आजमगढ़ मेंहनगर बिना मान्यता के चल रहे 4 निजी विद्यालय होंगे बंद
अवैध कक्षाएं बंद करने का निर्देश, विधिक कार्रवाई की संस्तुति
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रविकेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान कई निजी विद्यालयों में गंभीर अनियमितताएं पाईं। टेनी मोंटेसरी पब्लिक स्कूल (मेंहनगर), एमकेडी पब्लिक स्कूल (मुस्तफाबाद), और लक्ष्मी मॉडर्न पब्लिक स्कूल (जियासड़) बिना मान्यता और भवन मानकों की अनदेखी करते हुए संचालित हो रहे थे। वहीं, शिवम नेशनल स्कूल (देवरिया) में मान्यता से अधिक कक्षा एक से 12 तक की कक्षाएं अवैध रूप से चल रही थीं, जबकि इसे केवल अपर प्राइमरी और सेकेंडरी स्तर तक की मान्यता प्राप्त है।
बीईओ रविकेश कुमार ने बताया कि इन स्कूलों को पहले भी नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अनुपालन नहीं हुआ। अब अंतिम चेतावनी देते हुए अवैध कक्षाएं तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर विधिक कार्रवाई की संस्तुति की है। बीईओ ने साफ कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment