मुरादाबाद नाबालिग छात्रा का अपहरण कर किया गैंगरेप
धर्मांतरण का प्रयास, पुलिस ने 2 आरोपियों को लिया हिरासत में
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के अपहरण, दुष्कर्म और जबरन धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को दो मुख्य आरोपियों, शाकिर और मोहम्मद समीर, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है, और मामले में कठोर कार्रवाई की जा रही है।
सीओ बिलारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 5 जुलाई को पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, 4 जुलाई 2025 को छात्रा संभल के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों की तहरीर पर बहजोई निवासी शाकिर, बरौली रुस्तमपुर निवासी मोहम्मद समीर और पीपली गांव निवासी जैकी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और किशोरी को बरामद कर लिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे दिल्ली ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला। जांच में पीड़िता ने तीसरे आरोपी जैकी के खिलाफ स्पष्ट बयान नहीं दिया, जिसके चलते उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम समेत कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ अमरनाथ वर्मा और एसआई जितेंद्र कुमार की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।