का फंदा दूसरे के खेत में धान रोपने से नाराज था पति, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप


 आजमगढ़ बरदह पति की डांट पत्नी को लगी नागवार, चूमा मौत का फंदा



दूसरे के खेत में धान रोपने से नाराज था पति, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के सीसरेड़ी गांव में एक महिला ने बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



जानकारी के अनुसार, सीसरेड़ी गांव निवासी कुमकुम मंगलवार को धान रोपने किसी के खेत में चली गई थी। उसी को लेकर उसके पति ने उसे मारा पीटा था। इससे नाराज होकर कुमकुम ने बुधवार की दोपहर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुमकुम (30) पत्नी पंकज के दो बच्चे ऋषभ (7) और रौनक (5) है। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज कुलदीप मौर्य, बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह और सीओ भूपेश पांडेय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मौके पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई।


बताते चलें कि कुमकुम जब फंदा लगाया तब घर पर कोई नहीं था। बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल गए थे और उसका पति कोटे की दुकान पर राशन लेने गया था। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था केवल चिपका हुआ था। मौके पर उसके मामा-मामी पहुंचे और बताया मामला संदिग्ध लग रहा है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पारिवारिक कलह से महिला ने फंदा लगाया है, जैसा कि लोगों से पूछताछ में पता चला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आज़मगढ़ सरायमीर धूम-धाम से मनाया गया ज़ून चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव नूरुलऐन फ़िरोज़ी का जन्मदिन।


 आज़मगढ़ सरायमीर धूम-धाम से मनाया गया ज़ून चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव नूरुलऐन फ़िरोज़ी का जन्मदिन।



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के सरायमीर में राष्ट्रीय कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राज बहादुर, केंद्रीय संयुक्त प्रभारी मोहम्मद तारिक़ बदर,राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष हीरालाल यादव,राष्ट्रीय कार्यकारिणी काउंसलर अभय चंद्र गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष अधिवक्ता शाह आज़म, प्रदेश संरक्षक मोहम्मद यासिर,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद यासिर, मण्डल सचिव ज़रार अहमद,मण्डल प्रवक्ता मोहम्मद कासिम, मण्डल उपाध्यक्ष मोहम्मद ग़ालिब, जिला मीडिया प्रभारी अरबाज़ अहमद और भारी संख्या में सदस्यों तथा महिला कार्यकारणी पदाधिकारियों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया।


राष्ट्रीय सचिव नूरुलऐन फ़िरोज़ी ने संबोधन में कहा कि जन्मदिन की खुशी तो तब होगी जब हमारा संगठन देश भर में आशिक्षतों के बीच ज्ञान और जागरूकता की ज्योति जलाए, महिलाएं शशक्त हों गरीबों को अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा मिले जिससे एक शशक्त समाज का निर्माण हो, नूरुलऐन फ़िरोज़ी ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

आजमगढ़ गंभीरपुर शीशम के पेड़ पर लटकता मिला मैकेनिक का शव, इलाके में सनसनी 2 दिन से लापता थे राजेंद्र, बेटे ने बताया दुखद विवरण


 आजमगढ़ गंभीरपुर शीशम के पेड़ पर लटकता मिला मैकेनिक का शव, इलाके में सनसनी



2 दिन से लापता थे राजेंद्र, बेटे ने बताया दुखद विवरण


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंघड़ा गांव के सिवान में बुधवार सुबह एक शीशम के पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान धरनीपुर बिसया गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा (50 वर्ष), पुत्र सत्यनारायण के रूप में हुई। राजेंद्र गंभीरपुर बाजार में मैकेनिक की दुकान चलाते थे।


 स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, और पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है।



मृतक के पुत्र सूरज विश्वकर्मा ने बताया कि उनके पिता सोमवार शाम से लापता थे। परिजनों ने उनकी तलाश में काफी प्रयास किए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि उनके पिता का शव सिंघड़ा गांव के वीरेंद्र यादव के खेत में शीशम के पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी फैला दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तह तक जाने के लिए जांच तेज कर दी है।

आजमगढ़ मेंहनगर बिना मान्यता के चल रहे 4 निजी विद्यालय होंगे बंद अवैध कक्षाएं बंद करने का निर्देश, विधिक कार्रवाई की संस्तुति


 आजमगढ़ मेंहनगर बिना मान्यता के चल रहे 4 निजी विद्यालय होंगे बंद



अवैध कक्षाएं बंद करने का निर्देश, विधिक कार्रवाई की संस्तुति



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रविकेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान कई निजी विद्यालयों में गंभीर अनियमितताएं पाईं। टेनी मोंटेसरी पब्लिक स्कूल (मेंहनगर), एमकेडी पब्लिक स्कूल (मुस्तफाबाद), और लक्ष्मी मॉडर्न पब्लिक स्कूल (जियासड़) बिना मान्यता और भवन मानकों की अनदेखी करते हुए संचालित हो रहे थे। वहीं, शिवम नेशनल स्कूल (देवरिया) में मान्यता से अधिक कक्षा एक से 12 तक की कक्षाएं अवैध रूप से चल रही थीं, जबकि इसे केवल अपर प्राइमरी और सेकेंडरी स्तर तक की मान्यता प्राप्त है। 



बीईओ रविकेश कुमार ने बताया कि इन स्कूलों को पहले भी नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अनुपालन नहीं हुआ। अब अंतिम चेतावनी देते हुए अवैध कक्षाएं तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर विधिक कार्रवाई की संस्तुति की है। बीईओ ने साफ कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ बरदह नाबालिग लड़की पर अत्याचार की दिल दहलाने वाली घटना शिक्षक और महिला कांस्टेबल ने पिटाई के बाद चिमटे से दागा, महिला कांस्टेबल लाइन हाजिर शिक्षक की गलत नीयत ने तोड़ी मासूम की हिम्मत, पुलिस सिस्टम पर भी सवाल


 आजमगढ़ बरदह नाबालिग लड़की पर अत्याचार की दिल दहलाने वाली घटना


शिक्षक और महिला कांस्टेबल ने पिटाई के बाद चिमटे से दागा, महिला कांस्टेबल लाइन हाजिर


शिक्षक की गलत नीयत ने तोड़ी मासूम की हिम्मत, पुलिस सिस्टम पर भी सवाल



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय अनाथ किशोरी के साथ हुए अमानवीय अत्याचार ने समाज को स्तब्ध कर दिया है। यह घटना न केवल एक मासूम पर हुए जुल्म की कहानी बयान करती है, बल्कि उस व्यवस्था की विफलता को भी उजागर करती है जो पीड़ितों की बजाय आरोपियों को संरक्षण देती है।


पीड़िता, जो अपने दो भाइयों के साथ गरीबी में जीवन बिता रही थी, कस्बे के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सदाशिव तिवारी के घर बर्तन धोने का काम करती थी। सदाशिव के एक मकान में महिला कांस्टेबल रीना द्विवेदी अपने पति के साथ किराए पर रहती थी। किशोरी ने आरोप लगाया कि शिक्षक की उस पर गलत नीयत थी। विरोध करने पर उसने काम छोड़ दिया, जिसके बाद शिक्षक ने बदला लेने की साजिश रची।


शनिवार को शिक्षक ने किशोरी को चोरी के झूठे आरोप में अपने घर बुलाया और बंधक बना लिया। किशोरी का भाई उसे बचाने पहुंचा, लेकिन दो सिपाहियों ने उसे थाने ले जाकर हिरासत में रखा। इसके बाद शिक्षक सदाशिव, कांस्टेबल रीना और उनके पति ने मिलकर किशोरी को रातभर बेरहमी से पीटा और गर्म चिमटे से कई बार दागा। उसकी चीखें अनसुनी रह गईं।


रविवार को रीना किशोरी को थाने ले गई, जहां जबरन समझौता करवाकर उसे छोड़ दिया गया। लेकिन किशोरी ने हिम्मत नहीं हारी और सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। एसपी के निर्देश पर बरदह पुलिस ने सदाशिव तिवारी, रीना द्विवेदी और उनके पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।


सीओ लालगंज भूपेश पांडेय ने बताया कि महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना समाज और प्रशासन के लिए एक गंभीर सवाल उठाती है कि आखिर कब तक मासूमों पर अत्याचार होता रहेगा और कब तक सिस्टम पीड़ितों की आवाज को दबाने की कोशिश करेगा?