आजमगढ़ शहर कोतवाली, फिर एक बैंक में हुआ गड़बड़ घोटाला, खाते से गायब हुए पैसे
खाताधारक ने बैंक कर्मचारी पर लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने अपने बैंक खाते से बिना किसी एटीएम कार्ड, चेकबुक या ओटीपी के 1.27 लाख रुपये निकाले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता वंदना श्रीवास्तव ने केनरा बैंक की शाखा पर संदेह जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है और बैंक से विस्तृत जांच की मांग की गई है।
वंदना श्रीवास्तव, पत्नी अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, निवासी अराजीबाग, थाना कोतवाली, आजमगढ़ ने बताया कि उन्होंने 29 फरवरी 2016 को केनरा बैंक में बचत खाता संख्या 2659101028185 खोला था। इस खाते में श्री राम फाइनेंस कंपनी का कमीशन, स्वयं की जमा राशि और पति द्वारा भेजी गई धनराशियां जमा होती थीं। उन्होंने कभी एटीएम कार्ड, चेकबुक या यूपीआई आईडी नहीं बनवाई थी और पैसे निकालने के लिए हमेशा बैंक में जाकर निकासी पर्ची भरती थीं।
घटना का खुलासा 11 अगस्त 2025 को हुआ, जब खाते में श्री राम फाइनेंस का कमीशन जमा होने का मैसेज आया और बैलेंस चेक करने पर लगभग 1.27 लाख रुपये कम पाए गए। हैरान वंदना ने तुरंत साइबर थाना रानी की सराय में रिपोर्ट दर्ज कराई और बैंक में ऑनलाइन शिकायत की। पासबुक प्रिंट कराने पर पता चला कि 5 अगस्त को 1 रुपये, 8 अगस्त को 49,999 रुपये, फिर 30,000 रुपये और 20,000 रुपये, तथा 9 अगस्त को 27,000 रुपये की निकासी हुई है। कुल मिलाकर 1,27,000 रुपये गायब हैं।
पीड़िता का कहना है कि उनके मोबाइल पर निकासी का कोई मैसेज या ओटीपी नहीं आया। उन्होंने बैंक कर्मचारियों पर संदेह जताया है, क्योंकि बिना इन सुविधाओं के पैसे निकालना असंभव लगता है। उन्होंने थानाध्यक्ष कोतवाली को दिए प्रार्थना-पत्र में खाते की विस्तृत जांच, संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और राशि वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
